For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बरसात के सीजन में त्वचा की देखभाल के लिए ब्यूटी हाइजीन को करें मेंटेन, जानें क्या है ब्यूटी हाइजीन

|

बेदाग और खूबसूरत स्किन हर महिला की चाहत होती है। बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए महिलाएं ब्यूटी रुटीन कैरी करती हैं। चमकदार स्किन के लिए महिलाएं क्लीजिंग और फेशियल करवाती हैं। कई बार स्किन केयर रुटीन को कैरी करने के बाद भी चेहरे पर पिंपल निकल जाते है।

Beauty Hygiene

महिलाओं को समझ नहीं आता है कि स्किन केयर रुटीन फॉलो करने बाद भी चेहरे पर दाने और दाग धब्बे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं चेहरे पर पिंपल और दाने का कारण ब्यूटी हाइजीन को मेंटेन ना करने की वजह से भी होता है। बिजी लाइफ स्टाइल में महिलाएं त्वचा की देखभाल तो करती है लेकिन ब्यूटी हाइजीन को मेंटेन नहीं कर पाती है, जिससे चेहरे पर पिंपल और दाग धब्बे हो जाते हैं। चलिए जानते हैं ब्यूटी हाइजीन क्या है?, ब्यूटी हाइजीन को किसी तरह मेंटेन किया जा सकता हैं।

क्या है ब्यूटी हाइजीन?

क्या है ब्यूटी हाइजीन?

ब्यूटी हाइजीन स्किन, बाल और नाखूनों की साफ सफाई है। मेकअप टूल्स और मेकअप प्रोडक्ट की साफ सफाई भी स्किन हाइजीन में आात हैं। ब्यूटी हाइजीन में नाखूनों, मेकअप प्रोडक्ट और मेकअप टूल्स को साफ किया जाता है जिससे त्वचा पर पिंपल की समस्या ना हो सकें।

विटाामिन सी के स्किन के लिए फायदे, जानें घर पर विटामिन सी सीरम बनाने का तरीकाविटाामिन सी के स्किन के लिए फायदे, जानें घर पर विटामिन सी सीरम बनाने का तरीका

ब्यूटी हाइजीन को इस तरह करें मेंटेन

ब्यूटी हाइजीन को इस तरह करें मेंटेन

-ब्यूटी हाइजीन को मेंटेन करने के लिए मेकअप ब्रश और टूल्स को साफ करें।

-पिंपल वाली स्किन को बार बार हाथों से ना छुएं। बार बार पिंपल को हाथों से छूने से त्वचा पर बैक्टीरिया की वजह से ब्रेकआउट हो सकता है।

- त्वचा की देखभाल के लिए एक ही नैपकिन का बार बार इस्तेमाल ना करें।

पिंपल फ्री स्किन के लिए कैटरीना कैफ इस्तेमाल करती हैं मुल्तानी मिट्टीपिंपल फ्री स्किन के लिए कैटरीना कैफ इस्तेमाल करती हैं मुल्तानी मिट्टी

मेकअप ना करें शेयर

मेकअप ना करें शेयर

ब्यूटी हाइजीन को मेंटेन करने के लिए कभी भी अपना मेकअप शेयर ना करें। मेकअप शेयर करने से स्किन इंफेक्शन हो सकता है। स्किन एलर्जी और त्वचा की देखभाल के लिए कभी भी अपना मेकअप शेयर ना करें। मेकअप करते समय साफ गंदे हाथों का इस्तेमाल ना करें। गंदे हाथों का इस्तेमाल करने से स्किन इंफेक्शन हो सकता है।

फाइन लाइन्स कम करने के लिए करें चेहरे की मालिश, जानें फेस मसाज करने का तरीकाफाइन लाइन्स कम करने के लिए करें चेहरे की मालिश, जानें फेस मसाज करने का तरीका

नाखूनों की सफाई

नाखूनों की सफाई

ब्यूटी हाइजीन को मेंटेन रखने के लिए नाखूनों की सफाई करना बहुत जरुरी होता हैं। गंदे नाखून ना केवल ब्यूटी सेहत के लिए भी हानिकारक है। गंदे नाखून बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता है। ऐसे में नाखून को साफ रखना बहुत जरुरी होता हैं। नाखून को साफ रखने के लिए आप हफ्ते में एक बार मेनिक्योर कर सकते हैं।

ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए तरबूज ही नहीं तरबूज के बीच का ऑयल भी है फायदेमंद, जानें फायदेग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए तरबूज ही नहीं तरबूज के बीच का ऑयल भी है फायदेमंद, जानें फायदे

English summary

What Is Beauty Hygiene; How To Maintain To get beautiful skin in hindi

Here we Are Talking About Skin Care, What Is Beauty Hygiene Know How To Maintain It In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion