For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बारिश के मौसम में बेदाग और क्लीन स्किन के लिए करें ओट्स स्क्रब, जानें ओटमील स्क्रब बनाने का तरीका

|

बरसात के मौसम में स्किन पर नमी की वजह से पिंपल, एक्ने, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हो जाते है। बारिश के मौसम में नमी और चिपचिपापन स्किन को रुखान और काला बना देता है। बारिश के दिनों में स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है। ऐसे त्वचा की देखभाल के लिए इस मौसम में स्क्रब करना चाहिए। बारिश के मौसम में ओटमील या ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ओटमील या ओट्स का स्क्रब करने से स्किन पर जमा गंदगी, एक्सट्रा ऑयल साफ हो जाता है। ओटमीस फेस स्क्रब का इस्तेमाल करने से पिपंल और ब्लैकहेड्स कम हो जाते है। चलिए जानते हैं बरसात के मौसम में ओट्स स्क्रब बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका।

ऑयली स्किन के लिए ओट्स फेस स्क्रब

ऑयली स्किन के लिए ओट्स फेस स्क्रब

बारिश के दिनों में त्वचा अधिक ऑयली हो जाती है। अगर आप अपनी ऑयली स्किन से परेशान है तो बरसात के दिनों में ओट्स फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें। फेस स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच ओट्स पाउडर लें। इस पाउडर में गर्म पानी डालकर पेस्ट बना लें। जब पेस्ट ठंडा हो जाए तो उसे आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं 2 से 4 मिनट स्क्रब करें। स्क्रब करने के बाद इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल कम हो जाएगा साथ ही डेड स्किन सेल्स भी हट जाएगी।

बर्थडे स्पेशल: हुमा कुरैशी की सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन का राज है बेसन फेस मास्क, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेटबर्थडे स्पेशल: हुमा कुरैशी की सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन का राज है बेसन फेस मास्क, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट

ब्लैकहेड्स के लिए ओट्स और गुलाब जल फेस स्क्रब

ब्लैकहेड्स के लिए ओट्स और गुलाब जल फेस स्क्रब

ब्लैकहेड्स किसी भी इंसान की खूबसूरती को कम कर देते है। ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप ओट्स फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस स्क्रब बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच ओट्स पाउडर लें। ओट्स पाउडर में गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर और गर्दन पर लगाकर स्क्रब करें। स्क्रब करने के बाद पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। ओट्स और गुलाब जल का स्क्रब ब्लैकहेड्स को हटाने के साथ साथ रंगत निखारने का काम करते हैं।

ब्लैकहेड्स और व्हाइटडेड्स हटाने के लिए यूज करें नमक और टूथपेस्ट, जल्द नजर आएंगा फर्कब्लैकहेड्स और व्हाइटडेड्स हटाने के लिए यूज करें नमक और टूथपेस्ट, जल्द नजर आएंगा फर्क

सेंसिटिव स्किन के लिए ओट्स और एलोवेरा फेस स्क्रब

सेंसिटिव स्किन के लिए ओट्स और एलोवेरा फेस स्क्रब

बेदाग और जवां स्किन के लिए एक बड़ा चम्मच ओट्स पाउडर लें। इस पाउडर में एलोवेरा जेल मिला लें। आप फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। पेस्ट बनाने के बाद इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करनें। स्क्रब करने के बाद चेहरे पर पेस्ट को लगा रहने दें। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस स्क्रब का इस्तेमाल करने चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाएंगे।

प्याज का रस बालों के लिए नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद, ग्लोइंग स्किन स्किन के लिए इस्तेमाल करें प्याज का रसप्याज का रस बालों के लिए नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद, ग्लोइंग स्किन स्किन के लिए इस्तेमाल करें प्याज का रस

ओट्स फेस स्क्रब के फायदे

ओट्स फेस स्क्रब के फायदे

ओट्स में विटामिन ई, एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है जो कि स्किन की सफाई करता है। ओट्स का इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट और जवां बनी रहती हैं। ओट्स में मॉइश्चराइजर के गुण होते है जो कि त्वचा की नेचुरल नमी बनाए रखता है। ओट्स त्वचा से तेल और बैक्टीरिया को हटाने में काफी मदद करता है जिससे चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाते हैं। ओट्स डेड स्किन सेस को निकालने में भी मदद करता है।

टाइट और ब्राइट स्किन के लिए इस्तेमाल करें DIY पनीर फेस पैकटाइट और ब्राइट स्किन के लिए इस्तेमाल करें DIY पनीर फेस पैक

English summary

How To Use Oats Scrub In Monsoon For Clean And Clear Skin At Home In Hindi

Here We Are Talking About Monsoon Skin Care How To Use Oats Scrub In Monsoon For Clean And Clear Skin At Home In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion