For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

30 की उम्र में ना करें ये काम, वरना चेहरे पर ग्लो की जगह आएंगी झुर्रियां

By Shilpa Bhardwaj
|

बढ़ती उम्र के साथ साथ त्वचा से संबंधी परेशानी बढ़ने लगती हैं। बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर देखने को मिलता है। हर उम्र में स्किन का ध्यान रखना होता हैं। लेकिन बढ़ती उम्र में स्किन ध्यान रखा ज्यादा जरुरी हो जाता है। 20 साल की उम्र में हमारी स्किन नेचुरल टाइट होती है जिसकी वजह स्किन जवां बनी रहती हैं। वहीं 30 की उम्र में फाइन लाइन नजर आने लगती हैं।

skin care

30 की उम्र में आंखों के नीचे डार्क सर्कल, गहरी लाइन और स्किन ढीली हो जाती हैं। बिजी लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदुषण के कारण भी स्किन पर फाइन लाइन उम्र से पहले आ जाती है और कम उम्र में ही बूढ़ी दिखने लगती हैं। ऐसे में स्किन केयर आदतो में कुछ बदलाव करना जरुरी होता है जिससे त्वचा की देखभाल हो सके। चलिए जानते हैं कुछ टिप्स जिनको अपनाकर आप 30 साल में भी 20 साल की तरह जवां दिख सकती हैं।

केमिकल वाला स्किन टोनर

केमिकल वाला स्किन टोनर

स्किन केयर के लिए टोनर बहुत ही जरुरी होता हैं। खासकर प्रदुषण में तो चेहरे को साफ रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन बाजार में मिलने वाले टोनर में केमिकल का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादा टोनर के इस्तेमाल करने से एक समय बाद टोनर से फायदे के बदले नुकसान होता हैं। ऐसे में अगर आपको अधिक समय के लिए जवां दिखना है तो केमिकल वाला टोनर यूज करना बंद कर दें। वहीं आप टोनर के बदले गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाबजल में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं होता हैं। गुलबाजल से त्वचा जवां बनी रहती हैं। साथ ही गुलाब जल के इस्तेमाल से चेहरा चमकदार होता है।

अगर चाहते हैं नेचुरल ग्लोइंग स्किन तो रात सोने से पहले जरूर करें ये कामअगर चाहते हैं नेचुरल ग्लोइंग स्किन तो रात सोने से पहले जरूर करें ये काम

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

सूरज की रोशनी से हमारी स्किन को काफी नुकसान होता हैं। सूरज की रोशनी में ज्यादा देर रहने से झुर्रियां आने लगती हैं। इसलिए धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए। कुछ महिलाएं अपनी स्किन केयर को लेकर काफी लापरवाह होती हैं। धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन इस्तेमाल ना करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता हैं ऐसे में घर से बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।

ब्यूटी प्रोडक्ट

ब्यूटी प्रोडक्ट

ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में हर किसी को पता होगा कि ब्यूटी प्रोडक्ट का चयन स्किन के अनुसार किया जाता हैं। ड्राई स्किन के लिए अलग ब्यूटी प्रोडक्ट होते है तो वहीं ऑयली स्किन के लिए अलग ब्यूटी प्रोडक्ट होते हैं। ऐसे में उम्र के हिसाब से भी ब्यूटी प्रोडक्ट आते हैं। 30 की उम्र में उन ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए जो आप 20 की उम्र से लगाती आ रही हैं। आपको उन ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए तो 30 की उम्र के लिए बनाए जाते हैं।

बालों को कैमिकल से नहीं प्रोटीन से बनाएं सिल्की, जानें रिबाउंडिंग से कैसे बेहतर है हेयर केराटिनबालों को कैमिकल से नहीं प्रोटीन से बनाएं सिल्की, जानें रिबाउंडिंग से कैसे बेहतर है हेयर केराटिन

ज्यादा पानी पीएं

ज्यादा पानी पीएं

पानी शरीर के लिए बहुत जरुरी होता हैं। ऐसे में पानी पीने से त्वचा खिली खिली रहती है। पानी पीने की आदत को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपने 20 की उम्र में पानी नहीं पिया है तो चल गया है, लेकिन 30 की उम्र में पानी पीना आपनी स्किन के लिए बहुत जरुरी हैं आपको दिन में 5 से 6 गिलास पानी पीना चाहिए। पानी पीने से त्वचा हाईड्रेटेड और ग्लोइंग बनी रहती हैं।

पूरी नींद लेना

पूरी नींद लेना

30 की उम्र में जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती हैं। ऑफिस और घर का काम करने की वजह से कई बार महिलाए पूरी नींद नहीं ले पाती हैं। कम नींद की वजह से उनकी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं। नींद की कमी से चेहरे की त्वचा ढीली हो जाती हैं। 30 की उम्र में आपको कम से कम 8 घंटे की पूरी नींद लेनी चाहिए। नींद के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए।

English summary

Skin Care Tips For Women At The Age Of 30

Here we are takling about Skin Care Tips For Women at the age of 30s. Read more
Desktop Bottom Promotion