For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में स्किन टैन को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ये कूलिंग फेस पैक, चेहरे को मिलेगी ठंडक

|

गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है। इस मौसम में चिलचिलाती धूप में जब भी बाहर निकलते हैं तो स्किन टैन हो जाती है। तेज धूप में स्किन झुलस जाती है। गर्मियों के मौसम में स्किन डल और बेजान नजर आती हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल करना बहुत जरुरी होता है। गर्मियों के मौसम में स्किन पर जलन और खुजली जैसी समस्या भी हो जाती हैं। वहीं ऑयली स्किन वाले इस मौसम में काफी परेशान रहते हैं, क्योंकि इस मौसम में ऑयली स्किन पर पिंपल और एक्ने हो जाते हैं।

Summer Skin Care Tips

गर्मयों के मौसम में स्किन की देखभाल के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए जानते हैं गर्मियों में त्वचा की देखभाल कैसे करनी है।

फेस मिस्ट

फेस मिस्ट

गर्मियों के मौसम में घर से बाहर निकले तो चेहरे पर फेस मिस्ट लगाएं। इस मौसम में दो घंटे बाद चेहरे पर इसका छिड़काव जरुर करें इससे त्वचा हाइड्रेट रहती हैं। चेहरे की डलनेस को हटाने के लिए फेस मिस्ट बहुत ही असरदार है। फेस मस्ट बनाने के लिए आप कुछ गुलाब की पंखुड़ियां और एक लीटर पानी लें। पानी को उबाल लें इसमें गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें। रातभर इसे रहने दें। अगले दिन इस पानी को स्प्रे बोतल में रख लें। इसका स्प्रे का इस्तेमाल अपने चेहरे पर रखें।

गर्मियों में स्किन टैनिंग को हटाने के लिए इस्तेमाल करें जीरा फेस पैकगर्मियों में स्किन टैनिंग को हटाने के लिए इस्तेमाल करें जीरा फेस पैक

कूलिंग फेस पैक

कूलिंग फेस पैक

गर्मियों में त्वचा को ठंडक देने के लिए कूलिंग फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं गर्मियों में धूप में जानें स्किन टैन हो जाती है। चेहरे क जलन को कम करने के लिए आप टमाटर वाला कूलिंग फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। कूलिंग फेस पैक बनाने के लिए एक टमाटर लें। टमाटर को पीस लें इसमें शहद मिला लें। इस मिक्सचर को चेहरे पर दस मिनट के लिए लगाएं। ऑयली स्किन वाले इस पैक में बेसन भी मिला सकते हैं। इससे चेहरे का ऑयल कम हो जाएगा।

गर्मियों में त्वचा की खास देखभाल के लिए चेहरे पर लगाएं तुलसी का उबटन, जानें उबटन बनाने का तरीकागर्मियों में त्वचा की खास देखभाल के लिए चेहरे पर लगाएं तुलसी का उबटन, जानें उबटन बनाने का तरीका

आइस क्यूब

आइस क्यूब

चेहरे को ठंडक देने के लिए आप आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइस क्यूब का इस्तेमाल करने से चेहरे पर काफी राहत मिलती है। चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को को आइस ट्रे में भरकर जमा लें। जब आइस क्यूब जम जाएं। इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी।

त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं को दूर करता है कैलामाइन लोशन, जानें फायदे और इस्तेमाल करने का तरीकात्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं को दूर करता है कैलामाइन लोशन, जानें फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

आलू आइस क्यूब

आलू आइस क्यूब

गर्मियों के मौसम में स्किन टैन को हटाने के लिए आप आलू आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू ब्लीचिंग की तरह काम करता है। आलू के रस का इस्तेमाल करने से चेहरे की टैनिंग कम होती हैं। आलू आइस क्यूब बनाने के लिए एक आलू को साफ करके कद्दूकस कर लें। इसके बाद इसका रस निकाल लें। इस रस को आइस ट्रे में डालकर जमा लें। इस आइस क्यूब को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्लो मिलेगा साथ ही चेहरे की जलन कम होगी।

सावधान! वज़न कम करने से बालों और स्किन को होता है नुकसान, वेट लूज करने के साइड इफेक्ट्स पर डाल लें नजरसावधान! वज़न कम करने से बालों और स्किन को होता है नुकसान, वेट लूज करने के साइड इफेक्ट्स पर डाल लें नजर

English summary

Prevent Your Skin With Summer Heat By These DIY Face Pack

Summer Skin Care Tips: DIY Face Pack To Prevent Your Skin With Summer Heat. Read On.
Desktop Bottom Promotion