For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फिजी हेयर हो या डल स्किन से न‍िपटने के ल‍िए यूज करें अखरोट के छिलके, जानें तरीके

|

अखरोट एक स्वादिष्ट, सेहतमंद ड्राय फ्रूट्स है जो आपको पूरे दिन भरा और ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा इस ड्रायफूट में मौजूद गुण त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता हैं। अखरोट के साथ-साथ उसके छिलके भी त्वचा के लिए प्रभावी तरीके से काम करते हैं। अखरोट के छिलके के पाउडर के स्किन को निखारने के साथ ही आपको जवां और सूदिंग स्किन बनाएं रखने में मदद करता है।

इस पाउडर का ज्‍यादा लाभ प्राप्‍त करने के लिए, इसे लगाने का सही तरीका जानना अत्‍यंत महत्वपूर्ण है, साथ ही यदि आप इसका अत्यधिक उपयोग करते हैं तो जान‍िए क्‍या होता है।

अखरोट के छिलकों को खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्यूटी रूटीन में इसे शामिल करने के बाद आपको अन्य किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है

स्‍क्रब के तौर पर यूज करें

स्‍क्रब के तौर पर यूज करें

अखरोट के छिलकों का इस्तेमाल स्क्रब के तौर पर भी किया जा सकता है। इसके लिए पहले इसका पाउडर बना लें। ध्यान रखें कि छिलके काफी सख्त होते हैं, ऐसे में उन्हें कुछ समय तेज धूप में सूखने के लिए छोड़ दें, और फिर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। अब इसे मिक्सर में डालकर पीस लें। चेहरे के अनुसार, एक बाउल में इसका पाउडर लें और उसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर दें। अब इससे स्क्रब करें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ग्लिसरीन का उपयोग करें। चेहरे के अलावा आप चाहें तो उसे बॉडी पर भी अप्लाई कर सकती हैं।

बालों के ल‍िए कमाल का तेल

बालों के ल‍िए कमाल का तेल

अखरोट के छिलकों से बना ये होममेड ऑयल आपके बालों को हेल्‍दी बनाए रखता है। हेयरफॉल की दिक्‍कत हो या फिर फिजी हेयर की। इसके लिए कोई रेगुलर ऑयल लें और उसे कढ़ाई में डालकर गर्म होने के लिए रख दें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें ड्राई आंवला और अखरोट के छिलके को मिक्स कर दें। जब दोनों अच्छी तरह पक जाएं और इनका कलर बदल जाए तो गैस बंद करके इसे छान कर क‍िसी बोतल में कर लें। ऑयलिंग के लिए इस तेल का इस्तेमाल नियमित करें।

डेड स्किन हटाएं

डेड स्किन हटाएं

अखरोट के छिलके के पाउडर के त्वचा लाभों में से एक इसकी खूबी है क‍ि ये डेड स्किन को निकाल फेंकता है। जिससे त्वचा की नई कोशिकाएं उभरती हैं। क्योंकि मृत त्वचा कोशिकाएं हमेशा अपने आप नहीं निकलती हैं, इसका मतलब है कि अखरोट के छिलके का पाउडर आपको परतदार पैच या सूखापन से बचने में मदद कर सकता है। यह आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को भी साफ कर सकता है, जिसका बंद रोमछिद्र, तैलीय त्वचा और दाग-धब्बे की समस्‍या से न‍िजात मिलता है।

मुंहासे और लाल धब्बे कम करें

मुंहासे और लाल धब्बे कम करें

अखरोट के छिलकों का पाउडर रोमछिद्रों को खोलने में मदद कर सकता है, इसलिए आपको शुरुआत में मुंहासे होने की संभावना कम होती है। लेक‍िन इसके छिलकों के बने पाउडर का पेस्‍ट बनाकर इसे हल्‍के हाथों से चेहरे पर रगड़े। अखरोट के छिलके का पाउडर ब्लैकहेड्स और लाल धब्बों को गायब करने में मदद कर सकता है।

English summary

Skin Benefits Of Walnut Shell Powder You Didn’t Know About

Here’s everything you need to know about walnut shell powder, including how to use it effectively and why you should add it to your beauty regime today.
Story first published: Saturday, May 14, 2022, 15:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion