For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना काल में प्री ब्राइडल लुक के लिए पार्लर नहीं बल्कि घर पर बैठे इन टिप्स का करें इस्तेमाल

|

वेडिंग सीजन शुरु हो चुका है। कोरोना काल में शादी के दौरान ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते है। कोरोना के बढ़ते केस की वजह से कोरोना से सेफ्टी अहम मसला बन गया है। कोरोना वायरस को देखते हुए शादी की तैयारिया, शॉपिंग, दुल्हन का प्री ब्राइडल एक समस्या बन गई है।

Skin Care Tips

ज्यादातर महिलाएं अपने प्री ब्राइडल को लेकर परेशान रहती हैं। प्री ब्राइडल कहां से करवाया जाएं। अगर आप भी कोरोना काल में शादी कर रही है तो आप घर पर इन टिप्स की मदद से अपने त्वचा पर प्री ब्राइडल जैसा निखार ला सकती हैं। चलिए जानते हैं होममेड टिप्स जिसकी मदद से आप अपनी त्वचा पर पार्लर जैसा प्री ब्राइडल निखार ला सकती हैं।

ग्लोइंग स्किन

ग्लोइंग स्किन

लड़कियां अपने चेहरे के ग्लो को लेकर काफी परेशान रहती हैं। हर लड़की का सपना होता है जब वह दुल्हन बने तो वह सबसे सुंदर लगें। अगर आप भी ग्लोइंग स्किन चाहती है तो शादी से एक महीने पहले दूध में केसर डालकर पीना शुरु कर दें। केसर वाले दूध से चेहरा साफ रहेगा और चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा।

ग्लोइंग और जवां स्किन मलाइका अरोड़ा इस ड्रिंक का करती हैं सेवनग्लोइंग और जवां स्किन मलाइका अरोड़ा इस ड्रिंक का करती हैं सेवन

डार्क सर्कल

डार्क सर्कल

कुछ महिलाएं डार्क सर्कल को लेकर काफी परेशान रहती हैं। डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए आप खीरे के टुकड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरे का इस्तेमाल करने से आंखों की थकान दूर हो जाएगी। आंखों के नीचे खीरे का रस लगाकर मसाज करें इससे आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाएगा।

रमजान में रोजे के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो स्किन हो सकती है खराबरमजान में रोजे के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो स्किन हो सकती है खराब

होममेड हेयर मास्क

होममेड हेयर मास्क

प्री ब्राइडल में ना केवल चेहरे बल्कि बालों का भी ध्यान रखना चाहिए। बालों की देखभाल के लिए आप घर पर हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर मास्क के लिए आप अंडे के पीले वाले हिस्से को लगाएं। इसे 45 मिनट तक बालों में लगाएं। इसके बाद पानी से अपने बालो धो लें। इस हेयर मास्क को हफ्ते में 2 बार लगाएं। इससे बालों में शाइन आ जाएगी।

अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर कर गर्मियों में पहने स्लीवलेस ड्रेस और पाएं ग्लैमरस लुकअंडरआर्म्स के कालेपन को दूर कर गर्मियों में पहने स्लीवलेस ड्रेस और पाएं ग्लैमरस लुक

बॉडी मसाज

बॉडी मसाज

शादी में कई काम होते है जिससे थकान हो जाती है। वहीं शादी से पहले कई रस्में होती है जिससे थकान हो जाती है। शरीर की देखभाल के लिए आप सरसों के तेल या फिर नारियल तेल से शरीर की मसाज कर सकते हैं। मसाज करने से ब्लड सुर्कुलेशन ठीक रहता है जिससे चेहरे पर ग्लो आता है।

पिंपल के निशान हटाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, जानें एक्सपर्ट की रायपिंपल के निशान हटाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, जानें एक्सपर्ट की राय

हेल्दी डाइट और नींद

हेल्दी डाइट और नींद

शादी से पहले नींद लेनी चाहिए। पूरी नींद ना लेने की वजह से चेहरे पर थकान देखने को मिलती है। ग्लोइंग स्किन के लिए हेल्दी डाइट लें साथ में अपनी नींद भी पूरी करें।

टाइट और ब्राइट स्किन के लिए इस्तेमाल करें जूही परमार के ये होममेड फेस मास्कटाइट और ब्राइट स्किन के लिए इस्तेमाल करें जूही परमार के ये होममेड फेस मास्क

English summary

Use These Pre Wedding Skin Care Tips For Brides During Coronavirus At Home

Pre Wedding Skin Care Tips: Use These Skin Care Tips For Brides During Coronavirus At Home In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion