For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शिवांगी जोशी बेदाग और निखरी त्वचा के लिए पीती हैं ग्रीन जूस

|

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपनी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। शिवांगी के फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। शिवांगी जोशी शूटिंग में बिजी रहती हैं

Shivangi Joshi

जिसकी वजह से वह अपनी त्वचा की देखभाल के लिए क्विक और स्मार्ट टिप्स अपनाती हैं। चलिए जानते हैं शिवांगी जोशी के स्किन केयर टिप्स।

गुनगुना पानी

गुनगुना पानी

शिवांगी जोशी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करती हैं। गुनगुना पानी ना केवल स्किन बल्कि सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है। नेचुरल ग्लो के लिए एक्ट्रेस गुनगुने पानी का सेवन करती हैं। शिवांगी अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करती हैं। एक गिलास में एक्ट्रेस गुनगुना पानी लेकर शहद में मिलाकर पीती हैं। आप भी नेचुरल ग्लो के लिए गुनगुने पानी का सेवन कर सकती हैं।

लंबे समय तक चश्मा पहनने से नाक पर पड़ गए है निशान तो अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाएलंबे समय तक चश्मा पहनने से नाक पर पड़ गए है निशान तो अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाए

मेकअप रिमूव

मेकअप रिमूव

हेल्दी और जवां स्किन के लिए एक्ट्रेस मेकअप रिमूव करती हैं। शिवांगी जोशी शूटिंग करने के बाद सबसे पहले अपना मेकअप रिमूव करती है क्योंकि चेहरे पर कई घंटो तक मेकअप लगा रहता है जिससे त्वचा सांस नहीं ले पाती हैं। इसी वजह से चेहरे पर दाने और पिंपल हो जाते हैं। शिवांगी मेकअप हटानेके बाद फेसवॉश से चेहरा साफ करती हैं। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाती हैं। निखरी और ग्लोइंग स्किन के लिए दिन में दो बार फेसवॉश करके मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।

बेदाग और निखरी त्वचा के लिए ठंडे पानी का करें इस्तेमालबेदाग और निखरी त्वचा के लिए ठंडे पानी का करें इस्तेमाल

हेल्दी डाइट

हेल्दी डाइट

शिवांगी अपनी स्किन की देखभाल के लिए घर का बना खाना खाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी डाइट में फलों और सब्जियों का सेवन करती हैं। शिवांगी फल और सलाद का सेवन अधिक करती हैं। फल और सलाद का सेवन करने से वजन भी नहीं बढ़ता है इसके साथ साथ चेहरे पर नेचुरल ग्लो देखने को मिलता है।

</p><p>स्किनकेयर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले एसेंशियल ऑयल के फायदे और नुकसान

स्किनकेयर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले एसेंशियल ऑयल के फायदे और नुकसान

ग्रीन जूस का सेवन

ग्रीन जूस का सेवन

शिवांगी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए ग्रीन जूस का सेवन करती हैं। ग्रीन जूस का सेवन करने से बॉडी डिटॉक्स रहती हैं। ग्रीन जूस को बनाने के लिए आपको दो सेब, दो केल लीव्स और 4 सेलेरी की ब्रांच लें। सेब को छीलकर केल और सेलरी को एक साथ पीस लें। इसके बाद इस जूस में काला नमक मिलाकर ग्रीन जूस का सेवन करें।

नींबू का रस ही नहीं छिलके भी हैं स्किन के लिए फायदेमंद, इस्तेमाल करें DIY फेस पैकनींबू का रस ही नहीं छिलके भी हैं स्किन के लिए फायदेमंद, इस्तेमाल करें DIY फेस पैक

नेचुरल प्रोडक्ट

नेचुरल प्रोडक्ट

शिवांगी जोशी त्वचा की देखभाल के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं। त्वचा की देखभाल के लिए एक्ट्रेस घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं। शिवांगी चेहरे पर होममेड DIY फेस मास्क और स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं। आप भी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए होममेड फेस मास्क और फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आखिर क्यों ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए अच्छी नहीं है चाय और कॉफी, कारण जान आलिया भट्ट ने भी छोड़ा सेवन करनाआखिर क्यों ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए अच्छी नहीं है चाय और कॉफी, कारण जान आलिया भट्ट ने भी छोड़ा सेवन करना

English summary

Shivangi Joshi Drink Green Juice For Glowing And Flawless Skin

Tv Actress Shivangi Joshi Drink Green Juice For Glowing And Flawless Skin. Read On.
Story first published: Monday, February 22, 2021, 16:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion