For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए रोजाना नाभि में लगाएं शहद

|

शहद सेहत के साथ साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। ग्लोइंग और फ्रेश स्किन के लिए शहद बेहद ही अच्छा माना जाता है। शहद का फेस मास्क लगााने से चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाते है लेकिन क्या आप जानते हैं नाभि में शहद लगाने से कई फायदे होते है। चलिए जानते हैं नाभि में शहद लगाना किसी तरह से फायदेमंद है।

कब और कैसे लगाएं नाभि में शहद

कब और कैसे लगाएं नाभि में शहद

नाभि में शहद 1 से 2 घंटे तक के लिए लगाना चाहिए। 1 से 2 घंटे में शहद में मौजूद गुण नाभि में अच्छे से मिल जाएंगे। नाभि में शहद लगाने के बाद चिपचिपा महसूस होता है। शहद लगाने के 1 से 2 घंटे बाद गीले कपड़े से शहद को साफ कर लें। आप रात के समय भी नाभि में शहद लगा सकते हैं।

मीरा राजपूत से सीखिए फेस मसाज का सही तरीका, जानें शार्प जॉ लाइन के स्टेप बाय स्टेप गाइडमीरा राजपूत से सीखिए फेस मसाज का सही तरीका, जानें शार्प जॉ लाइन के स्टेप बाय स्टेप गाइड

नाभि में शहद लगाने के फायदे

नाभि में शहद लगाने के फायदे

मुलायम स्किन

शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जो कि त्वचा की ड्राईनेस को कम करने में मदद करता है। नाभि में शहद लगाने से स्किन को पोषण मिलता है। शहद लगाने से त्वचा की नमी लंबे समय तक बनी रहती हैं। मुलायम और शाइनी स्किन के लिए आप नाभि में शहद लगा सकते हैं।

DIY फेस मास्क के लिए घर पर बनाएं आंवला पाउडर, जानें आसान तरीकाDIY फेस मास्क के लिए घर पर बनाएं आंवला पाउडर, जानें आसान तरीका

इंफेक्शन से बचाव

इंफेक्शन से बचाव

शहद में एंटी वायरल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते है जो कि स्किन को इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए शहद में अदरक का रस मिलाकर कर लगाएं।

सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए रात को फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, पाएं जवां स्किनसर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए रात को फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, पाएं जवां स्किन

Underarms के कालेपन को शहद करेगा मिनटों में गायब ,जानिए इस्तेमाल करने का तरीका । Boldsky
पिंपल से छुटकारा

पिंपल से छुटकारा

पिंपल से छुटकारा पाने के लिए आप नाभि में शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में मौजूद एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन की गहराई से पोषण करता है। नाभि में शहद लगाने से स्किन को पोषण मिलता है जिससे पिंपल और एक्ने कम हो जाते है। शहद लगाने से त्वचा के दाग धब्बे कम हो जाते हैं।

मुलायम और सॉफ्ट स्किन के लिए सर्दियों में लगाएं सही टाइम पर मॉइश्चराइजरमुलायम और सॉफ्ट स्किन के लिए सर्दियों में लगाएं सही टाइम पर मॉइश्चराइजर

FAQ's
  • शहद का इस्तेमाल कैसे करें?

    ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना दो चम्मच शहद का इस्तेमाल करें। आप शहद का इस्तेमाल गर्म पानी के साथ कर सकते हैं। गर्म पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर आप इसका सेवन कर सकते हैं। शहद को आप दूध के साथ भी मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं।

  • शहद लगाने से क्या होता है?

    शहद में मॉइश्चराइजर पाया जाता है जो कि स्किन को डिटॉक्स करने में मदद करता है। शहद का इस्तेमाल करने से चेहरे के साथ दाग धब्बे एकदम ठीक हो जाते हैं। ड्राई स्किन के लिए शहद एकदम बेस्ट है। शहद का इस्तेमाल करने से स्किन की नमी बनी रहती हैं।

  • नाभि में शहद लगाने से क्या होता है?

    नाभि में शहद लगाने से पाचन सही रहता है साथ ही चेहरे पर चमक भी देखने को मिलती है। रोजाना नाभि में शेहद लगाने से डाइजेशन भी बेहतर रहता है साथ ही चेहरे पर पिंपल और दाग धब्बे नजर नहीं आते हैं।

English summary

Put Honey On Navel For Glowing Skin In Hindi

Skin Care Tips: Put Honey On Navel For Glowing Skin In Hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, January 5, 2022, 14:17 [IST]
Desktop Bottom Promotion