For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे के पुराने दाग धब्बों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें केले का छिलका

|

चेहरे पर पिंपल के दाग किसी भी महिला की खूबसूरती को कम कर देते है। चेहरे के दाग धब्बे कम करने के लिए केले के छिलका बहुत ही फायदेमंद होता है। केले के छिलके में पोटेशियम पाया जाता है जो कि चेहरे के दाग मिटाने में काफी असरदार है। केले के छिलके में विटामिन ए, बी, सी और पोटेशियम पाया जाता है जो कि पिंपल और दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है। केले के छिलके का इस्तेमाल कर झाइयों और झुर्रियों को कम किया जा सकता है। चलिए जानते है केले के छिलके को इस्तेमाल करने का तरीका।

Banana Peels

केले के छिलके का इस्तेमाल करने का तरीका
केले के छिलके में अंदर की तरफ शहद और हल्दी लगाएं। छिलके पर शहद को अच्छे से फैला लें। इसके बाद छिलके को चेहरे पर धीरे धीरे रगड़े। 10 से 15 मिनट पानी से चेहरा साफ कर लें।

केले के छिलके से करें स्क्रब
केले के छिलके से स्क्रब करना त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। केले के छिलके का स्क्रब बनाने के लिए केला का छिलका, ओटमील और शक्कर लें। ओटमील को पीसकर पाउडर बना लें। इसके बाद इसमें शक्कर और केले के छिलके को को पीसकर मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट से चेहरे पर स्क्रब करें। 5 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें।

English summary

Use Banana Peels To Remove Black Spots On Face In Hindi

Here We Are Talking About Skin Care, Use Banana Peels Remove Black spots In Hindi. Read On.
Story first published: Saturday, June 12, 2021, 18:17 [IST]
Desktop Bottom Promotion