For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें क्या होती है डेड स्किन सेल्स, छुटकारा पाने के असरदार उपाय

|

त्वचा की देखभाल के लिए स्क्रब और फेस मास्क का इस्तेमाल किया जाता है। कहा जाता है कि स्क्रब करने से और फेस मास्क का इस्तेमाल करने से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं। क्या आप जानते हैं डेड स्किन सेल्स क्या है। डेड स्किन सेल्स के क्या कारण है। चलिए जानते हैं डेड स्किन सेल्स क्या है। डेड स्किन सेल्स स्किन की सबसे ऊपरी लेयर होती है। डेड स्किन पोर्स को क्लॉग कर देती है जिसकी वजह से पिंपल हो जाते है। डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए स्क्रब करना चाहिए। ताकि स्किन के अंदर छिपी फ्रेश स्किन नजर आएं। चलिए जानते हैं डेड स्किन सेल्स जमा होने के कारण और इससे छुटकारा पाने के उपाय।

बढ़ती उम्र

बढ़ती उम्र

डेड स्किन सेल्स बनने का सबसे बड़ा कारण बढ़ती उम्र है। जैसे जैसे उम्र बढ़ती है स्किन का नेचुरल ऑयल कम हो जाता है जिसकी वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। ड्राई स्किन की वजह से डेड स्किन सेल्स बन जाते हैं।

कम उम्र में इन खराब आदतों से हो सकती हैं झुर्रियां और फाइन लाइंसकम उम्र में इन खराब आदतों से हो सकती हैं झुर्रियां और फाइन लाइंस

स्क्रब ना करना

स्क्रब ना करना

अगर आप दिन में दो बार अपने चेहरे को साफ नहीं करती है या फिर हफ्ते में एक बार भी स्क्रब नहीं करती है तो स्किन पर डेड सेल्स जम जाते है। कई बार स्किन पर एक्सट्रा ऑयल, चेहरे पर जमी गंदगी और मेकअप की वजह से भी स्किन पर डेड सेल्स जमा हो जाते है। इसलिए हफ्ते में दो बार स्किन को स्क्रब करें।

त्वचा की बेहतर देखभाल के लिए अजवाइन का इस तरह करें इस्तेमाल, पाएं जवां स्किनत्वचा की बेहतर देखभाल के लिए अजवाइन का इस तरह करें इस्तेमाल, पाएं जवां स्किन

गलत मॉइश्चराइजर का यूज करना

गलत मॉइश्चराइजर का यूज करना

त्वचा की देखभाल के लिए स्क्रब के साथ साथ मॉइश्चराइजर भी बहुत जरुरी होता है। मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अपने स्किन के हिसाब से करना चाहिए। ड्राई स्किन पर सबसे ज्यादा डेड सेल्स जमा होते है जसकी वजह से स्किन रफ हो जाती है। मॉइश्चराइजर हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार करना चाहिए।

इन खराब आदतों की वजह से होती है झाइयां, ऐसे करें त्वचा की देखभालइन खराब आदतों की वजह से होती है झाइयां, ऐसे करें त्वचा की देखभाल

डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के उपाय

डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के उपाय

डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में दो बार स्क्रब करें। ध्यान रहे त्वचा पर हमेशा लाइट स्क्रब करना चाहिए। हार्श स्क्रब करने से स्किन छिल सकती है। कई बार ज्यादा हार्श स्क्रब करने से दाने भी हो जाते हैं। इसलिए त्वचा की देखभाल के लिए लाइट स्क्रब का इस्तेमाल करें। डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल करना चाहिए।

लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें- स्क्रब करने के बाद चेहरे पर लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। लाइन मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट और मलायम बनी रहती है। मॉइश्चराइजर लगाने से डेड स्किन सेल्स हट जाती है।

शिल्पा शेट्टी की ग्लोइंग और यूथफुल स्किन का राज है बादाम, जानें बादाम खाने का सही तरीकाशिल्पा शेट्टी की ग्लोइंग और यूथफुल स्किन का राज है बादाम, जानें बादाम खाने का सही तरीका

English summary

What Is Dead Skin Cells And Know The Cause Of It In Hindi

SKin Care Tips: what is dead skin cell and know the causes of it in hindi. Read on.
Story first published: Thursday, January 20, 2022, 19:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion