For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्किन से जुड़े इन हैक्स को घर पर कभी नहीं आजमाए, वरना चेहरा हो जाएगा बदरंग

|

इन दिनों हर चीज के लिए हैक काफी काम आते हैं। कुछ हैक तो वास्तव में समय और मेहनत बचा लेते हैं, वहीं उनमें से कुछ अच्छा करने से ज्यादा नुकसान कर जाते हैं। स्किनकेयर के मामले में ये बात खासतौर से सच है। जैसे पिंपल्स के लिए टूथपेस्ट या विक्स जैसी चीजों का इस्तेमाल घरों में आमतौर पर किया जाता है, भले ही इससे त्वचा को नुकसान पहुंचे।
इसलिए, आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए, यहां हम आपको पांच स्किनकेयर हैक्स बताने वाले हैं जिन्हें आपको कभी घर पर ट्राय नहीं करना चाह‍िए, आइए जानते है क्यों?

ब्लैकहेड्स को घर में न न‍िकालें

ब्लैकहेड्स को घर में न न‍िकालें

ये बात गांठ बांध लें क‍ि कभी भी अपने खुद के ब्लैकहेड्स नहीं निकालें। अपने ब्लैकहेड्स को बाहर निकालने की कोशिश करने से जलन और दाग-धब्बे हो सकते हैं, और ये बहुत दर्दनाक भी हो सकता है। एक प्रचलित हैक है जिसमें आपके ब्लैकहेड्स को पेट्रोलियम जेली से पिघलाने और ऊपर एक गर्म तौलिया लगाना होता है। लेकिन, आपको बता दें कि ऐसा करने से आपके रोम छिद्र और ज्यादा बंद हो जाएंगे और आपकी परेशानी और बढ़ जाएगी। जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने का एकमात्र तरीका यह है कि इसे किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद ली जाए।

नींबू के रस को ब्लीच के रूप में प्रयोग करना

नींबू के रस को ब्लीच के रूप में प्रयोग करना

नींबू का रस एक लोकप्रिय डाई सामग्री है जिसका उपयोग त्वचा के घरेलू उपचार के रूप में काफी किया जाता है। और जबकि यह उपयोग करने के लिए सुरक्षित है, एक बार जब आप इसकी अम्लता को हल्की सामग्री के साथ मिलाते हैं या इसे पतला करते हैं, तो इसे कभी भी सीधे अपनी त्वचा पर नहीं लगाए। उदाहरण के लिए, इसे अपने चेहरे, अंडरआर्म्स या यहां तक कि होंठों की चमक बढ़ाने के लिए ब्लीच के रूप में उपयोग करने से इनके लाल होने, छीलने और जलन तक की संभावना रहती है।

फेयर स्किन के ल‍िए बेकिंग सोडा लगाना

फेयर स्किन के ल‍िए बेकिंग सोडा लगाना

हालांकि बेकिंग सोडा में अस्थायी रूप से चमकदार गुण होते हैं, लेकिन यह आपकी त्वचा के प्राकृतिक पीएच स्तर के साथ भी खिलवाड़ करता है, जो प्राकृतिक ऑइल को छीन लेता है और इसे बेहद ड्राई बना देता है। तो, इस हैक से दूर ही रहें।

चेहरे को वैक्स करना

चेहरे को वैक्स करना

अगर आपको अपना चेहरा वैक्स कराना है तो इसके लिए आपको केवल पार्लर में ही जाना चाहिए; जहां प्रोफेशनल्स ये काम करें, और इसे कराने का मकसद केवल चेहरे के बाल हटाने का हो। व्हाइटहेड्स, डेड स्किन या टैनिंग जैसी सतही त्वचा की समस्याओं को ठीक करने के लिए घर पर अपना चेहरा वैक्स करना पूरी तरह से गलत साबित हो सकता है। इससे आपकी त्वचा में जलन और निशान पड़ सकते हैं।

लिप प्लंपर के ल‍िए दालचीनी का इस्‍तेमाल करना

लिप प्लंपर के ल‍िए दालचीनी का इस्‍तेमाल करना

इंटरनेट में आपको लिप प्लंपिंग से जुड़े कई हैक्स मिल जाएंगे। जो आपके होठों को अस्थायी रूप से मोटा करने के लिए इंजेक्शन या सर्जरी को बदलने का दावा करता है। इन्हीं में से एक है कि दालचीनी के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर अपने होठों पर मलें। लेकिन क्या आप ये बात जानते है कि आपके होठों की त्वचा बहुत पतली होती है और दालचीनी लगाने से होने वाली जलन उसे नुकसान पहुंचा सकती है। बल्कि बहुत से लोगों को दालचीनी से एलर्जी होती है, इसलिए इस तरह का प्रयोग जोखिम के लायक नहीं है।

English summary

These Skincare Hacks One Should Never Try At Home in hindi

here are five at skincare hacks you should never, we repeat, never try at home — and why!
Desktop Bottom Promotion