For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झुर्रियों और मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें लौंग का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

|

पिंपल और मुंहासे किसी इंसान की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। मुंहासे ना केवल त्वचा की खूबसूरती को खराब करते है बल्कि ये पिंपल और मुंहासे दर्दनाक भी होते है। पिंपल ठीक होने के बाद चेहरे पर निशान छोड़ जाते है, ये निशान जल्दी नहीं जाते है।

Clove Oil

पिंपल और चेहरे के निशान हटाने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपाय कर चुके है लेकिन चेहरे से एक्ने और दाग धब्बों से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। लौंग का इस्तेमाल कर चेहरे को बेदाग और जवां बनाया जा सकता है। लौंग का इस्तेमाल कर चेहरे को चमकदार बनाया जा सकता है।

लौंग के तेल का करें इस्तेमाल

लौंग के तेल का करें इस्तेमाल

लौंग में एंटी सेप्टिक गुण पाए जाते हैं। लौंग में एंटी बैक्टीरियल और विटामिन ए और सी पाया जाता है जो कि चेहरे के दाग धब्बे हटाने में काफी मददगार होता है। चेहरे के पिंपल और दाग हटाने के लिए लौंग के तेल का बहुत ही असरदार है। लौंग तेल को बादाम या नारियल तेल के साथ मिलाकर स्किन पर इस्तेमाल करना चाहिए। अगर चेहरे के दाग हटाने के लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर रही हैं तो केवल एक से दो बूंद का ही इस्तेमाल करें।

गर्मियों में काजल अग्रवाल त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं सलाद का सेवन, जानें इसके फायदेगर्मियों में काजल अग्रवाल त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं सलाद का सेवन, जानें इसके फायदे

झुर्रियों के लिए इस्तेमाल करें लौंग का तेल

झुर्रियों के लिए इस्तेमाल करें लौंग का तेल

आप झुर्रियों और फाइन लाइन्स से परेशान है तो आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने के लिए आप लौंग के तेल की दो बूंद और नारियल तेल की पांच बूंद लें। नारियल तेल और नारियल तेल को मिलाकर चेहरे की मसाज करें। कुछ दिनों में चेहरे की फाइन लाइन कम हो जाएगी। लौंग का तेल लगाने से चेहरे पर निखार आता है।

जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए इन होममेड ड्रिंक्स का करें सेवनजवां और ग्लोइंग स्किन के लिए इन होममेड ड्रिंक्स का करें सेवन

लौंग तेल इस्तेमाल करने का तरीका

लौंग तेल इस्तेमाल करने का तरीका

लौंग की कुछ बूंद को मुंहासों पर लगाना चाहिए। लौंग के तेल को आप क्रीम साथ भी लगा सकते है। लौंग तेल को आप हल्दी के साथ मिलाकर मुंहासों पर लगाएं। लौंग के तेल को सीधे स्किन पर नहीं लगाना चाहिए। रात को सोने से पहले स्किन पर लौंग का तेल लगाना चाहिए। यंग दिखने के लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गर्मियों में स्किन रैशेज और जलन से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें पुदीना, जानें इसके फायदेंगर्मियों में स्किन रैशेज और जलन से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें पुदीना, जानें इसके फायदें

English summary

Use Clove Oil To Get Rid Of Acne And Pimple In Hindi

Use Clove Oil To Get Rid Of Acne And Pimple And Fine A Beautiful Spotless Skin In Hindi. Read On.
Story first published: Saturday, June 19, 2021, 16:58 [IST]
Desktop Bottom Promotion