For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हर तरह की स्किन प्रॉब्लम का इलाज है एलईडी लाइट थेरेपी, हाई टेक ब्यूटी फेशियल से पाएं ग्लोइंग और जवां स्किन

|

समय के साथ साथ स्किन केयर में भी काफी बदलाव आ रहा है। स्किन को हेल्दी और जवां बनाने के लिए नए नए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ब्यूटी और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री के नए ट्रेंड अक्सर वायरल रहते है।

LED Light Therapy

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेशियल स्पा का नया तरीका काफी ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर एलईडी लाइट थेरेपी कापी पॉपुलर है। सोशल मीडिया पर एलईडी लाइट थेरेपी को काफी पसंद कर रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है एलईडी लाइट थेरेपी और यह कैसे काम करती है।

क्या है एलईडी लाइट स्किन थेरेपी

क्या है एलईडी लाइट स्किन थेरेपी

इस फेशियल थेरेपी में लाइट के साथ वेवलेंथ या फिर कलर बैंड जैसे रेड और ब्लू कलर की लाइट को एक्सपोज किया जाता है। इन लाइट की तरंगों को सामना करने के लिए स्किन टिशू और सेल्स पर असर पड़ता है जिससे स्किन की सभी तरह की परेशानी दूर हो जाती है। इस थेरेपी से स्किन की कई समस्याओं को सही किया जा सकता है। स्किन एक्सपर्ट के अनुसार जब एलईडी लाइट स्किन पर पड़ती है तो स्किन के सेल्स लाइट को अलग अलग गहराई में अब्जॉर्ब करते है। इससे स्किन सेल रिपेयर होती है। एलईडी लाइट से स्किन सेल ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है जिससे स्किन यंग और जवां नजर आती है। एलईडी लाइट थेरेपी से स्किन के घाव और एक्ने भी ठीक हो जाती है।

छठ पूजा के दौरान फ्रेश स्किन के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, ऐसे करें त्वचा की देखभालछठ पूजा के दौरान फ्रेश स्किन के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, ऐसे करें त्वचा की देखभाल

कैसे यूज की जाती है एलईडी लाइट थेरेपी

कैसे यूज की जाती है एलईडी लाइट थेरेपी

इस फेशियल में लाइट के अनुसार स्किन संबंधी परेशानी को ठीक किया जाता है। चेहरे की सूजन को कम करने के लिए रेड कलर की लाइट का इस्तेमाल किया जाता है। ग्रीन कलर की लाइट से डार्क सर्कल, पिंपल और हाइपरपिग्मेंटेशन को ठीक किया जाता है साथ ही ये स्किन को रिलैक्स करती है। ब्लू लाइट थेरेपी के दौरान एक्ने को कम किया जा सकता है। येलो लाइट की मदद से फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम किया जाता है। येलो लाइट में स्किन पर कोलेजन बनता है जिससे स्किन टाइट हो जाती है।

क्यों सर्दियों में स्किन पड़ने लगती है काली, जानिए कारण- इस तरह से रखें त्वचा का ख्यालक्यों सर्दियों में स्किन पड़ने लगती है काली, जानिए कारण- इस तरह से रखें त्वचा का ख्याल

एलईडी लाइट थेरेपी का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

एलईडी लाइट थेरेपी का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

एलईडी लाइट थेरेपी लेने से पहले स्किन को अच्छे से साफ कर लें। क्योंकि इस थेरेपी में स्किन प्रोडक्ट की सामग्री को लाइट फैला देती है जिससे वह स्किन में वह अब्जॉर्ब नहीं हो पाती है। जैसे स्किन पर मौजूद फाउंडेशन एलईडी लाइट को स्किन पर ठीक से काम नहीं करने देता है जिससे स्किन पर रिएक्शन हो सकता है। सेंसिटिव स्किन पर एलईडी लाइट फेशियल यूज करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें।

जानें स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार इस्तेमाल करें ये बेस्ट फेस सीरमजानें स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार इस्तेमाल करें ये बेस्ट फेस सीरम

एलईडी लाइट थेरेपी के नुकसान

एलईडी लाइट थेरेपी के नुकसान

किसी भी फेशियल थेरेपी के फायदे के साथ साथ नुकसान भी होते हैं। चलिए जानते हैं एलईडी लाइट थेरेपी के नुकसान

- एलईडी लाइट थेरेपी का पहला नुकसान है कि यह काफी महंगी थरेपी है।

- किसी भी तरह की स्किन संबंधी परेशानी है तो यह एलईडी थेरेपी लेने से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें।

बर्थडे स्पेशल: अनन्या पांडे की ग्लोइंग और बेदाग त्वचा का राज है ये होममेड फेस मास्कबर्थडे स्पेशल: अनन्या पांडे की ग्लोइंग और बेदाग त्वचा का राज है ये होममेड फेस मास्क

FAQ's
  • क्या घर पर एलईडी लाइट थेरेपी का इस्तेमाल किया जा सकता है?

    लईडी लाइट थेरेपी नई फेशियल थेरेपी है जो कि इन दिनों काफी ट्रेंड हैं। इस थेरेपी को घर पर इस्तेमाल ना करके एक्सपर्ट की मदद लेनी चाहिए। एलईडी लाइट थेरेपी को 2 से 3 महीने में एक बार करनी चाहिए।

  • क्या एलईडी लाइट में फेस शीट मास्क का यूज किया जा सकता है?

    एलईटी लाइट थेरेपी के दौरान फेस शीट मास्क का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। एलईडी मास्क का इस्तेमाल करने से पहले शीट मास्क को हटा देना चाहिए। क्योंकि फेस शीट मास्क से स्किन के ऊपर एक परत बन जाती है जिससे लाइट स्किन की गहराई में नहीं जा पाती है इसलिए एलईडी फेशियल से पहले चेहरे पर फेस मास्क शीट का इस्तेमाल ना करें।

  • एलईडी फेस मास्क में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक क्या काम है?

    माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक स्किन सेल्स को टाइट करता है जिससे स्किन की फाइन लाइन और झुर्रियां कम हो जाती है।

English summary

What Is Led Light Therapy Know Its Benefits For Glowing Skin In Hindi

Skin Care Tips: What Is Led Light Therapy Know Its Benefits For Glowing Skin In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion