For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इयररिंग्स को रियूज करने के लिए इन हैक्स का करें इस्तेमाल

|

खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए महिलाएं इयररिंग्स पहनती हैं। वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर इंडियन आउटफिट बिना इयररिंग्स स्टाइलिश लुक कैरी करना काफी मुश्किल है। कैजुअल और वेस्टर्न आउटफिट के साथ महिलाएं लाइट और हल्के वजन वाले इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। वहीं ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ महिलाएं हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। वेडिंग पार्टी के दौरान लड़कियां हैवी झुमके पहने नजर आती हैं। कई बार हैवी इयररिंग्स में से एक कान का इयररिंग्स खराब हो जाता है या फिर खो जाता है ऐसे में महिलाएं दूसरा इयररिंग्स खराब समझकर फेंक देती हैं। अगर आपके पास ही इयररिंग्स का एक पीस है तो आप इन हैक्स की मदद से अपने इयररिंग्स को यूज कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इयररिंग्स से जुड़े शानदार हैक्स।

Earrings Hacks

मांगटीका की तरह करें इस्तेमाल
ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आप केवल मांग टीका का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने इयररिंग्स को मांगटीका की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इयररिंग्स को मांगटीका की तरह इस्तेमाल करने के लिए इयररिंग्स में ब्लैक धागे का इस्तेमाल करें। इयररिंग्स में काला धागा फंसाकर या बांधकर बालों में अच्छे से सेट करें। काला धागा बालों में आसानी से छिप सकता है। इयररिंग्स का ऐसे इस्तेमाल कर आप लोगों को हैरान कर सकते हैं।

Earrings Hacks

ब्रोच की तरह करें इस्तेमाल
हैवी इयररिंग्स काफी महंगे आते हैं। कई बार इयररिंग्स में एक कान का ईयररिंग खो जाता है ऐसे में आप उस इयररिंग्स को कुर्ते और शर्ट में ब्रोच की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्रोच आपके आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

Earrings Hacks
FAQ's
  • क्या झुमके कान के छेद को फैला (बड़ा) देते हैं?

    हैवी इयररिंग्स रोजाना पहनने या फिर बार बार पहनने से कान का छेद काफी फैल जाता है। हैवी इयररिंग्स पहनने से कान का छेद बढ़ भी सकता है। इयररिंग्स लटकने की वजह से छोटा छेद बड़ा हो सकता है।

  • भारी इयररिंग्स पहनते समय किन बातों का रखें ध्यान?

    हैवी इयररिंग्स पहनने से कानों में काफी दर्द होता है। कान में होने वाले दर्द को कम करने के लिए आप अर्लोब पैच का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पैच दिखाई नहीं देता है और कान पीछे आसानी से चिपक जाता है। यह पैच कान के छेद को अच्छे से पकड़ता है जिससे झुमके लटकते नहीं और कानों में दर्द भी कम होता है।

  • हैवी झुमके कैसे कैरी करें?

    हैवी झुमके पहनने से कानों में काफी दर्द होता है। हैवी झुमके आसानी से सेट भी नहीं होते है। हैवी झुमके कैरी करने के लिए आप पेपर टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेपर टेप लगाने से इयररिंग्स को आसानी से कैरी किया जा सकता है।

English summary

Earrings Hacks: How To Use One Earring For Beautiful Look In Hindi

Earrings Hacks: How To Use One Earring For Beautiful Look In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion