For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मानसून में चिपचिपी त्वचा को कहें बाय-बाय, फोलो करें ये टिप्स

|

कमरें की खिड़की के बाहर बारिश की बुंदों को देखना, मिट्टी की सोंधी-सी खुशबू, और सुहाना मौसम किसे पसंद नहीं होता! हम सभी मानसून को काफी पसंद करते है। लेकिन एक ओर जहां ये मौसम सुकून लेकर आता है। वहीं आपने साथ कई तरह की परेशानी भी साथ लाता है। मानसून में आपकी त्वचा ऑयली होने के साथ-साथ काफी चिपचिपी भी हो जाती है। जिसकी वजह से आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में चिपचिपी स्किन से आप कैसे छूटकारा पा सकते है जाननें के लिए आखिरी तक पढ़े पोस्ट।

त्वचा को कैसे प्रभावित करता है मानसून

त्वचा को कैसे प्रभावित करता है मानसून

इस मौसम में ज्यादा नमी के कारण पसीना काफी आता है। जिससे अपकी स्किन काफी ऑयली हो जाती है। इससे आपके स्किन के पोर्स बंद हो सकते है, और पिंपल, मुंहासे आपके जैसी समस्या हो जाती है। पसीने के कारण अंडरआर्म्स से बदबू, शरीर से दुर्गंध आने लगती है। इतना ही नहीं स्वेट रैश की परेशानी भी इस मौसम में लोगों को होने लगती है।

मानसून में कैसे करें त्वचा की देखभाल

मानसून में कैसे करें त्वचा की देखभाल

चेहरे को रखें साफ-सुथरा

मानसून के मौसम में नमी के कारण बार-बार पसीना आता है। जिससे आपकी स्किन चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में आपको अपने चेहरे को दिन में कम से कम 3 बार साफ करना है। ताकि आपके चेहरे से नमी और पसीने से आने वाली गंदगी को हटाया जा सके।

मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

बारिश के कारण आपकी स्किन ऊपर से तो काफी चिपचिपी होती है। लेकिन बार बार पसीना आने से स्किन के अंदर की परत काफी ड्राई हो जाती है। जो आपके स्किन को काफी डैमेज बना सकती है। डैमेज स्किन से बचने के लिए आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती है। ताकि आपकी स्किन सॉफ्ट और हेल्दी बनी रहे। अपनी स्कीन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए तेल या क्रीम-आधारित मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करने की जगह आप गुलाब जल के साथ एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते है।

फेस मास्क का करें इस्तेमाल

फेस मास्क का करें इस्तेमाल

फेस मास्क का प्रयोग करने से आपकी स्किन पर ग्लो आएगा। साथ ही स्किन काफी सॉफ्ट रहेगी। आप नीम, तुलसी जैसी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके घर पर ही फेस मास्क तैयार कर सकती है।

ज्यादा से ज्यादा पिएं पानी

ज्यादा से ज्यादा पिएं पानी

इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी पीए। पानी आपकी त्वचा से मुंहासे औऱ पिंपल निकालने में मदद करता है। आपको हाइड्रेट भी रखता है।

कम से कम मेकअप का करें इस्तेमाल

मानसून के मौसम में उमस काफी बढ़ जाती है। जिसके कारण आपका चेहरा चिपचिपा रहता है। ऐसे में चेहरे पर पसीना बहुत आता है। जिससे मेकअप ज्यादा देर तक रुक नहीं पाता। बारिश में भीगने की वजह से भी मेकअप खराब हो जाता है। इसलिए इस मौसम में कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें।

English summary

Monsoon Skincare Tips: Say goodbye to sticky skin in monsoon in hindi

Say goodbye to sticky skin in monsoon, follow these tips in hindi
Desktop Bottom Promotion