For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए हर्बल चाय से करें दिन की शुरुआत

|

भारत में ज्यादातर लोग एक कप चाय के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं। आम इंसान से लेकर खास इंसान चाय का सेवन करता है। बॉलीवुड स्टार्स खूबसूरत बढ़ाने के लिए चाय का सेवन करते हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की चाय आम लोगों की चाय तो अलग होती है। स्टार्स की चाय में टेस्ट नहीं बल्कि बॉडी डिटॉक्सिंग और एनर्जी बूस्टिंग होता है।

Herbal Tea For Glowing And Healthy Skin

आज हम आपको ऐसी चाय के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप ना केवल अपने दिन की शुरुआत करेंगे, बल्कि आपकी स्किन भी चमकदार हो जाएंगी। एक बात का ध्यान रखें हर्बल चाय में दूध का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। वहीं इन चाय का स्वाद भी बहुत अलग होता है जो कि मन को रिफ्रेश करने में मदद करता है।

ग्लो बढ़ाने के लिए इस चाय का करें सेवन

ग्लो बढ़ाने के लिए इस चाय का करें सेवन

ग्रीन टी का सेवन करने से शरीर में फैट जमा नहीं होता है। ग्रीन टी का सेवन करने से चेहरे पर ग्लो आता है। ग्रीन टी का सेवन करने से शरीर का पाचन सही रहता है। ग्रीन टी ना केवल आपको फिट रखने में मदद करता है बल्कि चेहरे पर ग्लो भी आता है। चेहरे के निखार को बढ़ाने के लिए दिन की शुरुआत चाय के साथ करें।

गर्मियों में हेल्दी और जवां स्किन के लिए घर पर बनाएं बोटोक्स मास्कगर्मियों में हेल्दी और जवां स्किन के लिए घर पर बनाएं बोटोक्स मास्क

बॉडी डिटॉक्स के लिए पिएं ब्लैक टी

बॉडी डिटॉक्स के लिए पिएं ब्लैक टी

दूध वाली चाय का सेवन करना सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए दिन की शुरुआत ब्लैक टी से करनी चाहिए। ब्लैक टी का सेवन करने से पाचन बेहतर रहता है, साथ ही शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालता है। टॉक्सिन्स के बाहर निकले से त्वचा ग्लोइंग दिखती हैं।

ब्लैक टी बनाने का तरीका

एक कप पानी, आधा चम्मच चाय की पत्ती, नींबू का रस लें। पानी को गर्म करें इसमें चाय की पत्ती डाल दें। इस चाय में आप चीनी का इस्तेमाल ना करें, जब पानी उबाल आ जाए तो इसे छान कर इसमें नींबू का रस मिला लें।

गुलाब जल और टी ट्री टोनर में अंतर , जानें आपकी स्किन के लिए क्या है बेस्टगुलाब जल और टी ट्री टोनर में अंतर , जानें आपकी स्किन के लिए क्या है बेस्ट

पुदीना पत्ती की चाय

पुदीना पत्ती की चाय

पुदीना हर्ब की चाय का सेवन करने से स्किन फ्रेश रहती हैं। तनाव कम करने के लिए और ग्लोइंग स्किन के लिए आप पुदीना पत्ती की चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए पुदीना पत्ती की चाय का इस्तेमाल करती हैं।

पुदीना की चाय बनाने का तरीका

8- 10 पुदीने की पत्तियां, आधा चम्मच काली मिर्च, आधा छोटा चम्मच काला नमक, 2 कप पानी लें। पुदीने की चाय को बनाने के लिए धीमी आंच पर पानी को उबालें। पानी में पुदीने की पत्तियां, काली मिर्च और काला नमक डालें। इसे पांच मिनट तक उबालें। इसके बाद इसे छानकर आप इस चाय का सेवन कर सकते हैं।

नेहा कक्कड़ अपनी बेदाग और ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल करती हैं ये ऑयलनेहा कक्कड़ अपनी बेदाग और ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल करती हैं ये ऑयल

English summary

Start Your Morning With Herbal Tea For Glowing And Healthy Skin

Skin Care Tips: Start Your Morning With Herbal Tea For Glowing And Healthy Skin. Read On.
Story first published: Saturday, April 3, 2021, 14:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion