For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुलायम और सॉफ्ट स्किन के लिए सर्दियों में लगाएं सही टाइम पर मॉइश्चराइजर

|

सर्दियों के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। ठंड के मौसम में हेल्दी और मुलायम स्किन के लिए मॉइश्चराइजिंग बहुत जरुरी है। सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए सही समय पर मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। सही टाइम पर मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन को काफी फायदा होता है। चलिए जानते हैं सर्दियों में मॉइश्चराइजर लगाने का सही समय।

नहाने के बाद लगाएं

नहाने के बाद लगाएं

नहाने के बाद बॉडी लोशन लगाना बहुत ही सही होता है। नहाने के बाद स्किन गीली होती है गीली स्किन सबसे ज्यादा मॉइश्चराइज रहती है। नहाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन को काफी फायदा होता है। मुलायम और चमकदार स्किन के लिए नहाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।

आलिया भट्ट की ग्लोइंग स्किन का राज है बीटरुट सलाद, जानें रेसिपीआलिया भट्ट की ग्लोइंग स्किन का राज है बीटरुट सलाद, जानें रेसिपी

रात को सोन से पहले

रात को सोन से पहले

सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए रात के समय मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। सर्दियों के मौसम में लोग रात के समय चेहरे पर मॉइश्चराइज नहीं लगाते है जिसकी वजह से अगले दिन सुबह त्वचा रफ और डल नजर आती हैं। त्वचा की देखभाल के लिए रात के समय मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। रात के समय मॉइश्चराइज लगाने स्किन के नेचुरल नमी बनी रहती है जिससे त्वचा फ्रेश नजर आती हैं। रात के समय स्किन आसानी से रिपेयर हो जाती है।

पौधे के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए फायदेमंद है क्लोरोफिल लिक्विड, जानें फायदेपौधे के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए फायदेमंद है क्लोरोफिल लिक्विड, जानें फायदे

वैक्स के बाद या फिर शैविंग के बाद

वैक्स के बाद या फिर शैविंग के बाद

अनचाहे बाल हटाने के लिए महिलाएं वैक्स और शैविंग करती हैं। वैक्स और शैविंग के बाद स्किन की टॉप लेयर हट जाती है जिससे स्किन रफ और ड्राई हो जाती हैं। त्वचा की देखभाल के लिए वैक्स और शैव के बाद मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन मुलायम और सॉफ्ट हो जाती हैं। अगर आप रेजर का इस्तेमाल करती है तो आपको रेजर के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल कर जीरे का टोनर, जानें बनाने का तरीकासर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल कर जीरे का टोनर, जानें बनाने का तरीका

English summary

What Is The Right Time To Apply Moisturizer For Glowing skin In Hindi

Skin care Tips: What Is The Right Time To Apply For Glowing skin In Hindi. Read On.
Story first published: Monday, December 27, 2021, 20:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion