For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करिश्मा कपूर टाइट और चमकदार स्किन के लिए लगाती हैं माचा टी फेस पैक

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपनी ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए जानी जाती हैं। 45 साल की उम्र भी उनकी स्किन दमकत रहती हैं। करिश्मा की स्किन को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। करिश्मा कपूर अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए होममेड फेस पैक और घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं।

Karishma Kapoor

करिश्मा कपूर अपनी चमकदार और ग्लोइंग स्किन के लिए माचा टी पाउडर का फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। चलिए जानते हैं माचा टी फेस पैक के बारे में।

क्या है माचा टी

क्या है माचा टी

माचा टी, नेचुरल टी का ही एक प्रकार है जो कि जापान में काफी पसंद किया जाता है। इस टी में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते है। इस टी का इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। करिश्मा कपूर अपनी स्किन की देखभाल के लिए माचा टी का इस्तेमाल करती हैं। करिश्मा कपूर के साथ साथ उनकी बहन करीना कपूर भी माचा टी फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं।

बर्थडे स्पेशल: श्रुति हासन ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए अपनाती हैं दादी नानी के घरेलू नुस्खेबर्थडे स्पेशल: श्रुति हासन ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए अपनाती हैं दादी नानी के घरेलू नुस्खे

माचा टी फेस पैक बनाने का तरीका

माचा टी फेस पैक बनाने का तरीका

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले माचा पाउडर लें। एक चम्मच माचा टी पाउडर लें। इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। इसके बाद इसमें एक चम्मच बेसन मिलाकर पेस्ट को अच्छे से तैयार कर सकती हैं। पेस्ट बनाने के लिए आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जब पेस्ट अच्छे से तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर 30 मिनट तक लगाएं। इसके बाद साफ पानी से चेहरा साफ कर लें। हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।

कम उम्र में आंखों पर पड़ रही झुर्रियों को हटाने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू टिप्सकम उम्र में आंखों पर पड़ रही झुर्रियों को हटाने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू टिप्स

माचा टी के फायदे

माचा टी के फायदे

माचा टी में विटामिन ए, सी, ई और बी पाया जाता है जो कि चेहरे के मुंहासे को कम करने में मदद करता है। माचा टी स्किन के कोलेजन को बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा माचा टी एजिंग लक्षण को भी कम करता है।

चेहरे के लिए खतरनाक होते हैं ब्लाइंड पिंपल, जानें इनके बारे में पूरी डिटेल-ऐसे करें इनका इलाजचेहरे के लिए खतरनाक होते हैं ब्लाइंड पिंपल, जानें इनके बारे में पूरी डिटेल-ऐसे करें इनका इलाज

मॉइश्चराइजर

मॉइश्चराइजर

स्किन को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए माचा टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दो चम्मच माचा ग्रीन टी लें। इसमें कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

सेहत ही नहीं ग्लोइंग स्किन और घने बालों के लिए असरदार है लेमन टी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीकासेहत ही नहीं ग्लोइंग स्किन और घने बालों के लिए असरदार है लेमन टी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

English summary

Karishma Kapoor Use Matcha Tea Homemade Face Pack For Glowing Skin

Bollywood Actress Karishma Kapoor Use Matcha Tea Homemade Face Pack For Glowing Skin. Know Beauty Benefits Of Matcha Tea
Desktop Bottom Promotion