For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीसीओएस के कारण होते है चेहरे पर एक्ने, जानें कारण और बचाव के तरीके

|

पीसीओएस यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम में महिलाओं को पीरियड में परेशानी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीसीओएस स्किन और बालों पर भी काफी असर डालता है।

SKin Care Tips

पीसीओएस में हार्मोनल इंबैलेंस हो जाते है जिसकी वजह से शरीर में कई तरह के बदलाव आते है, जैसे स्किन का ड्राई होना, खुजली, जलन सूजन और हेयर फॉल हो जाता है। चलिए जानते हैं पीसीओएस का हमारी स्किन पर क्या असर पड़ता है।

क्या है पीसीओएस

क्या है पीसीओएस

पीसीओएस एक हेल्थ प्रॉब्लम है जो कि हर दस में एक महिला होती है। इस बीमारी में शरीर के हार्मोन बैलेंस बिगड़ जाते है जिसकी वजह से पीरियल इरेगुलर हो जाती है। वहीं इस बीमारी में मेल हार्मोस काफी बढ़ जाते है। इसके कारण महिलाओं में इनफर्टिलिटी भी हो सकती है।

टाइट और बेदाग स्किन के लिए डाइट में शामिल करें एक कटोरी अंगूरटाइट और बेदाग स्किन के लिए डाइट में शामिल करें एक कटोरी अंगूर

पीसीओएस का स्किन पर असर

पीसीओएस का स्किन पर असर

पीसीओएस में स्किन ड्राई होना आम बात है। ऐसे में त्वचा की देखभाल के लिए एक अच्छा मॉइश्चराइजर होना बहुत जरुरी है। मॉइश्चराइजर लगाने से पहले क्लींजर से अपने चेहरे को साफ करे लें इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ताकि स्किन क ड्राईनेस कम हो जाए। नहाने के बाद स्किन पर बॉडी लोशन जरुर लगाएं। जिससे आपकी स्किन नॉरमल और मुलायम हो जाएगी। त्वचा की देखभाल के लिए आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चमकदार और जवां स्किन के लिए जरुरी है फेशियल ऑयल, जानें इसे लगाने का तरीकाचमकदार और जवां स्किन के लिए जरुरी है फेशियल ऑयल, जानें इसे लगाने का तरीका

एक्ने पर ध्यान दें

एक्ने पर ध्यान दें

पीसीओएस में चेहरे पर एक्ने हो जाते हैं। एक्ने से निजात पाने के लिए त्वचा को एक्सफोलिएट करें, इसके अलावा स्किन पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे के मुंहासे कम हो जाएंगे। पीसीओएस का कोई इलाज नहीं है। अच्छी लाइफस्टाइल और हेल्दी डाइट से इसे ठीक किया जा सकता है। स्ट्रेस को मैनेज करने और हरी सब्जियों के सेवन से हर्मोन बैलेंस रहते हैं।

ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं बर्फ, आइसिंग के लिए इन चीजों का करें इस्तेमालग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं बर्फ, आइसिंग के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

पीसीओएस में इन बातों का रखें ध्यान

पीसीओएस में इन बातों का रखें ध्यान

पीसीओएस में वजन करने की कोशिश करनी चाहिए। वजन कम से होने से शरीर में एंड्रोजन घटता है। पीसीओएस के दौरान रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट, शुगर, ऑयली फूल को नहीं खाना चाहिए। रोज एक्सरसाइज करना चाहिए। अपनी डाइट में हरी सब्जियां को शामिल करें।

गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं DIY चंदन और गुलाब उबटनगर्मियों में ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं DIY चंदन और गुलाब उबटन

English summary

How To Deal With Pimple, Acne Or Irritated Skin Caused Due To Pcos Or Pcod

SKin Care Tips: Know How To Deal With Pimple, Acne Or Irritated Skin Caused Due To Pcos Or Pcod. Read On.
Story first published: Friday, March 19, 2021, 21:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion