For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फटे दूध के पानी से बनाएं DIY फेस सीरम, स्किन रहेगी ब्राइट मिलेगा दोगुना निखार

|

गर्मियों के मौसम में कई बार दूध फट जाता है। फटे दूध से महिलाएं पनीर बनाकर दूध का इस्तेमाल कर लेती है। वहीं फटे दूध के पानी को महिलाएं फेंक देती है। लेकिन इस पानी में लैक्टिक एसिड और कई पोषक तत्व होते हैं। जो कि स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ऐसे में आप फटे दूध के पानी का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए कर सकती हैं। क्या आप जानती हैं फटे दूध के पानी से सीरम बनाया जा सकता है। सीरम त्वचा की गहराई से सफाई करता है। इस होममेड सीरम का इस्तेमाल कर स्किन को सॉफ्ट, जवां और ग्लोइंग बनाया जा सकता है। ड्राई स्किन के लिए दूध का फटा पानी काफी अच्छा होता है। चलिए जानते हैं फटे हुए दूध से सीरम बनाने और लगाने का तरीका।

सीरम बनाने का तरीका

सीरम बनाने का तरीका

एक कप कच्चा दूध

नींबू

एक चम्मच ग्लिसरीन

हल्दी

विधि

पैन में दूध गर्म करें, इसके बाद इस दूध में नींबू का रस मिलाएं। दूध के फटने पर इसे छान कर एक बॉटल में भर लें। इस पानी में ग्लिसरीन और हल्दी मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को फ्रीज में रखें। अगर आपके पास फटा हुआ दूध है तो आप केवल दूध में ग्लिसरीन और हल्दी मिलाएं। इस सीरम का इस्तेमाल 2 से 3 दिन के लिए कर सकते हैं।

झुर्रियों और मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें लौंग का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीकाझुर्रियों और मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें लौंग का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

फटे दूध वाला सीरम इस्तेमाल करने का तरीका

फटे दूध वाला सीरम इस्तेमाल करने का तरीका

रात को सोने से पहले आप इस फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश से साफ कर लें। इसके बाद कॉटन की मदद से चेहरे पर सीरम लगाएं। आप सीरम को हाथ पर लेकर चेहरे की मसाज भी कर सकते हैं। 2 से 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। रात भर चेहरे पर सीरम लगा रहने दें। अगले दिन सुबह चेहरा धो लें।

गर्मियों में काजल अग्रवाल त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं सलाद का सेवन, जानें इसके फायदेगर्मियों में काजल अग्रवाल त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं सलाद का सेवन, जानें इसके फायदे

होममेड सीरम लगाने के फायदे

होममेड सीरम लगाने के फायदे

इस सीरम को लगाने से चेहरे के डेड सेल्स रिपेयर होते है। फटे दूध वाला सीरम इस्तेमाल करने से चेहरे की ड्राईनेस दूर होती है, साथ ही चेहरे की नमी बनी रहती है। इस होममेड सीरम का इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आता है। अगर आपके चेहरे के दाग धब्बे को निशान नहीं हट रहे है तो आप इस सीरम का इस्तेमाल कर सकते है। चेहरे पर सीरम लगाने से दाग धब्बे और काले घेरे साफ हो जाएंगे।

गर्मियों में काजल अग्रवाल त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं सलाद का सेवन, जानें इसके फायदेगर्मियों में काजल अग्रवाल त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं सलाद का सेवन, जानें इसके फायदे

English summary

How To Make DIY Face Serum With Soured Milk For Glowing And Lighten Skin In Hindi

Home Made Skin Care Tips: Know How To Make DIY Face Serum With Soured Milk At Home For Glowing And Lighten Skin In Hindi
Story first published: Thursday, June 24, 2021, 12:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion