For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फाइन लाइन्स कम करने के लिए करें चेहरे की मालिश, जानें फेस मसाज करने का तरीका

|

बॉडी को रिलैक्स करने के लिए अक्सर हाथ पैरों की मालिश करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं चेहरे की मालिश करने से चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता हैं। चेहरे पर चार चांद लगाने के लिए आप मालिश कर सकते हैं। चेहरे पर मालिश करने से त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती हैं। अगर आप भी डल और बेजान स्किन से परेशान है तो आप चेहरे की मालिश कर चेहरे का खोया निखार वापस पा सकते हैं। चलिए जानते हैं चेहरे पर मसाज करने का सही तरीका और मालिश करने के फायदें।

चेहरे पर मसाज करने का तरीका

चेहरे पर मसाज करने का तरीका

चेहरे पर मालिश करने से पहले चेहरे को फेसवॉश से अच्छे से साफ कर लें। चेहरा साफ करने के बाद आप चेहरे पर स्टीम लें। स्टीम लेने से रोमछिद्र खुल जाते हैं। इसके बाद स्किन टाइप के अनुसार सीरम लें इसे चेहरे पर लगाएं। अब आपका चेहरा मसाज करने के लिए तैयार है। चेहरे की मालिश करने के लिए हाथ पर सीरम या फिर तेल लें। हाथों पर तेल या सीरम को फैला कर दोनों हाथों को अच्छे से रगड़ें। इसके बाद उंगलियों से अपनी आईब्रो के बीच सिर के ऊपर के हिस्से में दोनों हाथों से मालिश करें। सिर और आईब्रो की मालिश करने के बाद हथेली पर फिर से तेल या सीरम लें। हाथों को रब करने के बाद उंगलियों से गालों के बीच मालिश करें। मसाज के दौरान उंगलियां आंखों तक पहुंचनी चाहिए। इसके बाद जॉलाइन, चिन और गले की मालिश करें।

ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए तरबूज ही नहीं तरबूज के बीच का ऑयल भी है फायदेमंद, जानें फायदेग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए तरबूज ही नहीं तरबूज के बीच का ऑयल भी है फायदेमंद, जानें फायदे

चेहरे की मालिश के फायदे

चेहरे की मालिश के फायदे

चेहरे की मसाज करने से चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण, झुर्रियों, फाइन लाइन्स और पफीनेस को कम किया जा सकता है। चेहरे की मालिश करने से चेहरे तनाव भी कम होता है जिससे स्किन फ्रेश और जवां लगती हैं। मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे चेहरे पर निखार आता है। नेचुरल चमक और हेल्दी स्किन के लिए मालिश काफी फायदेमंद है।

स्ट्रेट से मुक्ति- चेहरे की मालिश करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इंसान का स्ट्रेट कम हो जाता हैं। आजकल की बिजीलाइफस्टाइल में इंसान स्ट्रेस में रहता है। मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे स्किन फ्रेश लगती है वहीं स्ट्रेट भी कम होता है। हफ्ते में दो बार चेहरे की मालिश करनी चाहिए।

चमकदार स्किन- महिलाएं अक्सर चमकदार स्किन के लिए पार्लर जाकर फेशियल करवाती है, फेशियल करवाने से चेहरे पर चमक कुछ ही दिनों तक रहती हैं। वहीं चेहरे की मालिश करने से चेहरे पर नेचुरल चमक आती है जो कि आसानी से नहीं जाती हैं। चमकदार स्किन के लिए घर भी आप चेहरे की मसाज कर सकते हैं।

फाइन लाइन्स- चेहरे की मसाज करने से त्वचा की झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम हो जाती हैं। चेहरे पर मालिश करने से बढ़ती उम्र के लक्षण कम हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चेहरे पर मसाज करने से मांसपेशियों का तनान कम होता है जिससे चेहरे की फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम हो जाती हैं।

गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए कॉफी आइस क्यूब का करें इस्तेमालगर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए कॉफी आइस क्यूब का करें इस्तेमाल

चेहरे की मालिश करने के लिए बेस्ट ऑयल

चेहरे की मालिश करने के लिए बेस्ट ऑयल

बादाम का तेल- चेहरे की मालिश करने के लिए बादाम का तेल काफी अच्छा माना जाता हैं। बादाम का तेल बहुत ही हल्का होता है। बादाम ऑयल स्किन को डीप क्लीनिंग करता है। बादाम का तेल स्किन को नमी देता है। बादाम का तेल स्किन के नई सेल्स बनाने में मदद करता है जिससे त्वचा यंग और फ्रेश लगती हैं। बादाम तेल में पाया जाने वाला विटामिन ए, बी और ई त्वचा को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में मददगार है। बादाम का तेल लगाने से आंखों के डार्क सर्कल भी हल्के हो जाते हैं।

ऑलिव ऑयल- ऑलिव ऑयल में विटामिन और फैटी एसिड्स पाया जाता है। ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन वाले भी कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग के गुण पाए जाते है जो कि चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता हैं। ऑलिव ऑयल में पाया जाने वाला विटामिन ई और ए त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता हैं।

नारियल का तेल- चेहरे का पफीनेस दूर करने नारियल का तेल एकदम बेस्ट हैं। नारियल का तेल त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।

गुलाब का तेल- गुलाब के तेल में विटामिन ए और सी पाया जाता है जो कि एंटी एजिंग की तरह काम करता हैं। गुलाब के तेल का इस्तेमाल कर चेहरे के झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम किया जा सकता हैं।

बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं मिल्क पाउडर फेस पैकबेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं मिल्क पाउडर फेस पैक

English summary

How To Do Face Massage For Glowing Skin In Hindi

Here We Are Talking About Skin Care, Know How To Do Face Massage For Glowing Skin In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion