For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बढ़ती उम्र के लक्षण कम करने के लिए एलोवेरा जेल नहीं लगाएं कैक्टस जेल, जानें नागफनी के फायदे

|

कैक्टस या नागफनी का पौधा घर के गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के काम आता है। बहुत ही कम लोगों को जानकारी है कि कैक्टस का पौधा त्वचा की देखभाल के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। कैक्टस जेल स्किन संबंधी सभी तरह की प्रॉब्लम्स को दूर करता है। कैक्टस जेल को आप पौधे से निकाल कर फेस पर इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैक्टस के फायदे और इस्तेमाल करने तरीके।

कैक्टस फेस पैक

कैक्टस फेस पैक

कैक्टस को चेहरे पर सीधे भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन फेस पैक से साथ कैक्टस का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर माना जाता है। फेस पैक बनाने के लिए एक कप कैक्टस जेल लें। इस जेल में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच इलायची पाउडर और चुटकीभर हल्दी मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद सिंपल पानी से चेहरा धो लें।

सनस्क्रीन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो स्किन को हो सकता है नुकसानसनस्क्रीन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो स्किन को हो सकता है नुकसान

नागफनी से कैसे निकाले जेल

नागफनी से कैसे निकाले जेल

चेहरे पर कैक्टस जेल का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले जेल निकालने की जरुरत है। सबसे पहले कैक्टस के एक पत्ते को नीचे से काटे इसके बाद इसके कांटों को निकाल लें। अब इस पत्ती को बीच में से काटकर जेल निकाल लें और सीधे स्किन पर लगाएं।

फेस्टिव सीजन में क्लीन स्किन के लिए घर पर बनाएं हल्दी का टोनर, जानें रेसिपीफेस्टिव सीजन में क्लीन स्किन के लिए घर पर बनाएं हल्दी का टोनर, जानें रेसिपी

कैक्टस जेल के फायदे

कैक्टस जेल के फायदे

- कैक्टस जेल से मसाज करने से डेड स्किन हट जाती है। टैनिंग दूर करने के लिए नागफनी का जेल बहुत ही फायदेमंद होता है।

- कैक्टस जेल का इस्तेमाल करने से पिंपल की परेशानी दूर हो जाती है। कैक्टल जेल ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।

- कैक्टस में मिनरल्स पाएं जाते है कि स्किन की नेचुरल नमी बनाएं रखने में मदद करते है।

- नागफनी का इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम हो जाती है। हफ्ते में तीन दिन कैक्टस जेल फेस मास्क लगाने से फाइन लाइन्स कम हो जाती है।

- कैक्टस जेल का इस्तेमाल करने से स्किन टाइट हो जाती है।

जूही परमार ऑयली स्किन की देखभाल के लिए चने के आटे का करती हैं इस्तेमालजूही परमार ऑयली स्किन की देखभाल के लिए चने के आटे का करती हैं इस्तेमाल

English summary

Skin Benefits Of Cactus Gel For Glowing Skin In Hindi

Here We Are Talking About Skin Care, Know The Skin Benefits Of Cactus Gel For Glowing Skin In Hindi. Read On.
Story first published: Saturday, October 16, 2021, 11:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion