For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में स्किन रैशेज और जलन से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें पुदीना, जानें इसके फायदें

|

गर्मियों के मौसम में धूप की वजह से स्किन टैन हो जाती है। गर्मियों में सनबर्न लोगों को बहुत परेशान करता है। गर्मियों के मौसम में पसीना आने की वजह से स्किन पिंपल और एक्ने हो जाते है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में त्वचा की खास देखभाल की जरुरत होती है। गर्मियों में त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए पाने के लिए पुदीने का इस्तेमाल किया जा सकता है। पुदीना त्वचा को ठंडक देने के साथ साथ चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। चलिए जानते हैं पुदीने का त्वचा पर इस्तेमाल करने तरीका।

टैन

टैन

धूप में बाहर जाने स्किन टैन हो जाती है। चेहरे की रंगत निखारने और टैनिंग दूर करने के लिए आप पुदीने के पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा पर पुदीने की पत्तियों का पेस्ट लगाने से स्किन को बहुत ही फायदा होता है। पुदीने की पत्तियों में मौजूद ओमेगा 3 स्किन टैनिंग को दूर करने में मदद करता है।

चेहरे के पुराने दाग धब्बों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें केले का छिलकाचेहरे के पुराने दाग धब्बों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें केले का छिलका

पिंपल से निजात

पिंपल से निजात

गर्मियों के मौसम में अधिक सीबम आने की वजह से चेहरे पर पिंपल हो जाते है। पुदीने और मुल्तानी मिट्टी के फैस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे के मुंहासे दूर हो जाते है। फेस पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ पुदीने की पत्तियों का पेस्ट और गुलाब जल मिलाकर पैस्ट तैयार कर लें। ऑयली स्किन के लिए ये फेस पैक बहुत ही असरदार है।

चिलचिलाती गर्मी में त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये स्किन केयर रुटीन, त्वचा को मिलेगी ठंडकचिलचिलाती गर्मी में त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये स्किन केयर रुटीन, त्वचा को मिलेगी ठंडक

रैशेज और जलन

रैशेज और जलन

गर्मियों के मौसम में स्किन रैशेज और जलन जैसी समस्याएं हो जाती है। गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए पुदीने का पेस्ट सबसे अच्छा और असरदार माना जाता है। पुदीने का पेस्ट त्वचा को ठंडक देने काम करता है। पुदीना एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है। पुदीने का इस्तेमाल करने से त्वचा के रैशेज कम हो जाते हैं। पुदीने का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आता है।

सुबह उठना है बेदाग और ग्लोइंग स्किन के साथ तो रात को चेहरे पर लगाएं चावल का पानी, रोजना ऐसे करें इस्तेमालसुबह उठना है बेदाग और ग्लोइंग स्किन के साथ तो रात को चेहरे पर लगाएं चावल का पानी, रोजना ऐसे करें इस्तेमाल

सनबर्न

सनबर्न

गर्मियों में तेज धूप की वजह से सनबर्न हो जाता है। सनर्बन को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में पुदीने का रस मिलाकर चेहरे पर पेस्ट लगाने से सनबर्न कम हो जाता है।

बर्थडे स्पेशल: 46 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी की दमकती स्किन का राज है आंवला पानीबर्थडे स्पेशल: 46 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी की दमकती स्किन का राज है आंवला पानी

English summary

Use Mint Leaves For Glowing Skin In Summers

Use Mint Leaves For Glowing Skin In Summers In Hindi. Read On.
Story first published: Tuesday, June 15, 2021, 14:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion