For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घंटो AC की ठंडी हवा स्किन के लिए होती है खतरनाक, त्वचा का रुखापन दूर करने अपनाएं ये घरेलू उपाय

|

गर्मी से बचने के लिए लोग AC का इस्तेमाल करते है। एसी का इस्तेमाल करने से शरीर को ठंडक मिलती है। लेकिन क्या आप जानते है घंटो AC की हवा में रहने स्किन को काफी नुकसान होता है।

Know Side Effects of Ac

AC से निकलने वाली ठंडी हवा स्किन की नमी को कम कर देता है जिससे त्वचा बेजान और रुखी हो जाती है। चलिए जातने हैं AC की हवा से बचने के घरेलू तरीके।

दही का करें इस्तेमाल

दही का करें इस्तेमाल

घंटो AC की हवा में रहने से स्किन काफी ड्राई हो जाती है, जिससे त्वचा पर धब्बे पड़ने लगते है, ऐसे में आप त्वचा की दही से मसाज कर सकते है। दही में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो कि स्किन की नेचुरल नमी को बनाएं रखने में मदद करते हैं। दही का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग धब्बे और कालापन दूर होता है। सॉफ्ट और चमकदार त्वचा के लिए भी दही काफी असरदार है। चेहरे पर 10 मिनट तक दही से मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें।

36 साल की उम्र में नुसरत भरुचा की स्किन करती है ग्लो, फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्स36 साल की उम्र में नुसरत भरुचा की स्किन करती है ग्लो, फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्स

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

AC में रहने से लोग पानी का सेवन कम करते है जिससे भी स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में आप ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। दिन में 3 लीटर पानी का सेवन करें, इससे चेहरे की नमी बनी रहेगी साथ ही चेहरे पर ग्लो आएगा।

मानुषी छिल्लर ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए करती हैं ये काममानुषी छिल्लर ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए करती हैं ये काम

शहद

शहद

शहद में पोषक तत्व, एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि स्किन को मॉइश्चराइज करने में काफी मददगार होता है। शहद त्वचा की गहराई से साफ करता है, इसके नेचुरल नमी को बनाए रखने में मदद करता है। चेहरे पर चम्मच शहद लगाकर चेहरे की मसाज करें 10 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें। शहद का इस्तेमाल करने से चेहरे की ड्राईनेस कम हो जाएगी।

ईद पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड फेस पैक, 15 मिनट में पाएं दमकती त्वचाईद पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड फेस पैक, 15 मिनट में पाएं दमकती त्वचा

नारियल तेल

नारियल तेल

त्वचा की नमी बनाएं रखने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा की नमी बनी रहती हैं। मुलायम और ग्लोइंग स्किन के लिए आप नारियल तेल से सर्कुलर मोशन से मसाज करें। 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा साफ कर लें।

कोरोना ने कर दी है आपकी स्किन खराब तो रिकवरी के बाद चीनी-नमक के घोल के सेवन से दोबारा पाएं दमकती त्वचाकोरोना ने कर दी है आपकी स्किन खराब तो रिकवरी के बाद चीनी-नमक के घोल के सेवन से दोबारा पाएं दमकती त्वचा

दूध की मलाई

दूध की मलाई

AC की ठंडी हवा की वजह से त्वचा बेजान और रुखी हो जाती है। रुखी और ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए आप दूध की मलाई का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक चम्मच तिल के तेल में दूध की मलाई मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद अपना चेहरा साफ कर लें। इससे चेहरे का रुखापन कम होता है।

बर्थडे स्पेशल: अदा शर्मा जैसी खूबसूरत स्किन के लिए अपनाएं उनके ये स्किन केयर रूटीनबर्थडे स्पेशल: अदा शर्मा जैसी खूबसूरत स्किन के लिए अपनाएं उनके ये स्किन केयर रूटीन

बादाम के तेल से करें मालिश

बादाम के तेल से करें मालिश

त्वचा की ड्राईनेस को दूर करने के लिए आप बादाम तेल और शहद को मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण से चेहरे की मालिश करें। दस मिनट बाद अपना चेहरा साफ कर लें। इससे त्वचा पर निखार आ जाएगा।

कोरोना काल में खूब पिएं पानी, शरीर से टॉक्सिन्स होंगे बाहर- मिलेगी दमकती त्वचाकोरोना काल में खूब पिएं पानी, शरीर से टॉक्सिन्स होंगे बाहर- मिलेगी दमकती त्वचा

English summary

Side Effects Of Air Conditioning On Skin In Hindi

Air conditioners make your skin so dry that it ends up becoming itchy and flaky, Know Side Effects of Ac On Skin. Read On.
Story first published: Monday, May 17, 2021, 20:13 [IST]
Desktop Bottom Promotion