For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जवां और चमकदार स्किन के लिए इस्तेमाल करें नेरोली ऑयल, जानें इसके फायदें

|

त्वचा की देखभाल के लिए इन दिनों महिलाएं ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। ऑयल मसाज लेने से चेहरे पर चमक और ग्लो देखने को मिलता है। त्वचा की देखभाल के लिए आप नेरोली ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। नेरोली का इस्तेमाल करने से स्किन की एलर्जी खत्म हो जाती है।

Neroli Oil

नेरोली ऑयल ऑरेंज ट्री के फूलों से बनता है। इस तेल की खुशबू बहुत मीठी होती है। इस तेल का इस्तेमाल स्ट्रेच मार्क्स और स्पिलट एन्ड्स को ठीक करता है। चलिए जानते हैं नेरोली तेल के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका।

एक्ने से पाएं निजात

एक्ने से पाएं निजात

एक्ने किसी भी महिला की खूबसूरती को खराब कर देता है। अगर आप भी अपने चेहरे पर एक्ने से परेशान है तो आप नेरोली ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्ने से छुटकारा पाने के लिए आप नेरोली ऑयल की कुछ बूंदे अपने हाथों में ले और जहां एक्ने है वहां रात को फेल पर लगाकर स्किन क्लीन करें। ऐसा करने से आपके चेहरे के एक्ने कम हो जाएंगे।

वेलेंटाइन डे पर निखरी त्वचा के लिए करें ट्रिपल क्लींजिंग, जानें फायदेंवेलेंटाइन डे पर निखरी त्वचा के लिए करें ट्रिपल क्लींजिंग, जानें फायदें

झुर्रियों में कमी

झुर्रियों में कमी

नेरोली ऑयल का इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं। उम्र बढ़ने के साथ साथ चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां नजर आने लगती हैं। कई बार स्किन पर ज्यादा स्क्रब करने से भी फाइन लाइन्स आ जाती हैं। नेरोली ऑयल का इस्तेमा करने से स्किन पर नई कोशिकाएं बनती हैं जो कि एंटी एजिंग का काम करती हैं। इस तेल का इस्तेमाल करने से आंखों के आस- पास झुर्रियां कम हो जाती हैं।

जानें, क्या है मिस्लर वॉटर, इसके फायदें और इस्तेमाल का सही तरीका- स्किन केयर का सबसे शानदार नुस्खाजानें, क्या है मिस्लर वॉटर, इसके फायदें और इस्तेमाल का सही तरीका- स्किन केयर का सबसे शानदार नुस्खा

इन्फेक्शन से बचाव

इन्फेक्शन से बचाव

नेरोली ऑयल का इस्तेमाल करने से जख्म और ड्राई स्किन ठीक हो जाती है। इस तेल का इस्तेमाल करने से स्किन को डैमेज होने से बचाया जा सकता है। नेरोली ऑयल में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो कि स्किन इन्फेक्शन को कम करता है। नेरोली ऑयल में नेचुरल हाईड्रेटिंग गुण पाएं जाते हैं जो कि स्किन को मॉइश्चराइजर करने में मदद करता है।

उर्मिला मातोंडकर की जवां और ग्लोइंग स्किन का राज, इस्तेमाल करती हैं ये फेस पैकउर्मिला मातोंडकर की जवां और ग्लोइंग स्किन का राज, इस्तेमाल करती हैं ये फेस पैक

स्ट्रेच मार्क्स करें कम

स्ट्रेच मार्क्स करें कम

स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के लिए नेरोली ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। सोने से पहले स्ट्रेच मार्क्स पर नेरोली ऑयल का इस्तेमाल करें इससे आपके स्ट्रेच मार्क्स कम हो जाएंगे। इससे आपकी स्किन मुलामय भी हो जाएगी।

वैलेंटाइन डे पर ग्लोइंग स्किन के लिए शहनाज हुसैन के इन टिप्स को करें फॉलोवैलेंटाइन डे पर ग्लोइंग स्किन के लिए शहनाज हुसैन के इन टिप्स को करें फॉलो

English summary

How Do You Use Neroli Oil For Glowing Skin

Here We Are Talking About Skin care, How Do You Use Neroli Oil For Glowing Skin . Read On.
Desktop Bottom Promotion