For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन में धड़ल्ले से कर रहे मोबाइन फोन का इस्तेमाल, त्वचा को होगा नुकसान

By Shilpa Bhardwaj
|

कोरोना वायरस से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में सभी लोग घर में बंद है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे बात कर रहे हैं। वहीं सारा दिन पर घर पर रहने की वजह से लोग फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। दिन भर फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सपएप पर लोग अधिक समय खर्च कर रहे हैं।

Mobile Phone Late Night Can Damage Your Skin

फोन का अधिक इस्तेमाल करने करने की वजह से सेहत पर काफी असर पड़ रहा है। वही सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने की वजह से लोगोमें अवसाद देखे को मिल रहा है। वहीं फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने स्किन पर काफी असर पड़ता है।

झुर्रियां

झुर्रियां

सारा समय मोबाइल का इस्तेमाल करने से चेहरे पर झुर्रियां पड़ सकती है। मोबाइल फोन के इस्तेमाल की वजह से गर्दन पर झुर्रियां हो सकती है। अगर आप चेहरे की झुर्रियां कम करना चाहती है तो फोन को सामने या फिर ऊपर की तरफ रखकर इस्तेमाल करें।

तरबूज का जूस गर्मियों में सबसे फायदेमंद, त्वचा का बढ़ेगा ग्लो और स्किन होगी बेदागतरबूज का जूस गर्मियों में सबसे फायदेमंद, त्वचा का बढ़ेगा ग्लो और स्किन होगी बेदाग

मंहासे

मंहासे

मोबाइल फोन पर बहुत ज्यादा बैक्टीरिया होते है। इन्ही बैक्टीरिया की वजह चेहरे पर मुंहासे हो जाते है। बता दें कि बैक्टीरिया गर्मियों में काफी बढ़ जाते है। फोन का इस्तेमाल करने समय अपने चेहरे को बार बार नहीं छूना चाहिए।

वेक्सिंग नहीं महिलाओं को फेस शेविंग आ रहा है पसंद, जानें फायदे-नुकसानवेक्सिंग नहीं महिलाओं को फेस शेविंग आ रहा है पसंद, जानें फायदे-नुकसान

डार्क सर्कल

डार्क सर्कल

घंटो तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल हो जाता है। मोबाइल फोन के इस्तेमाल जल्दी नींद नहीं आती है जिसकी वजह से आंखों के चारो तरफ काले घेरे हो जाते है। अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान है तो आप मोबाइल फोन का कम इस्तेमाल करें।

53 की उम्र में माधुरी दीक्षित की ग्लोइंग स्किन का राज है डांस, जानें ब्यूटी सीक्रेट53 की उम्र में माधुरी दीक्षित की ग्लोइंग स्किन का राज है डांस, जानें ब्यूटी सीक्रेट

स्किन टोन में बदलाव

स्किन टोन में बदलाव

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए डिवाइस से काफी गर्म होता है जो कि स्किन के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। इससे चेहरे पर काले धब्बे हो सकते है। इसलिए कम से कम मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें।

गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए करीना कपूर लगाती है ये होममेड मास्क, देखें वीडियोगर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए करीना कपूर लगाती है ये होममेड मास्क, देखें वीडियो

English summary

Used Of Mobile Phone Late Night Can Damage Your Skin During Coronavirus Lockdown

here we are talking about skin care, long time use mobile phone damage your skin during coronavirus lockdown. read
Story first published: Monday, May 18, 2020, 15:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion