For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाने वाला कीवी आपकी स्किन के लिए है नुकसानदायक, जानें जरूरी बातें

|

कीवी फल सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी काफी लाभकारी होता है। कीवी में विटामिन सी, के ई और पोटैशियम पाया जाता है जो कि स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Kiwi Fruit Benefits And Side Effects

कीवी में एंटी ऑक्सीडेंट्स और फाइबर पाया जाता है जो कि सेहद के साथ साथ चमकदार स्किन के लिए काफी असरदार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कीवी फल के फायदे के साथ साथ नुकसान भी होता है। चलिए जानते हैं कीवी फल के फायदे और नुकसान।

स्किन के लिए कीवी के फायदे

स्किन के लिए कीवी के फायदे

कीवी सेहत के साथ साथ स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। कीवी में विटामिन सी पाया जाता है, विटामिन सी में एंटी इंप्लेमेटरी पाया जाता है जो कि चेहरे के कील मुंहासों को कम करता है। कीवी का इस्तेमाल फेस पैक और फेस स्क्रब की तरह कर सकते हैं। कीवी में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते है जो कि स्किन की एलर्जी को कम करता है। कीवी में विटामिन सी पाया जाता है जो कि सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाता है। कीवी खाने से चेहरे पर निखार आता है। कीवी खाने से चेहरे की फाइन लाइन कम होह जाती है और त्वचा जवां नजर आती हैं। कीवी में विटामिन ई पाया जाता है जो कि त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है।

बेदाग और निखरी त्वचा के लिए इस्तेमाल करें अंडे के ये DIY फेस पैकबेदाग और निखरी त्वचा के लिए इस्तेमाल करें अंडे के ये DIY फेस पैक

टैनिंग दूर करने के लिए इस्तेमाल करें कीवी

टैनिंग दूर करने के लिए इस्तेमाल करें कीवी

चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए कीवी का फेस पैक बहुत ही फायदेमंद रहता है। कीवी में विटामिन ई पाया जाता है जो कि स्किन को पोषण देता है। दिन में एक कीवी खाने से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं जिससे स्किन हेल्दी बन जाती है। चमकदार स्किन के लिए भी कीवी काफी फायदेमंद होता है। कीवी को छिलकर मैश करके उसमें शहद मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्लो आएगा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉडी हेयर हटाने के लिए लेती हैं ये ट्रीटमेंट, आप भी अनचाहे बालों से ऐसे पा सकते हैं छुटकाराबॉलीवुड एक्ट्रेस बॉडी हेयर हटाने के लिए लेती हैं ये ट्रीटमेंट, आप भी अनचाहे बालों से ऐसे पा सकते हैं छुटकारा

बालों के लिए कीवी के फायदे

बालों के लिए कीवी के फायदे

कीवी त्वचा के साथ साथ बालों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। किवी में विटामिन सी और विटामिन ई पाया जाता है जो कि बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। कीवी खाने से बालों की झड़ने की समस्या कम हो जाती है। कीवी में पाया जाने वाला विटामिन सी पाया जाता है जो कि स्कैल्प पर कोलेजन बनाने में मददगार है। कीवी खाने से ब्लडसर्कुलेशन को बी बढ़ाता है। जिसकी वजह से डैंड्रफ कम होता है। हेल्दी और सिल्की बालों के लिए आप अपनी डाइट में एक कीवी को जरुर शामिल करें। झड़ते बालों के लिए आप कीवी हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए आप कीवी पल्प को नारियल तेल में मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद शैंपू से अपने बाल धो लें। इससे आपके हेयर फॉल की समस्या कम हो जाएगी। कीवी में कॉपर पाया जाता है जो कि बालों को सफेद होने से रोकता है।

लंबे समय तक चश्मा पहनने से नाक पर पड़ गए है निशान तो अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाएलंबे समय तक चश्मा पहनने से नाक पर पड़ गए है निशान तो अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाए

कीवी के नुकसान

कीवी के नुकसान

कीवी के फायदे के साथ साथ नुकसान भी होता है। कीवी का इस्तेमाल करने से स्किन पर एलर्जी हो सकती है। कीवी का जरुरत से ज्यादा खाने से दस्त भी हो सकते हैं। इसके अलावा कीवी का अधिक सेवन करने से किडनी में पथरी होने की भी समस्या हो सकती है। एक दिन में दो कीवी से ज्यादा नहीं खाना चाहिए। सर्दी खांसी के दौरान कीवी का इस्तेमाल करने से परेशानी बढ़ जाती है। कीवी के फेस पैक का इस्तेमाल करने से कई बार चेहरे पर जलन भी हो सकती है।

बेदाग और निखरी त्वचा के लिए ठंडे पानी का करें इस्तेमालबेदाग और निखरी त्वचा के लिए ठंडे पानी का करें इस्तेमाल

English summary

Kiwi Fruit Benefits And Side Effects In Hindi

Skin Care Tips: Know Kiwi Fruit Benefits And Side Effects In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion