For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लौकी के छिलकों का इस्तेमाल कर पाएं चमकदार त्वचा

By Shilpa Bhardwaj
|

लौकी की सब्जी बहुत कम लोगों को पसंद होती हैं। लौकी की सब्जी सेहत के साथ साथ स्किन के लिए बहुत लाभदायक होती हैं। लौकी का जूस पीने से स्किन पर ग्लो आता है,

Bottle Gourd Peel

लेकिन क्या आप जानते है कि लौकी के छिलके भी लाभकारी है। लौकी के छिलके के इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आ सकता है। चलिए जानते है लौकी के छिलके के फायदे।

टैनिंग

टैनिंग

तेज धूप में स्किन जल जाती हैं। सनबर्न की वजह से स्किन बेजान और काली हो जाती है। सनर्बन को दूर करने के लिए लौकी के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। लौकी के छिलको को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं उसके बाद पानी से चेहरा धो लें।

5 तरीके से हल्दी का करें इस्तेमाल, मिलेगा पिंपल से छुटकारा5 तरीके से हल्दी का करें इस्तेमाल, मिलेगा पिंपल से छुटकारा

Lauki Chilka के फायदे चौंका देंगे आपको | लौकी के छिलके के फायदे | Lauki ke chilke ke fayde | Boldsky
ग्लोइंग स्किन

ग्लोइंग स्किन

बेजान स्किन के लिए आप लौकी का इस्तेमाल कर सकती हैं। लौकी में फाइबर, विटामिन पाया जाता है। जो कि स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए आप लौकी के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। लौकी के छिलके का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले छिलके को अच्छी तरह से पीस लें, इस पेस्ट में चंदन पाउडर मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में दो से तीन बार पेस्ट लगाने चेहरे पर ग्लो देखने को मिलता है।

इंफेक्शन फ्री फेस के लिए स्टीम जरूरी, मानसून में ऐसे बनाएं चमकदार स्किनइंफेक्शन फ्री फेस के लिए स्टीम जरूरी, मानसून में ऐसे बनाएं चमकदार स्किन

जलन

जलन

कई बार स्किन पर जलन होने लगती हैं। ऐसे में लौकी के छिलको को चेहरे पर लगाने से जलन से राहत मिलती है।

सोने के इस तरीके से स्किन पर हो सकता है गहरा नुकसानसोने के इस तरीके से स्किन पर हो सकता है गहरा नुकसान

लौकी और गुलाब जल

लौकी और गुलाब जल

लौकी के छिलके को धूप में सूखा कर उसे पीस लें। लौकी के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। लौकी और गुलाब जल के इस पैक को लगाने से चेहरे के दाग धब्बे से कम हो जाएंगे। साथ ही चेहरे पर ग्लो देखने को मिलेगा।

जवां और रिंकल फ्री स्किन के लिए मलाइका अरोड़ा यूज करती हैं आइस क्यूब्सजवां और रिंकल फ्री स्किन के लिए मलाइका अरोड़ा यूज करती हैं आइस क्यूब्स

English summary

Use Bottle Gourd Peel For Glowing Face

Here We Are Talking About Skin Care Use Bottle Gourd Peel For Glowing Face. Read On.
Story first published: Thursday, July 23, 2020, 19:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion