For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फेशियल के बाद ना करें ये काम, वरना स्किन हो सकती है खराब

|

महिलाएं अपनी खुबसूरती बनाए रखने के लिए फेशियल करती है। फेशियल करवाने से स्किन बेदाग और ग्लोइंग हो जाती है। मगर महिलाएं फेशियल करते समय कुछ गलती कर देती है। इस कारण फेशियल करने के बाद कुछ महिलाओ के चेहरे पर छोटे -छोटे दाने ,रैशेज आदि जैसी परेशनी हो जाती है।

facial mistakes

फिर महिलाओ को लगता है कि फेशियल करने के बाद उनके चेहरे पर ये प्रॉब्लम हुए है। लेकिन फेशियल की वजह से ऐसा नहीं होता है। चलिए जानते हैं फेशियल के बाद चेहरे पर दाने और रैशेज का असली कारण।

चेहरे पर साबुन का ना करें इस्तेमाल

चेहरे पर साबुन का ना करें इस्तेमाल

फेशियल करवाने के बाद ध्यान करें कि आप 3-4 घंटे तक चेहरे को साबुन से न धोएं। इससे आपके चेहरे पर दानें और रैशेज हो सकते है। फेशियल के बाद साबुन के साथ साथ आप चेहरे पर फेसवॉश का इस्तेमाल ना करें। जब आप मुंह धोएं तो चेहरे पर ठंडे पानी से धोएं और साथ ही कॉटन वाले टॉवेल से चेहरे को आराम से साफ करें।

झुर्रियों और मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें लौंग का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीकाझुर्रियों और मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें लौंग का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

 मेकअप

मेकअप

महिलाएं फेशियल करने के बाद मेकअप करने की गलती न करें । फेशियल के बाद चेहरे के ओपन पोर्स खुल जाते है फिर मेकअप के केमिकल्स स्किन में चलें जाते है जिससे चेहरे की स्किन खराब हो सकती है और साथ ही चेहरे पर दाने निकल आते हैं। फेशियल करवाने के बाद 72 घंटे तक मेकअप न करें।

गर्मियों में काजल अग्रवाल त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं सलाद का सेवन, जानें इसके फायदेगर्मियों में काजल अग्रवाल त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं सलाद का सेवन, जानें इसके फायदे

धूप में बाहर न जाएं

धूप में बाहर न जाएं

फेशियल करवाने के तुरंत बाद धूप में जाएं। फेशियल करवाने के बाद चेहरे की स्किन सॉफ्ट हो जाती है। फेशियल करवाने के तुंरत बाद धूप में निकलने से चेहरे पर टैनिंग और दाने भी निकल सकते है।

जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए इन होममेड ड्रिंक्स का करें सेवनजवां और ग्लोइंग स्किन के लिए इन होममेड ड्रिंक्स का करें सेवन

 स्क्रब ना करें

स्क्रब ना करें

महिलाएं अक्सर बेदाग और जवां स्किन के लिए फेशियल करवाती हैं। फेशियल करवाने से चेहरे की डेड स्किन हट जाती है और ओपन पोर्स खुल जाते है। फेशियल के बाद चेहरे पर 2 -3 दिन तक आपको स्क्रब नहीं करना चाहिए ।अगर आप चेहरे पर स्क्रब करता है तो चेहरा पूरा छिल सकता है। वहीं ओपन पोर्स पर स्क्रब करने से चेहरे पर दाने और रैशेज हो सकते हैं।

ब्लीच के बाद चेहरे की जलन और खुजली से छुटकारा पाने के लिए करें ये असरदार उपायब्लीच के बाद चेहरे की जलन और खुजली से छुटकारा पाने के लिए करें ये असरदार उपाय

ब्लीच के बाद चेहरे की जलन और खुजली से छुटकारा पाने के लिए करें ये असरदार उपाय

वैक्सिंग ना करें

वैक्सिंग ना करें

फेशियल करवाने के बाद अपर लिप्स या चेहरे पर वैक्सीन न करें क्योकि हमारी त्वचा काफी मुलायम हो जाती है। मुलायम स्किन पर वैक्स करवाने से त्वचा ढीली हो सकती हैं। फेशियल के तीन दिन बाद चेहरे पर वैक्सिंग करवाना चाहिए।

गर्मियों में स्किन रैशेज और जलन से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें पुदीना, जानें इसके फायदेंगर्मियों में स्किन रैशेज और जलन से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें पुदीना, जानें इसके फायदें

English summary

These Mistakes Cause Rashes And Pimples On Your Face After Facial In Hindi

These Mistakes Cause Rashes And Pimples On Your Face After Facial In Hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, June 23, 2021, 10:08 [IST]
Desktop Bottom Promotion