For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में मछली जैसी ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

|

सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई होना आम बात है। ठंड के मौसम में ड्राई स्किन की देखभाल काफी मुश्किल हो जाती है। ठंड के मौसम में ड्राई स्किन मछली के डिजाइन की तरह फट जाती है। बेजान और ड्राई स्किन मछली के स्किन की तरह फटी हुई नजर आती है। ड्राई स्किन की देखभाल करना बहुत जरुरी है। सर्दियों में मछली स्किन जैसी त्वचा को फिश स्केल स्किन डिजीज भी कहा जाता है। जो कि स्किन संबंधी बीमारी है। यह स्किन डिजीज किसी भी उम्र में हो सकती है यह डिजीज अक्सर ड्राई स्किन पर देखी जाती है। चलिए जानते हैं फिश स्केल स्किन डिजीज क्या है और उसका इलाज।

 fish scale causes

फिश स्केल के लक्षण
त्वचा की पपड़ी उतरना
ड्राई स्किन पर खुलजी होना
स्किन का ड्राई होना

 fish scale causes

फिश स्केल के कारण
सर्दियों में ठंडी हवा की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है जिसकी वजह से फिश स्केल की परेशानी देखने को मिलती है।

फिश स्केल का इलाज
-सर्दियों के मौसम में फिश स्केल से बचने के लिए त्वचा की देखभाल बहुत ही जरुरी है। त्वचा की देखभाल के लिए मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।
- ड्राई स्किन से बचने के लिए हाइड्रेटिंग क्रीम, लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए। अधिक ड्राई स्किन पर दो बार लोशन लगाना चाहिए।
- तेज गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए। नहाने के पानी नमक का इस्तेमाल करके नहाना चाहिए।
- त्वचा की नमी बनाएं रखने के लिए पानी पीना जरुरी है। पानी पीने से स्किन की नेचुरल नमी बनी रहती है जिससे स्किन फटती नहीं है।
- बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट में फल और सब्जियों शामिल करें।

English summary

These Tips To Get Rid Of Fish Scales Skin In Winter In Hindi

Skin Care Tips: These Tips To Get Rid Of Fish Scales Skin In Winter In Hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, December 1, 2021, 16:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion