For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं हर्बल तुलसी टोनर, जानें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

|

तुलसी में एंटीसेप्टिक पाया जाता है जो कि सेहत के साथ साथ त्वचा के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है। तुलसी का इस्तेमाल कर स्किन संबंधी परेशानियों को दूर किया जा सकता हैं। तुलसी का इस्तेमाल कर स्किन को हील और हाइड्रेट किया जा सकता है। तुलसी का टोनर स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। टोनर का इस्तेमाल करने स्किन फ्रेश लगती हैं। त्वचा की देखभाल के लिए सबसे पहले टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा की देखभाल के लिए आप केमिकल वाले टोनर की बजाए हर्बल टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हर्बल टोनर का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग धब्बे और पिंपल कम हो जाते हैं। हर्बल टोनर को आप घर पर भी आसानी से मना सकते हैं। चलिए जानते हैं तुलसी से टोनर बनाने का तरीका और इसके फायदे।

तुलसी टोनर बनाने का तरीका

तुलसी टोनर बनाने का तरीका

तुलसी का टोनर त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी है। तुलसी का टोनर बनाने के लिए आपको तुलसी की पत्तियां, ग्लिसरीन, गुलाब जल, पानी की जरुरत होगी।

विधि

स्टेप 1- टोनर बनाने के लिए सबसे पहले तुलसी पत्तियां लें उसे अच्छे से धो लें।

स्टेप 2- एक पेन में पानी डालकर उसे गर्म करें, इस पानी में तुलसी की पत्तियों को डाल दें।

स्टेप 3- पानी से तुलसी के पत्ते की महक आने लगें तो और पानी जब आधा जाए तो गैस बंद कर दें।

स्टेप 4- इसके बाद पानी को ठंडा होने दें, इसके बाद पानी को छानकर अलग कर लें।

स्टेप 5- इस पानी में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाएं।

स्टेप 6- टोनर को स्पे बोतल में रखें।

ग्लोइंग और टाइट स्किन के लिए इंग्लिश के इन दो लेटर की करें प्रैक्टिस, इस तरह करें एक्सरसाइजग्लोइंग और टाइट स्किन के लिए इंग्लिश के इन दो लेटर की करें प्रैक्टिस, इस तरह करें एक्सरसाइज

तुलसी टोनर का इस्तेमाल करने का तरीका

तुलसी टोनर का इस्तेमाल करने का तरीका

तुलसी टोनर का इस्तेमाल आप सुबह और रात को सोते समय कर सकते हैं। टोनर को चेहरे पर लगाने से पहले फेसवॉश से चेहरा वॉश कर लें। इसके बाद चेहरे पर टोनर लगाएं। टोनर लगाने के बाद इसे अच्छे से सूखने दें। टोनर के सूखने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।

प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ने से निजात पाने के लिए करीना कपूर चेहरे पर लगाती थीं टूथपेस्टप्रेग्नेंसी के दौरान एक्ने से निजात पाने के लिए करीना कपूर चेहरे पर लगाती थीं टूथपेस्ट

हर्बल तुलसी टोनर के फायदे

हर्बल तुलसी टोनर के फायदे

होममेड हर्बल तुलसी मार्केट में मिलने वाले केमिकल वाले टोनर से काफी बेहतर होते हैं। मार्केट में मिलने वाले टोनर में केमिकल होता है, जो कि स्किन के लिए काफी नुकसान दायक होता है। होममेड हर्बल टोनर में केमिकल नहीं होता है इसलिए वह नुकसानदायक नहीं होता है। घर में बने टोनर में प्रिजर्वेटिव नहीं होते है जिससे त्वचा पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है। घर पर बने टोनर से चेहरे पर खुजली की समस्या नहीं होती हैं।

निया शर्मा ग्लोइंग स्किन के लिए किम कर्दाशियन को करती हैं फॉलो, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेटनिया शर्मा ग्लोइंग स्किन के लिए किम कर्दाशियन को करती हैं फॉलो, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट

English summary

How To Make Tusli Toner For Glowing Skin At Home In Hindi

How To Make Tusli Toner For Glowing Skin At Home In Hindi Also Know The Benefits And How To Use It. Read On.
Story first published: Friday, September 24, 2021, 11:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion