For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोहा अली खान ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाती हैं शहद और हल्दी

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान भले ही फिल्मों से दूर है लेकिन उनकी ग्लोइंग स्किन और खूबसूरती अक्सर चर्चा में बनी रहती है। सोहा बी टाउन में अपने सिंपल और क्लासी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोहा अली खान 43 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत और जवां लगती हैं। सोहा अपनी त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं। चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके ब्यूटी सीक्रेट।

मॉइश्चराइजर

मॉइश्चराइजर

सोहा अपनी त्वचा की देखभाल के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। सोहा ने बताया है उनकी मां उन्हें स्किन मॉइश्चराइज करने पर जोर देती है। मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से स्किन की नेचुरल नमी बनी रहती हैं। एक्ट्रेस दिन में दो बार चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाती हैं।

तारक मेहता की बबिता जी 'मुनमुन दत्ता' ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करती हैं ये स्किन केयर रुटीनतारक मेहता की बबिता जी 'मुनमुन दत्ता' ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करती हैं ये स्किन केयर रुटीन

होममेड मास्क

होममेड मास्क

ग्लोइंग स्किन के लिए सोहा चेहरे पर शहद और हल्दी का इस्तेमाल करती है। हल्दी और शहद स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। शहद और हल्दी का फेस पैक लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। शहद लगाने से स्किन ग्लोइंग रहती है। शहद का फेस मास्क बनाने के लिए दो चम्मच शहद में थोड़ी से हल्दी मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। चेहरा साफ करने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।

फेस्टिव सीजन में ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर करें चॉकलेट फेशियल, जानें फायदेफेस्टिव सीजन में ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर करें चॉकलेट फेशियल, जानें फायदे

गुलाब जल

गुलाब जल

सोहा अली खान अपनी स्किन की देखभाल के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं। गुलाब जल लगाने से स्किन फ्रेश लगती है। फ्रेश स्किन के लिए गुलाब जल बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। सोहा फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर गुलाब जल लगाती है। गुलाब जल लगाने से चेहरे पर फ्रेशनेस आती है।

भूमि पेडनेकर के घने बालों का राज है दही, जानें DIY दही हेयर मास्क के फायदेभूमि पेडनेकर के घने बालों का राज है दही, जानें DIY दही हेयर मास्क के फायदे

पानी

पानी

सोहा अली खान बेदाग और पिपंल फ्री स्किन के लिए काफी पानी पीती है। एक्ट्रेस का कहना है कि पानी पीने से स्किन हाइड्रेट रहती है। पानी पीने से स्किन लंबे समय तक जवां रहती है। सोहा अली खान लगभग 8 से 9 गिलास पानी पीती है। पानी के अलावा सोहा अली खान नारियल पानी पीती हैं।

फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं हर्बल तुलसी टोनर, जानें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीकाफ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं हर्बल तुलसी टोनर, जानें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

 हेल्दी डाइट

हेल्दी डाइट

हेल्दी स्किन के लिए सोहा अली खान हेल्दी डाइट लेती है। सोहा ने बताया है उनकी मां हमेशा उन्हें हेल्दी डाइट लेने के लिए बोलती है। सोहा ने बताया है कि मां शर्मिला ने उन्हें बचपन से हरी सब्जियां, फल और ड्राई फ्रूट्स देती थीं।

ग्लोइंग और टाइट स्किन के लिए इंग्लिश के इन दो लेटर की करें प्रैक्टिस, इस तरह करें एक्सरसाइजग्लोइंग और टाइट स्किन के लिए इंग्लिश के इन दो लेटर की करें प्रैक्टिस, इस तरह करें एक्सरसाइज

English summary

Soha ali khan share her beauty secrets on her birthday in hindi

soha ali khan share her beauty secrets on her birthday in hindi. Read on.
Desktop Bottom Promotion