For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विंटर सीजन में फेस सीरम खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

|

स्किन की देखभाल के लिए इन दिनों फेस सीरम महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है। खासकर विंटर सीजन में महिलाएं त्वचा की देखभाल के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल कर रही हैं। फेस सीरम सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करते है। अगर आप भी फेस सीरम लेने की सोच रही है तो फेस सीरम लेते समय इन बातों का रखें ध्यान। चलिए जानते हैं फेस सीरम लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ऑल इन वन प्रोडक्ट सीरम लें

ऑल इन वन प्रोडक्ट सीरम लें

अगर आपकी नॉरमल और ड्राई स्किन है तो आप ऑल इन वन प्रोडक्ट सीरम लें सकते हैं। ऑल इन वन प्रोडक्ट में ह्यालूरोनिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड, रेटिनॉल और विटामिन सी पाया जाता है। ऑल इन वन सीरम का इस्तेमाल करने से हर तरह की स्किन प्रॉब्लम से बचा सकता है। सीरम में पाया जाने वाला विटामिन स्किन को ग्लो करने में मदद करता है।

ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए इस्तेमाल करें सरसों का फेस पैक, जानें रेसिपीग्लोइंग और जवां स्किन के लिए इस्तेमाल करें सरसों का फेस पैक, जानें रेसिपी

स्किन प्रॉब्लम के अनुसार चुनें फेस सीरम

स्किन प्रॉब्लम के अनुसार चुनें फेस सीरम

सीरम काफी पतले होते है जो कि स्किन पर आसानी से एब्जोर्ब हो जाते है। फेस सीरम स्किन को हाइड्रेट करने का कमा करते है। फेस सीरम अपनी स्किन के प्रॉब्लम के अनुसार लेना चाहिए। अगर आप ड्रर्क स्पॉट्स से परेशान है तो आप विटामिन बी 3 वाला सीरम का इस्तेमाल करें इससे आपके डार्क स्पॉट्स कम हो जाएंगे साथ ही स्किन ग्लो करेगी।

सुबह की पहली किरण स्किन के लिए है फायदेमंद, जानें सुबह की धूप के फायदेसुबह की पहली किरण स्किन के लिए है फायदेमंद, जानें सुबह की धूप के फायदे

सीरम का पैच टेस्ट करें

सीरम का पैच टेस्ट करें

कोई भी स्किन प्रोडक्ट खरीदते समय पैच टेस्ट करना चाहिए, क्योंकि जरुरी नहीं है कि हर प्रोडक्ट आपकी स्किन पर सूट करें। कई बार स्किन पर बहुत अच्छे प्रोडक्ट भी सूट नहीं करते हैं स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदते समय पैच टेस्ट जरुर करें। इसके अलावा कभी भी सीरम के कीमत से प्रोडक्ट का आकलन नहीं करना चाहिए। कई बार लोगों का मानना होता है कि महंगा प्रोडक्ट अच्छा होता है जबकि सस्ता प्रोडक्ट खराब होता है। ऐसा नहीं है कि महंगा प्रोडक्ट हमेशा अच्छा होता है। सीरम को अपने पैच टेस्ट करके लेना चाहिए।

सर्दियों में इन गलतियों की वजह से छिन जाता है चेहरे का निखार, विंटर सीजन में इन बातों का रखें ध्यानसर्दियों में इन गलतियों की वजह से छिन जाता है चेहरे का निखार, विंटर सीजन में इन बातों का रखें ध्यान

सेंसिटिव स्किन एक्सपर्ट से लें सलाह

सेंसिटिव स्किन एक्सपर्ट से लें सलाह

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से राय लें। ताकि आपकी स्किन को किसी भी तरह का नुकसान ना हो।

सर्दियों में स्किन टाइप और टाइम के अनुसार लगाएं कोल्ड क्रीमसर्दियों में स्किन टाइप और टाइम के अनुसार लगाएं कोल्ड क्रीम

सीरम का इस्तेमाल कैसे करें

सीरम का इस्तेमाल कैसे करें

सीरम त्वचा की देखभाल के लिए बेहद अच्छा प्रोडक्ट है। ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए सीरम बहुत ही फायदेमंद रहता है। फेस सीरम को स्किन पर टोनर लगाने के बाद लगाया जाता है। फेस टोनर लगाने के बाद कुछ बूंदें सीरम की लें और उसे हथेलियों पर रगड़ें इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे मॉइश्चराइजर का असर बेहतर नजर आएगा। सनस्क्रीन लगाने से पहले सीरम लगाना होता है। सनस्क्रीन लगाने से पहले सीरम लगाने से स्किन सन डैमेज नहीं होगी।

सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें बाजरे का फेस पैक, चेहरे पर आएगा जादुई निखारसर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें बाजरे का फेस पैक, चेहरे पर आएगा जादुई निखार

FAQ's
  • सीरम लगाने से क्या होता है चेहरे पर?

    फेस सीरम लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। फेस सीरम चेहरे के डार्क सर्कल और फाइन लाइन्स को कम करता है। फेस सीरम लगाने से स्किन का नेचुरल ग्लो बना रहता है।

  • फेस सीरम कब लगाना चाहिए?

    फेस सीरम को आप सुबह शाम कभी भी लगा सकते हैं। लेकिन फेस सीरम को रात में लगाकर सोना चाहिए। रात में लगाकर सोने से स्किन को काफी फायदे होते है। फेस सीरम को हमेशा मॉइश्चराइजर लगाने से पहले लगाना चाहिए।

  • फेस सीरम कैसे यूज़ करे?

    फेस सीरम को लगाने से पहले चेहरा वॉश करें इसके बाद टोनर का लगाएं। फेस टोनर लगाने के बाद चेहरे पर सीरम लगाना चाहिए। ध्यान रखें सीरम को हमेशा मॉइश्चराइजर से पहले लगाना चाहिए। फेस सीरम लगाने के बाद 5 मिनट बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।

English summary

Keep these things in mind while buying face serum in winter in hindi

Winter skin care tips: Keep these things in mind while buying face serum in winter in hindi. Read on.
Story first published: Monday, November 29, 2021, 13:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion