For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मेकअप के दौरान ग्लो के लिए हाइलाइटर नहीं इन प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल, मिलेगा नेचुरल ग्लो

|

इन दिनों ग्लोइंग मेकअप के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल किया जाता है। हाइलाइटर के बिना मेकअप अधुरा लगता है। हल्का सा हाइलाइटर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। हाइलाइटर लगाने से भले ही ग्लो आता है लेकिन यह ग्लो नेचुरल नहीं लगता है। अगर आप नेचुरल ग्लो चाहते है तो आप हाइलाइटर की जगह इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन दिनों हाइलाइट मेकअप के लिए काफी अहम हो चुका है। हाइलाइट के बिना मेकअप अधूरा लगता है। हल्का सा हाइलाइटर लगाकर आप पार्टी रेडी हो जाते है। मार्केट में लिक्विड हाइलाइटर, पाउडर हाइलाइटर, जेल हाइलाइटर और स्टिक हाइलाइटर मिलते है। हाइलाइटर का इस्तेमाल कर ग्लोइंग मेकअप किया जाता है। महिलाएं हाइलाइटर का इस्तेमाल चेहरे के ग्लो के लिए करती हैं। हाइलाइटर लगाने से भले ही ग्लो आता है लेकिन यह ग्लो नेचुरल नहीं लगता है। अगर आप नेचुरल ग्लो चाहते है तो आप हाइलाइटर की जगह इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं बिना हाइलाइटर का इस्तेमाल करें चेहरे पर कैसे लगाएं ग्लो।

हाइड्रेट सीरम

हाइड्रेट सीरम

त्वचा की देखभाल और ग्लोइंग स्किन के लिए हाइड्रेट सीरम बेहद फायदेमंद होता है। चेहरे की अंदरुनी चमक बढ़ाने के लिए आप हाइड्रेट सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हाइड्रेट सीरम में ह्यालुरॉनिक एसिड पाया जाता है जो कि स्किन को मॉइश्चराइज करता है जिससे चेहरे की नमी बनी रहती है।

मॉइश्चराइजर

मॉइश्चराइजर

ग्लोइंग स्किन स्किन के लिए चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे की नमी बनी रहती है जिससे स्किन नेचुरल ग्लो करती है। मेकअप करने से पहले त्वचा पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

विटामिन सी

विटामिन सी

विटामिन सी स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है। फ्लॉलेस मेकअप के लिए चेहरे पर विटामिन सी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। विटामिन सी का इस्तेमाल करने से स्किन अंदर से ग्लो करती है।

Katrina Kaif Wedding में Bridal Makeup करेंगे Daniel Bauer | Boldsky
स्क्रब

स्क्रब

ग्लोइंग स्किन के लिए स्क्रबिंग करना बहुत जरुरी होता है। डेड स्किन को हटाने के लिए हफ्ते में 2 बार स्क्रब करना चाहिए। स्क्रब करने से डेड स्किन की परत हट जाती है जिससे चेहरे पर ग्लो आता है। स्क्रब करने से स्किन फ्रेश और ग्लोइंग नजर आती है।

Read more about: glow skin
English summary

Use These Products For Glowing And Shiny Skin In Hindi

Skin Care Tips: Use These Products For Glowing And Shiny Skin In Hindi. Read On.
Story first published: Thursday, December 9, 2021, 9:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion