For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए फेशियल ऑयल का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीका

|

ग्लोइंग और निखरी त्वचा के लिए महिलाएं फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। मार्केट पर हर स्किन टाइप का फेशियल ऑयल मिलता है। स्किन केयर के लिए फेशियल ऑयल यूज करना चाहिए, जिससे स्किन सॉफ्ट और मुलायम रहें। फेशियल ऑयल का इस्तेमाल चेहरे के ग्लो के लिए किया जाता है।

Facial Oil
को फेशियल ऑयल यूज करने का सही तरीका नहीं पता होता है जिससे स्किन पर ग्लो की जगह एक्ने हो जाते हैं। ऐसे में फेशियल ऑयल का इस्तेमाल बहुत ही ध्यान से करना चाहिए। आज हम आपको फेशियल ऑयल लगाने सही तरीका बताएंगे।

फेशियल ऑयल लगाने का तरीका

फेशियल ऑयल लगाने का तरीका

स्टेप 1- रात के समय फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे स्किन को बहुत ही फायदा मिलता है फेशियल ऑयल लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। वरना चेहरे की धूल मिट्टी और गंदगी के साथ तेल मिलकर आपके पोर्स को क्लोग कर देगा जिससे एक्ने होह सकते हैं। फेशियल ऑयल लगाने से पहले सबसे पहले अपना चेहरा फेस वॉश से साफ करें।

स्टेप 2- फेशियल ऑयल इस्तेमाल स्किन केयर रुटीन में सबसे आखिरी में करना चाहिए। चेहरा क्लीन करने के बाद स्कन पर टोनर या फिर मॉइश्चराइजर लगाएं।

स्टेप 3- मॉइश्चराइजर लगाने के बाद फेशियल ऑयल की कुछ बूंदें अपने हाथों पर लेकर उसे अच्छे रे रगड़े ताकि ऑयल में कुछ गर्माहट आ जाए। इसके बाद इसे थपथपाते हुए चेहरे पर लगाएं। ध्यान रखे किसी भी प्रोडक्ट को स्किन पर रगड़ना नहीं चाहिए, इससे स्किन खिच सकती है और समय से पहले झुर्रियों आ सकती हैं।

इन पेड़ पौधे का इस्तेमाल कर पाएं बेदाग त्वचा, घने बालों के लिए जानें इस्तेमाल करने का तरीकाइन पेड़ पौधे का इस्तेमाल कर पाएं बेदाग त्वचा, घने बालों के लिए जानें इस्तेमाल करने का तरीका

ड्राई स्किन वालों के जोजोबा ऑयल परफेक्ट है

ड्राई स्किन वालों के जोजोबा ऑयल परफेक्ट है

ड्राई स्किन के लिए जोजोबा ऑयल काफी लाभकारी होता है। अगर आप पिंपल और दाग धब्बों से परेशाना है तो जोजोबा ऑयल का यूज करने से दाग धब्बें कम हो जाएंगे। जोजोबा ऑयल में जिंक और कॉपर पाया जाता जो कि स्किन को यंग बनाने में काफी मदद करता हैं।

चमकदार त्वचा के लिए इस्तेमाल करें साबूदाना DIY फेस पैकचमकदार त्वचा के लिए इस्तेमाल करें साबूदाना DIY फेस पैक

ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए टी- ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल

ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए टी- ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल

स्किन पर एक बार पिंपल और दाग धब्बे हो जाए फिर जाने का नाम नहीं लेते हैं। ऑयली फूड और पॉल्यूशन की वजह से स्किन पर दाने और पिंपल हो जाते है। ऐसे में स्किन की केयर करना बहुत जरुरी होता है। आप बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरिअल और एंटी-फंगल प्रोपर्टीज़ होती हैं जिससे स्किन इंफेक्शन नहीं होता है, साथ ही स्किन ग्लोइंग और बेदाग हो जाती है।

नवरात्र के नौ दिनों डाइट में शामिल करें ये चीजें, मिलेगी चमकती और जवां स्किननवरात्र के नौ दिनों डाइट में शामिल करें ये चीजें, मिलेगी चमकती और जवां स्किन

मुलायम स्किन के लिए बादाम का तेल का करें यूज

मुलायम स्किन के लिए बादाम का तेल का करें यूज

बादाम के तेल में विटामिन पाया जाता है। बादाम का तेल स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए बादाम का तेल काफी लाभकारी होता है। बादाम का तेल लगाने से स्किन पर नेचुलर ग्लो आता है। मेकअप करने से पहले आप बादाम के तेल का इस्तेमाल स्किन पर कर सकती हैं।

हेमा मालिनी की जवां और ग्लोइंग स्किन का राज, 72 की उम्र में अपनाती है ये ब्यूटी रूटीनहेमा मालिनी की जवां और ग्लोइंग स्किन का राज, 72 की उम्र में अपनाती है ये ब्यूटी रूटीन

English summary

How To Use Facial Oil For Glowing Skin

Here We Are Talking About Skin Care How To Use Facial Oil On Face For Glowing Skin. Read On.
Story first published: Tuesday, October 20, 2020, 13:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion