For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे की सूजन को न करें नजरअंदाज, फेस टोनर का इस्तेमाल कर इसे करें कम

By Shilpa Bhardwaj
|

इन दिनों महिलाओं के बीच फेस टोनर का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। महिलाएं चेहरे की गंदगी, ऑयल निकालने के लिए टोनर का इस्तेमाल करती हैं। बता दें कि फेस टोनर के इस्तेमाल से चेहरे की सूजन को भी कम किया जा सकता हैं। फेस टोनर चेहरे की सेल्स की मरम्मत करता है जिससे चेहरे की सूजन कम होती है।

Face Swelling

फेस टोनर स्किन हाइड्रेट करने के साथ साथ मॉइश्चराइज करता है। जिससे स्किन खिली खिली नजर आती है। चेहरे की सूजन कम करने के लिए स्किनकेयर रूटीन में फेस टोनर का इस्तेमाल करें। चलिए जानते है चेहरे की सूजन को अलविदा करने के लिए स्किन टोनर का कैसे करें इस्तेमाल।

 फेस सूजन कम करने के लिए टोनर को रखें फ्रिज में

फेस सूजन कम करने के लिए टोनर को रखें फ्रिज में

चेहरे की सूजन कम करने के लिए के टोनर को फ्रीज में रख दें। 10 से 15 मिनट तक फ्रिज में टोनर रखें। चेहरे पर टोनर लगाने से पहले आप आपने चेहरे को फेसवॉश से धो लें। चेहरा धोने के बाद चेहरे पर ठंडा टोनर लगाएं। कॉटन की मदद से चेहरे पर टोनर लगाओं।य़ इससे चेहरे की सूजन में राहत मिलेगी।

हर उम्र की स्किन के लिए फायदेमंद है फेस सीरम, जानें यूज करने का तरीकाहर उम्र की स्किन के लिए फायदेमंद है फेस सीरम, जानें यूज करने का तरीका

आइस क्यूब

आइस क्यूब

चेहरे की सूजन कम करने के लिए टोनर को आइस क्यूब ट्रे में डाल कर बर्फ की तरह जमा कर चेहरे पर लगा लें। जमे हुए टोनर को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की जलन और सूजन कम हो जाएगी। चेहरे की देखभाल के लिए स्किन टोनर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।

सेंसिटिव स्किन पर खुजली और इरिटेशन को कम करने के लिए करें ये उपायसेंसिटिव स्किन पर खुजली और इरिटेशन को कम करने के लिए करें ये उपाय

घर पर बनाएं टोनर

घर पर बनाएं टोनर

मार्केट में पाए जाने वाले टोनर में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अपनी स्किन पर किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप घर पर टोनर बना सकते हैं। आप अनार से घर पर टोनर बना सकते है। अनार में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो डेट स्किन को हटाने में मदद करता है। अनार टोनर का इस्तेमाल स्किन को मुलायम बनाने के लिए किया जाता है।

ग्लोइंग स्किन और बेदाग त्वचा के लिए कैमोमाइल ऑयल है फायदेमंदग्लोइंग स्किन और बेदाग त्वचा के लिए कैमोमाइल ऑयल है फायदेमंद

टोनर बनाने की विधि

टोनर बनाने की विधि

टोनर बनाने के लिए एक अनार, एक कप पानी, एक ग्रीन टी बैग, एक चम्मच गुलाब जल। एक बर्तन में पानी डाल कर पानी गर्म करें। जब पानी उबल जाए तो उसमें ग्रीन टी बैग डाल दें, दो मिनट के लिए पानी को ठंडा होने दें। पानी से ग्रीन टी बैग निकाल दें। पानी ठंड़ा होने के बाद उसमें गुलाब जल मिला दें। इसके बाद अनार का जूस निकाल कर उसे उबले पानी मिलांए, इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद आप फेस टोनर तैयार है। इसे एक बोतल में रखें।

44 साल की अमीषा पटेल की ग्लोइंग और जवां स्किन का राज है वर्कआउट44 साल की अमीषा पटेल की ग्लोइंग और जवां स्किन का राज है वर्कआउट

टोनर का ऐसे करें इस्तेमाल

टोनर का ऐसे करें इस्तेमाल

घर पर बनाएं टोनर का इस्तेमाल करने के लिए टोनर को रूई पर डालकर, चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसके बाद चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ देर बाद नॉरमल पानी से चेहरा और गर्दन धो लें।

बालों में लाल कलर के लिए केमिकल नहीं, गुड़हल के फूल का करें यूजबालों में लाल कलर के लिए केमिकल नहीं, गुड़हल के फूल का करें यूज

English summary

How To Get Rid Of Face Swelling By Toner

Here We Are Talking About Face Swelling, Know How To Get Rid Of Face Swelling By Toner. Read On.
Desktop Bottom Promotion