For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Diwali Fashion 2021: दिवाली पर खूबसूरत लुक के लिए फॉलो करें ये पांच टिप्स

|

दिवाली में बहुत ही कम समय बचा हुआ है। दिवाली के दिन घरों में रौनक होती है। दिवाली का त्योहार एक हफ्ते तक रहता है। दिवाली के दिन हर कोई खूबसूरत और फैशनेबल दिखना चाहता है।

Diwali Fashion

दिवाली के दिन इन आसान टिप्स की मदद से आप फैशनेबल और स्टाइलिश दिख सकते है। दिवाली के दिन आउटफिट के साथ मेकअप ज्वैलरी और हेयरस्टाइल भी बहुत जरुरी होता है।

दिवाली के लिए परफेक्ट आउटफिट

दिवाली के लिए परफेक्ट आउटफिट

दिवाली के दिन ज्यादातर लोग ट्रेडिशनल और एथनिक आउटफिट पहनते हैं। आप दिवाली के दिन साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी से आपको ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक मिलेगा। दिवाली पर खूबसूरत लुक के लिए रफल साड़ी पहन सकती हैं। रफल साड़ी के अलावा आप दिवाली के दिन इंटो वेस्टर्न साड़ी भी कैरी कर सकती हैं।

बर्थडे स्पेशल: दिवाली पर शाही लुक के लिए अदिति राव हैदरी के कुर्ता सेट से लें आइडियाबर्थडे स्पेशल: दिवाली पर शाही लुक के लिए अदिति राव हैदरी के कुर्ता सेट से लें आइडिया

इन कलर के कपड़े करें ट्राई

इन कलर के कपड़े करें ट्राई

फेस्टिव सीजन और खासकर दिवाली के दिन येलो, रेड कलर और ऑरेंज कलर के कपड़े पहनने चाहिए। ये रंग काफी शुभ माने जाते हैं। दिवाली पूजा के दौरान आप रेड, येलो और ऑरेंज कलर पहन सकते हैं। इन कलर में आपको खूबसूरत लुक मिलेगा। आप दिवाली के दिन ग्रीन, येलो और पिंक कलर का शरारा भी कैरी कर सकते हैं।

दिवाली पर बेल्ट की मदद से बोरिंग ड्रेस को दें नया ट्विस्ट, दिखेंगी सबसे स्टाइलिशदिवाली पर बेल्ट की मदद से बोरिंग ड्रेस को दें नया ट्विस्ट, दिखेंगी सबसे स्टाइलिश

हेयर स्टाइल

हेयर स्टाइल

फेस्टिव सीजन में आउटफिट के साथ साथ हेयरस्टाइल भी बहुत जरुरी होता है। एथनिक लुक के लिए महिलाएं अपने हेयरस्टाइल पर भी काफी ध्यान देती है। एक अच्छा हेयरस्टाइल सिंपल आउटफिट को शानदार बना सकता है। दिवाली पूजा के दिन आप अपने आउटफिट के साथ मैसी पोनी या फिर ओपन वेव हेयरस्टाइल कैरी कर सकते हैं।

दीवाली पर पहनें यह एथनिक वियर, बॉलीवुड डीवाज की चमक भी पड़ जाएगी फीकीदीवाली पर पहनें यह एथनिक वियर, बॉलीवुड डीवाज की चमक भी पड़ जाएगी फीकी

मेकअप

मेकअप

मेकअप किसी भी इंसान के लुक में चार चांद लगता है, वहीं खराब मेकअप चेहरे की खूबसूरती को भी कम कर देता है। इन दिनों लाइट मेकअप काफी ट्रेंड में है। दिवाली पर आप डार्क और ड्रामेटिक मेकअप ना करें बल्कि मिनिमल मेकअप करें। स्टनिंग लुक के लिए आप बीबी क्रीम, ब्लशर, काजल और मस्कारा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

karwa chauth Fashion: करवा चौथ पर पहनें ये खूबसूरत साड़ी, सबकी निगाहें बस आप पर ही होंगीkarwa chauth Fashion: करवा चौथ पर पहनें ये खूबसूरत साड़ी, सबकी निगाहें बस आप पर ही होंगी

ज्वेलरी

ज्वेलरी

एथनिक आउटफिट के साथ आप ट्रेडिशनल ज्वैलरी कैरी कर सकते है। आप शरारा के साथ हैवी झुमके कैरी कर सकती हैं। साड़ी के साथ आप चोकर नेकपीस कैरी कर कती है। दिवाली पर रफल साड़ी के साथ आप हैवी ईयररिंग्स कैरी कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

करवा चौथ 2021: इस करवाचौथ वेलवेट की चूड़ियों का है ज्यादा फैशन, कांच से लेकर मेटल तक- देखिए डिजाइनकरवा चौथ 2021: इस करवाचौथ वेलवेट की चूड़ियों का है ज्यादा फैशन, कांच से लेकर मेटल तक- देखिए डिजाइन

English summary

Diwali Fashion 2021: Five Tips For beautiful Look On deepawali

Diwali Fashion 2021: Five Tips For beautiful Look On deepawali. Have A Look.
Story first published: Friday, October 29, 2021, 20:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion