For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वैक्सिंग - शेविंग के बाद त्वचा पर निकल आते है लाल दाने, रेजर बंप से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

|

महिलाएं मुलायम त्वचा के लिए वैक्सिंग, प्लकिंग और रेजर का इस्तेमाल करती हैं। कई बार वैक्स और शेव करने के बाद लाल दाने हो जाते हैं। ये दाने स्किन के अंदर हेयर उगने की वजह से होते है, जिसे इनग्रो हेयर भी कहते है। वैक्स और शेव करने के बाद बाल मुड़कर अंदर की तरफ बढ़ने लगते है, जिसमें बम्प्स और दाने निकल आते है। इन दानों में पस भी भर सकता है। इन रेजर बंप को नजरअंदाज करना त्वचा के लिए काफी नुकसानकारी हो सकता है। चलिए जानते हैं रेज बंप से छुटकारा पाने के उपाय।

रेजर बंप क्या है

रेजर बंप क्या है

कई बार वैक्सिंग और शेविंग के बाद लाल दाने हो जाते है, जिसे रेजर बंप कहा जाता है। वैक्स और शेविंग के बाद बाल स्किन के अंदर बढ़ जाते है नए सेल्स की वजह से बाल बाहर नहीं निकल पाते जिससे त्वचा पर लाल दाने बन जाते है।

World Milk Day: स्किन केयर रूटीन में शामिल करें दूध, मुलायम और चमकदार त्वचा के लिए कच्चा दूध है बेस्टWorld Milk Day: स्किन केयर रूटीन में शामिल करें दूध, मुलायम और चमकदार त्वचा के लिए कच्चा दूध है बेस्ट

रेजर बंप ठीक करने के उपाय

रेजर बंप ठीक करने के उपाय

वैक्स या फिर शेव के बाद अक्सर हाथ पैरो पर लाल दाने हो जाते है। अगर आपकी स्किन पर वैक्स के बाद लाल दाने हुए है तो आप हाथ को को धो लें, और दानों पर क्रीम या लोशन लगाएं। जब हाथ या पैर पर दाने हो तो उस समय शेविंग ना करें। रेजर बंप होने पर साफ और सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे डेड स्किन हट जाते है और पोर्स खुल जाते है। इसके बाद दानों वाली जगह पर क्रीम लगाएं।

जेनिफर विंगेट की ग्‍लोइंग स्किन का सीक्रेट है ये प्रोडक्ट्स, जानें खूबसूरती का राजजेनिफर विंगेट की ग्‍लोइंग स्किन का सीक्रेट है ये प्रोडक्ट्स, जानें खूबसूरती का राज

स्क्रब

स्क्रब

वैक्स के करवान के बाद हाथ पैर पर निकले दाने से निजात पाने के लिए आप स्क्रब कर सकती हैं। स्क्रब करने से डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते है। हाथ पैरो की स्क्रब करने के लिए आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्क्रब करने के लिए आप नमक, कॉफी और चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बर्थडे स्पेशल: ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए सुरभि ज्योति इस्तेमाल करती हैं घरेलू फेस पैक, जानें ब्यूटी सीक्रेटबर्थडे स्पेशल: ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए सुरभि ज्योति इस्तेमाल करती हैं घरेलू फेस पैक, जानें ब्यूटी सीक्रेट

ग्लाइकोलिक एसिड

ग्लाइकोलिक एसिड

ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा की डेड सेल्स को बाहर निकालने में काम आता है। रेजर बंप की वजह से पोर्स बंद हो जाते है और बाल स्किन के अंदर फंस जाते है। रेजर बंप को हटाने के लिए आप ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एसिड की मदद से डैड सेल्स बाहर आ जाते है।

बर्थडे स्पेशल: ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए सुरभि ज्योति इस्तेमाल करती हैं घरेलू फेस पैक, जानें ब्यूटी सीक्रेटबर्थडे स्पेशल: ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए सुरभि ज्योति इस्तेमाल करती हैं घरेलू फेस पैक, जानें ब्यूटी सीक्रेट

आइस पैक

आइस पैक

शेविंग और वैक्सिंग के बाद ठंडे पानी या फिर आइस पैक का इस्तेमाल करें। आइस पैक लगाने से रेजर बंप नहीं होते है। वैक्स और रेजर के बाद स्किन पर जलन को कम करने के लिए भी आइस पैक बहुत ही फायदेमंद होता है। अगर वैक्स या फिर रेजर के बाद स्किन पर दाने निकल आते है तो आप ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गर्मियों में चेहरे के छोटे दाने और डेड स्किन के लिए इस्तेमाल करें एप्पल साइडर विनेगरगर्मियों में चेहरे के छोटे दाने और डेड स्किन के लिए इस्तेमाल करें एप्पल साइडर विनेगर

रेजर बंप से बचने के लिए असरदार टिप्स

रेजर बंप से बचने के लिए असरदार टिप्स

रेजर बंप से बचने के लिए महीने में दो बार से ज्यादा वैक्स या फिर शेव ना करें। बार बार रेजर से वैक्स ना करें टाइट टू टाइम अपना रेजर चेंज करें। शेव करते समय रेजर का इस्तेमाल उस ओर करें जहां बाल उग रहे हो, इससे हेयर बंप होना का चांस कम रहता है।

इंस्टेंट ग्लो के लिए स्किन टाइप के अनुसार चुनें फेस शीट मास्क, जानें इससे जुड़ी सारी जरूरी बातेंइंस्टेंट ग्लो के लिए स्किन टाइप के अनुसार चुनें फेस शीट मास्क, जानें इससे जुड़ी सारी जरूरी बातें

English summary

How To Get Rid Of Razor Bumps On Skin After Shaving Or Waxing In Hindi

How To Get Rid Of Razor Bumps On Skin After Shaving Or Waxing In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion