For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डायबिटीज को ही नहीं पिंपल और एक्ने को भी दूर भगाता है करेला, ग्लोइंग स्किन इस्तेमाल करें करेला

|

करेला सेहत के साथ साथ बालों और त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए करेला काफी मददगार है। करेला का सेवन करने से स्किन पर चमक आती है वहीं चेहरे की झुर्रियां भी कम हो जाती है। अगर आपको करेला पसंद नहीं है तो ग्लोइंग स्किन के लिए अपनी डाइट में करेले को शामिल करें। डाइट के अलावा आप करेले फेस पैक का इस्तेमाल कर चेहरे के दाग धब्बों को कम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं करेले के फायदे के बारे में और फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तही तरीका।

ग्लोइंग स्किन के लिए करेला

ग्लोइंग स्किन के लिए करेला

करेला में विटामिन सी पाया जाता है, विटामिन सी ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। करेले का सलाद का सेवन करने से आप जवां नजर आएंगी। आप अपनी डाइट में मसालेदार करेले को शामिल ना करें। आप अपनी डाइट में उबले करेले को शामिल करें। उबला हुआ करेला कड़वा नहीं लगता है। आप उबले करेले में नींबू और चाट मसाला मिलाकर खा सकते हैं।ग्लोइगं स्किन के लिए आप करेले का सलाद खा सकती हैं। सलाद बनाने के लिए सबसे पहले करेला लें इसके छिल लें। इसके बाद इसे उबाल लें। उबालने के बाद इसके बीच निकाल लें। करेले को छोटे छोटे पीस में काटकर इसमें नींबू का रस और काला नमक मिलाकर इसका सेवन करें।

काजोल की ग्लोइंग स्किन की बेस्ट फ्रेंड है मॉइश्चराइजर, जानें मॉइश्चराइजर के फायदे और लगाने का सही तरीकाकाजोल की ग्लोइंग स्किन की बेस्ट फ्रेंड है मॉइश्चराइजर, जानें मॉइश्चराइजर के फायदे और लगाने का सही तरीका

चमकदार स्किन के लिए करेला फेस पैक

चमकदार स्किन के लिए करेला फेस पैक

करेला के सेवन के साथ साथ आप करेले के फैस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। होममेड करेले का फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होगा। फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक करेला लें। इस करेले को उबाल लें। जब करेला ठंडा हो जाए तो उसके बीच निकालकर करेले को पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में एक या दो बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर चमक देखने को मिलेगी।

ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए खाली पेट खाएं गोंद कतीरा, जानें फायदेग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए खाली पेट खाएं गोंद कतीरा, जानें फायदे

एक्ने और पिंपल के लिए करेला क्लींजर

एक्ने और पिंपल के लिए करेला क्लींजर

एक्ने और पिंपल से निजात पाने के लिए करेले का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्लींजर बनाने के लिए एक चम्मच करेले का जूस और एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। दोनों को अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में तीन से चार पर इस क्लींजर का इस्तेमाल करें। चेहरे के पिंपल और एक्ने कम हो जाएंगे साथ ही चेहरे पर रेडिएंट ग्लो नजर आएंगा।

ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए खाली पेट खाएं गोंद कतीरा, जानें फायदेग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए खाली पेट खाएं गोंद कतीरा, जानें फायदे

English summary

Use Bitter Gourd For Pimple And Acne Free Face In Hindi

Here We Are Talking About Skin Care, Use Bitter Gourd For Pimple And Acne Free Face Know Beauty Benefits Of Karela In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion