For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सारा अली खान नेचुरल ब्यूटी के लिए मां अमृता सिंह के ब्यूटी टिप्स का करती हैं इस्तेमाल

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपना 26 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। सारा अली खान बी टाउन में अपने डिफरेंट लुक और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती है। सारा अपनी त्वचा की देखभाल के लिए मां अमृता सिंह द्वारा बताएं गए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं।

Sara Ali Khan

सारा अपने चेहरे पर किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करती हैं। सारा अक्सर एयरपोर्ट पर बिना मेकअप के नजर आती हैं। सारा बिना मेकअप के नैचुरल दिखती हैं। चलिए जानते हैं सारा अली खान की नेचुरल ब्यूटी का राज क्या है।

पॉजिटिव एनर्जी

पॉजिटिव एनर्जी

सारा अली खान रेड कारपेट से लेकर जिम के बाहर पॉजिटिव एनर्जी में नजर आती है। उनकी यही एनर्जी उनके चेहरे पर ग्लो बढ़ा देती है। सारा अली खान अक्सर स्ट्रेस फ्री रहती हैं। सारा का कहना है कि स्ट्रेस लेने से स्किन पर बहुत असर पड़ता है। जब हम खुश होते है तो स्किन भी खुश रहती है और त्वचा पर चमक आती है।

52 साल की हॉटेस्ट मॉम जेनिफर लोपेज की ग्लोइंग और जवां स्किन का है ये सीक्रेट52 साल की हॉटेस्ट मॉम जेनिफर लोपेज की ग्लोइंग और जवां स्किन का है ये सीक्रेट

सीरम सीट मास्क

सीरम सीट मास्क

सारा अली खान अपने चेहरे की नमी और ग्लो को बनाए रखने के लिए सीरम सीट मास्क का इस्तेमाल करती हैं। सारा अली खान ने इंटरव्यू में बताया था कि सीरम सीट मास्क उनके स्किनकेयर प्रोडक्ट में सबसे बेस्ट और फेवरेट प्रोडक्ट है। वह अपनी त्वचा की देखभाल के लिए सीरम सीट मास्क का इस्तेमाल करती हैं। सीरम शीट को इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेट बनी रहती हैं। सीरम सीट मास्क को इंस्तेमा करने के लिए सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से साफ करें। इसके बाद चेहरे पर शीट यूज करें। चेहरे पर 15 मिनट तक शीट को रखना है। इसके बाद चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। आपकी स्किन ग्लोइंग और फ्रेश नजर आएंगी।

हरियाली तीज पर ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए घर पर करें ग्रीन टी फेशियलहरियाली तीज पर ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए घर पर करें ग्रीन टी फेशियल

मस्कारा और मॉइश्चराइजर

मस्कारा और मॉइश्चराइजर

सारा अली खान को मेकअप में मस्कारा लगाना बेहद पसंद है। सारा खूबसूरत आंखों के लिए मस्कारा का इस्तेमाल करती हैं। सारा अली खान शूटिंग के साथ ग्लिसरीन के साथ मस्कारा का इस्तेमाल करती हैं। मस्कारा के अलावा सारा अली खान चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे की नेचुरल नमी बनी रहती हैं। मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती हैं।

टॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की ग्लोइंग स्किन का राज है हर्बल प्रोडक्टटॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की ग्लोइंग स्किन का राज है हर्बल प्रोडक्ट

मां अमृता के बताएं ब्यूटी टिप्स का इस्तेमाल

मां अमृता के बताएं ब्यूटी टिप्स का इस्तेमाल

सारा अली खान अपनी त्वचा की देखभाल के लिए मां द्वारा बताएं गए ब्यूटी टिप्स का इस्तेमाल करती हैं। सारा अली खान ने बताया है कि वह पूरे दिन खूब पानी पीती हैं। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट बनी रहती हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए सारा अली खान फल, जूस और नारियल पानी का सेवन करती हैं। सारा अली खान घर पर बिना मेकअप के रहती हैं। सारा जिम के बाहर भी बिना मेकअप के नजर आती हैं।

डायबिटीज को ही नहीं पिंपल और एक्ने को भी दूर भगाता है करेला, ग्लोइंग स्किन इस्तेमाल करें करेलाडायबिटीज को ही नहीं पिंपल और एक्ने को भी दूर भगाता है करेला, ग्लोइंग स्किन इस्तेमाल करें करेला

वर्कआउट

वर्कआउट

सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले काफी वजन कम किया है। सारा अली खान ने वर्कआउट की मदद से अपना वजन कम किया है। सारा त्वचा के साथ साथ फिटनेस का भी काफी ध्यान रखती हैं। सारा अली खान हफ्ते में 6 दिन जमकर वर्कआउट करती हैं। वर्कआउट करने से सारा अली खान एकदम फिट और जवां लगती हैं। सारा अपना फिटनेस को बनाएं रखने के लिए किक बॉक्सिंग, पाइलेस, कार्डियो, रनिंग और स्वीमिंग करती है।

काजोल की ग्लोइंग स्किन की बेस्ट फ्रेंड है मॉइश्चराइजर, जानें मॉइश्चराइजर के फायदे और लगाने का सही तरीकाकाजोल की ग्लोइंग स्किन की बेस्ट फ्रेंड है मॉइश्चराइजर, जानें मॉइश्चराइजर के फायदे और लगाने का सही तरीका

English summary

Sara Ali Khan Share Her Beauty Secrets On Birthday

Happy Birthday sara Ali Khan Actress Share Her Beauty Secrets On Birthday. Read On.
Desktop Bottom Promotion