For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Chhath Puja Fashion Tips:छठ पूजा पर खूबसूरत लुक के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

|

उत्तर भारत में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। छठ पूजा को लेकर महिलाओं के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है। महिलाएं छठ पूजा के दौरान सोलह श्रृंगार करती हैं। छठ घाट पर महिलाएं एथनिक आउटफिट और खूबसूरत मेकअप करती है।

Chhath Puja

छठ पूजा के दौरान मेकअप ड्रेस के साथ साथ इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। चलिए जानते हैं छठ पूजा के दौरान खूबसूरत लुक के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज

छठ पूजा के दौरान अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनती हैं। साड़ी में खूबसूरत और स्टनिंग लुक के लिए आप बैकलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। बैकलेस ब्लाउज आपको स्टनिंग लुक देगा। बैकलेस की जगह आप पतली डोरी वाला ब्लाउज भी कैरी कर सकती है।

Chhath Puja Makeup Tips: छठ घाट पर खूबसूरत लुक के लिए मोनालिसा के मेकअप लुक को करें रिक्रिएटChhath Puja Makeup Tips: छठ घाट पर खूबसूरत लुक के लिए मोनालिसा के मेकअप लुक को करें रिक्रिएट

नथ

नथ

सुहागिन महिलाएं छठ घाट पर खूबसूरत लुक के लिए नथ कैरी कर सकती हैं। नथ आपके छठ लुक में चार चांद लग देगा। आप साड़ी के साथ नथ कैरी कर सकती हैं। आप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की तरह खूबसूरत लुक के लिए नथ कैरी कर सकती हैं। आम्रपाली दुबे सिंपल बड़ी नथ में बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इस छठ पूजा साड़ी के साथ नथ कैरी करें।

छठ पूजा के घाट पर खूबसूरत लुक के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के साड़ी लुक से लें आइडियाछठ पूजा के घाट पर खूबसूरत लुक के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के साड़ी लुक से लें आइडिया

वाटरप्रूफ मेकअप

वाटरप्रूफ मेकअप

छठ घाट पर काफी भीड़ होती है जिसकी वजह से चेहरे पर काफी पसीना आता है जिससे सारा मेकअप लुक खराब हो जाता है। खूबसूरत लुक के लिए आप वाटरप्रूफ मेकअप कर सकते हैं। वाटरप्रूफ मेकअप लंबे समय तक चलता है। वाटरप्रूफ मेकअप में शाइन देखने को मिलती है।

छठ पूजा के दौरान फ्रेश स्किन के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, ऐसे करें त्वचा की देखभालछठ पूजा के दौरान फ्रेश स्किन के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, ऐसे करें त्वचा की देखभाल

डार्क लिपस्टिक

डार्क लिपस्टिक

छठ घाट पर खूबसूरत और स्टाइलिश लुक आप डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। आप रेड कलर और मैरुन कलर की लिपस्टिक लगा सकते हैं। रेड लिपस्टिक के साथ आप रेड कलर की बिंदी भी लग सकती हैं। रेड कलर की बिंदी से आपका लुक उभरकर नजर आएगा।

जानें स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए कौन सी जींस है बेस्ट, इस तरह करें कैरीजानें स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए कौन सी जींस है बेस्ट, इस तरह करें कैरी

हैवी ईयररिंग्स

हैवी ईयररिंग्स

छठ पूजा के दौरान खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए हैवी नेकलेस सेट की जगह केवल हैवी इयररिंग्स कैरी करें। हैवी इयररिंग बेहद खूबसूरत लगते हैं। अगर आप शरारा सूट पहन रही है तो आप हैवी सिल्वर झुमके कैरी करें। हैवी सिल्वर झुमके इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है।

Bhai Dooj: भाई दूज पर हाथों में चंद मिनटो में लगाएं ये आसान मेहंदी डिजाइनBhai Dooj: भाई दूज पर हाथों में चंद मिनटो में लगाएं ये आसान मेहंदी डिजाइन

बालों में लगाएं फूल और गजरा

बालों में लगाएं फूल और गजरा

छठ घाट पर पूजा के दौरान काफी काम करना होता है ऐसे में खुले बाल आपको परेशान कर सकते हैं। छठ घाट पर आरामदायक और खूबसूरत लुक के लिए खुले बालों की जगह ट्रेंडी हेयरस्टाइल बनाएं। छठ घाट पर खूबसूरत लुक के लिए आप सिंपल हेयरस्टाइल की जगह ट्रेंडी मैसी चोटी या फिर मैसी बन बना सकती हैं। मैसी बन और मैसी हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत लगेगा। मैसी चोटी या फिर मैसी बन बनाकर आप उसमें गजरा और गुलाब के फूल लगा कर अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं।

बर्थडे स्पेशल: दिवाली पर शाही लुक के लिए अदिति राव हैदरी के कुर्ता सेट से लें आइडियाबर्थडे स्पेशल: दिवाली पर शाही लुक के लिए अदिति राव हैदरी के कुर्ता सेट से लें आइडिया

English summary

Fashion Tips And Hairstyle For Chhath Puja In Hindi

Chhath Puja Fashion Tips: Fashion Tips And Hairstyle For Chhath Puja In Hindi. Read On.
Story first published: Monday, November 8, 2021, 14:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion