For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कम खर्च में करें स्किन पैम्परिंग, ऐसे करें स्किन की सेल्फ केयर

|

स्किन की देखभाल के लिए महिलाएं खुद को पैम्परिंग करती हैं। स्किन को पैम्परिंग करने के लिए महिलाएं पार्लर जाती है। पार्लर जाकर त्वचा की देखभाल करना महंगा पड़ता है। कई बार महिलाएं महंगे स्किन केयर ट्रीटमेंट की वजह से स्किन की पैम्परिंग नहीं कर पाती हैं।

Skin Care

ऐसे में आप इन तरीकों से स्किन की पैम्परिंग कर सकते है जिससे खर्च भी कम होगा। चलिए जानते हैं कम बजट में कैसे करें स्किन की देखभाल।

फेस टूल की वजह चम्मच का करें इस्तेमाल

फेस टूल की वजह चम्मच का करें इस्तेमाल

आजकल महिलाएं त्वचा की देखभाल के लिए फेस टूल जैसे जेड रोलर्स और गुआ शा को इस्तेमाल करते है। स्किन की मसाज करने के लिए आप चम्मच यानी स्पून का इस्तेमाल कर सकते हैं। चम्मच से मसाज करने से स्किन टाइट हो जाती है। स्किन की मसाज करने के लिए आप आइस क्यूब और ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर ऑयल लगाकर चम्मच से चेहरे की मसाज कर सकते हैं। चम्मच की मदद जॉ लाइन की मसाज करें।

ऑयली स्किन और पिंपल से छुटकारा पानें के लिए इस्तेमाल करें DIY फेस मास्कऑयली स्किन और पिंपल से छुटकारा पानें के लिए इस्तेमाल करें DIY फेस मास्क

शीट मास्क

शीट मास्क

त्वचा की देखभाल के लिए आप शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल मार्केट में शीट मास्क आसानी से मिल जाता है। आप 75 रुपए से लेकर 100 रुपए का मास्क खरीद कर स्किन को पैम्पर कर सकते हैं। शीट मास्क का इस्तेमाल करने से 15 मिनट के अंदर त्वचा पर ग्लो देखने को मिलता है। शीट मास्क को 15 मिनट तक के लिए चेहरे पर लगाकर रखना होता है। 15 मिनट बाद चेहरे पर ग्लो आता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए चीनी या नमक चेहरे के लिए कौन सा स्क्रब है बेहतरग्लोइंग स्किन के लिए चीनी या नमक चेहरे के लिए कौन सा स्क्रब है बेहतर

होममेड स्क्रब और फेस मास्क

होममेड स्क्रब और फेस मास्क

त्वचा की सस्ती और बढ़िया देखभाल के लिए आप होममेड स्क्रब और फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा की देखभाल के आप कॉफी और नारियल तेल स्क्रब का इस्तेमाल कर कते हैं। कॉफ स्क्रब डेड सेल्स को हटाने में काफी मददगार होता है। स्क्रब करने के बाद होममेड फेस मास्क लगाने से त्वचा ग्लोइंग और जवां हो जाती हैं।

पिंपल और एक्ने से निजात पाने के लिए केवल मुल्तानी मिट्टी ही नहीं, इन चीजों को करें शामिल- इस तरह से बनाएं लेपपिंपल और एक्ने से निजात पाने के लिए केवल मुल्तानी मिट्टी ही नहीं, इन चीजों को करें शामिल- इस तरह से बनाएं लेप

English summary

Low-Cost & No-Cost Skincare Tips in Hindi

Skin Pampering care Tips: Skin Care Tips At Low Cost In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion