For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वैक्सिंग वर्जिन को पहली बार बिकनी वैक्‍स करवाते हुए रखना चाहिए इन बातों का ध्‍यान

किन इन दिनों बिकनी वैक्स एक स्टैंडर्ड बन चुका है। और हर कोई प्यूबिक हेयर रिमूव करवाने के लिए इस तरीके को अपना रहा है।

By Super Admin
|

इन दिनों बिकनी वैक्स का चलन जोरों पर है। जब आप इस बारे में सोचती हैं तो कई बार लगता होगा कि फीमेल्स कैसे इतना खर्च कर सकती हैं। लेकिन इन दिनों बिकनी वैक्स एक स्टैंडर्ड बन चुका है।

और हर कोई प्यूबिक हेयर रिमूव करवाने के लिए इस तरीके को अपना रहा है। अगर आप वैक्सिंग वर्जिन हैं यानि अभी तक आपने एक बार भी प्यूबिक वैक्स नहीं करवाया है और आप इसे करवाने की इच्छा रखती हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपको थोड़ी सी हिचकिटाहट या शर्म जरूर महसूस होगी।


ऐसे में आपको इन बातों को ध्यान रखना चाहिए:

1.

1.

1. हर किसी को शुरूआत में शर्म लगती है लेकिन सिर्फ एक या दो बार ही। लेकिन आप ध्यान रखें कि ब्यूटी थेरेपिस्ट को ये सब नया नहीं लगता है उनके लिए ये सबकुछ नया नहीं होता है। ऐसे कई मामलों को हैंडल करती हैं। इसलिए ज्यादा शर्म महसूस न करें।

2.

2.

बिकनी वैक्स कई प्रकार की होता है। इसे करवाने से पहले आप पूरी जानकारी ले लें और अपनी ग्रोथ के हिसाब से ही पैकेज का चयन करें। ये कई स्टाईल और शेप की भी होती है जिसे किसी स्पेशल व्‍यवसाय या प्रोफेशन वाले लोगों के द्वारा चुना जाता है।

ब्राजीलियन बिकनी वैक्स में बीच में बालों की लाइन रखी जाती है बाकी सभी को हटा दिया जाता है। हॉलीवुड प्रकार में पूरी तरह से बालों को हटा दिया जाता है। हाई बिकनी या जी स्ट्रींग वैक्स में अलग शेप में वैक्स किया जाता है।

3.

3.

इस दौरान, आपकी थेरेपिस्ट आपसे काउच या बेड पर लेटने और कपड़े उतारने को कह सकती है। अगर आप इस दौरान अपनी पेंटी को निकालना नहीं चाहती है तो न निकालें, कई लोग ऐसा करते हैं।

इसके बाद वो आवश्यक प्रक्रिया करना शुरू कर देते हैं।

4.

4.

अगर आप कोई स्पेशल वैक्स का प्रकार जैसे- हॉलीवुड या ब्राजीलियन आदि चुनती हैं तो आपको पैंट को रिमूव करना पड़ेगा। ये सैलून या सेंटर पर भी निर्भर करता है कि वो किस तरह का ट्रीटमेंट, प्रॉसेस और उपकरण से ये कर रहा है। पर अगर आपको कहीं भी असहज महसूस हो तो तुंरत रोक दें।

5.

5.

थेरेपिस्ट आप से पैरों को अलग तरीके से रखने को बोल सकता है। कई बार वो एक पैर को एक घुटने के ऊपर रखवा देती है ताकि प्यूबिक एरिया के सभी बालों को देखा जा सकें और उन्हें रिमूव किया जा सकें। इस दौरान, वो स्कीन को प्रोटेक्ट करने के भी उपाय करते हैं ताकि स्कीन को वैक्स के ताप से बचाया जा सकें।

 6.

6.

हाथों में दस्ताने पहनकर थेरेपिस्ट हॉट वैक्स को आपके प्यूबिक एरिया की थोड़ी जगह पर अप्लाई करती है। इसके बाद कपड़े या मुस्लिन को वहां पर रखती है और कुछ सेकेंड के लिए दबाये रहती है।

इसके बाद, वहां कसकर पकड़ते हुए उसे खींच लेती है। वो लगातार इसी प्रक्रिया को फॉलो करती है जब तक कि पूरा वैक्स नहीं हो जाता है।

7.

7.

इसके बाद, थेरेपिस्ट आपके कूल्हों के हिस्से तक पहुंचती है लेकिन आपकी योनि को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है। हालांकि, वो इन सभी अंगों को स्पर्श करती है।

 8.

8.

इस प्रक्रिया में सभी को अपनी सहन क्षमता के हिसाब से दर्द महसूस होता है। सामान्यत: इसमें वैक्स जितना ही दर्द होता है जोकि महिलाएं आसानी से सहन कर लेती हैं।

कई जगह पर आपको भयानक दर्द होगा और चीख भी‍ निकल सकती है लेकिन कुछ ही देर में आप सामान्य‍ हो जाएगी। ये दर्द कुछ ही सेकेंड का होता है। वैसे आप चाहें तो बाद में एक पेनकिलर टेबलेट ले सकती है।

9.

9.

बाद में थेरेपिस्ट एक बार प्यूबिक एरिया को अच्छे से देख लेता है और सरसरी निगाह डालती है ताकि कोई बाल छूट न जाएं।

 10.

10.

अंत में, थेरेपिस्ट एक क्रीम को लगा देती है। इससे थोड़ा अच्छा महसूस होता है। इसके बाद आप कुछ देर आराम करने के बाद अपनी ड्रेस को पहन सकती हैं।

 11.

11.

बिकनी वैक्स करवाने के कुछ घंटों के बाद तक उस स्‍थान में लालिमा बनी रहती है। पर अगले एक महीने तक आपको प्यूबिक एरिया पर बाल नहीं दिखेंगे। इसके बाद, आपको फिर से वैक्स करवाना पड़ेगा।

Natural Shaving Cream for Beautiful LEGS, घर में बनाएं प्राकृतिक शेविंग क्रीम | DIY | BoldSky

English summary

Here's what to expect the first time you get a bikini wax

Yet bikini waxing is a pretty standard grooming habit for thousands of women who routinely book a session every month without batting an eyelid.
Desktop Bottom Promotion