For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हरियाली तीज पर हाथों पर रचाएं मेहंदी, इन घरेलू नुस्‍खों से होगी मेंहदी रंग डार्क

|

हरियाली तीज आने में कुछ ही दिन रह गए है। यह त्‍योहार सुहागन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने दाम्‍पत्‍य जीवन और पति की दीघार्यु के ल‍िए कामना करती है। इस दिन महिलाएं 16 शृंगार करती है। इन 16 शृंगारों में से एक शृंगार मेंहदी भी होती है। मेंहदी के बिना तो हरियाली तीज अधूरी मानी जाती है। सुहागनों के ल‍िए तो मेहंदी लगाना बहुत जरुरी माना जाता है।

Mehendi Design for woman: Mehendi के मुश्किल Designs,ऐसे बनाये आसानी से | Mehendi DIY | Boldsky

कहते हैं कि अगर लड़की के हाथों पर मेंहदी का रंग डार्क हो तो उसका पति उसे बहुत प्यार करता है और अगर मेंहदी का रंग फीका रह जाएं तो उसका मन उदास हो जाता है।

want-your-mehendi-dark-long-lasting-this-hariyal-teej

ऐसे में आज हम आपको मेंहदी बताएंगे कि इस हरियाली तीज पर कैसे चटक और डार्क मेंहदी रचाने के ल‍िए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और साथ ही में मेंहदी का रंग डार्क करने के लिए क्या-क्या घरेलू उपाय करने चाहिए?

मेंहदी लगाने से पहले और बाद में इन बातों का रखें ख्याल

. मेंहदी लगवाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें ताकि अगर आपके हाथों पर किसी तरह का लोशन या फिर ऑयल लगा हो वह साबुन से हाथ धोने पर निकल जाए।

. वैक्सिंग या स्क्रबिंग मेंहदी लगवाने से पहले ही करें क्योंकि मेंहदी लगाने के बाद स्क्रब या वैक्स करने से मेंहदी का रंग फीका पड़ सकता है।

.अगर आप चाहती है मेंहदी का रंग डार्क चढ़े तो इसे लगाने पर सीधा सूरज की रोशनी में नहीं बैठना चाहिए क्योंकि इससे मेंहदी जल्दी सूख जाएगी और सूरज की रोशनी मेंहदी का रंग फीका बना देगी।

. मेंहदी झड़ने के बाद हाथों को पानी से दूर ही रखें। अगर आपको पानी में कोई करना पड़े तो हाथों ग्लब्स पहनकर करें। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि ग्लब्स पहनने से हाथों में पसीना आ सकता है, जिससे मेंहदी का रंग फीका पड़ सकता है।

. सूखी मेंहदी को हाथों से उतारने के लिए पानी का कभी भी इस्तेमाल न करें। हाथों को रंगड़ कर मेंहदी उतारें या फिर इसके लिए बटर नाइफ की मदद लें। इसके बाद जितना समय बीतता जाएगा, मेंहदी का रंग उतना ही डार्क होता जाएगा।

मेंहदी का रंग डार्क करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय


चीनी और नींबू

मेंहदी का रंग डार्क चढ़ाने के लिए चीनी और नींबू का घोल तैयार कर लें। इसे मेंहदी सूखने पर हाथों पर लगाएं। यह पेस्ट चिपचिपा होने पर मेंहदी को उतरने नहीं देता।

सरसों का तेल

मेंहदी सूखने पर इसे हटाने से 30 मिनट पहले इस पर सरसों का तेल लगाएं। इसे लगाने से मेंहदी आसानी से निकल जाएगी और यह डार्क भी होगी।

विक्स या आयोडेक्स

मेंहदी को हमेशा शाम को लगाएं ताकि यह रात भर लगी रहें। फिर इसे हटाने के बाद विक्स या आयोडेक्स लगाएं। इन बाम के गर्म होने के कारण यह गहरा रंग देंगे।

दस्ताने पहनें

विक्स या आयोडेक्स लगाने के बाद हाथों को गर्मी देने से लिए दस्ताने पहनें। इससे हाथों को पर्याप्त गर्मी मिलेंगी और मेंहदी का रंग डार्क होने लगेगा।

English summary

Want Your Mehendi Dark And Long-Lasting This Hariyal Teej?

the joy of adorning hands and feet with mehndi is the resultant and dark colour. When it isn't dark enough, it can be disappointing. Here we are giving few tips to get a darker and deeper colour of mehndi in this teej festival.
Story first published: Friday, August 10, 2018, 18:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion