For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैरों के लिए हाई हील ही नहीं बल्कि प्लैट फुटवियर भी होते है नुकसानदायक, जानिए कैसे

|

स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए महिलाएं हील पहनना पसंद करती है, लेकिन हील पहनना इतना आसान नहीं होता है। हील पहनने से सेहत को काफी नुकसान होता है। लंबे समय तक हील पहनने से पैरों में दर्द होता है। स्टाइल के साथ साथ कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए।

Footwear

क्या आप जानते हैं ना केवल हाई हील बल्कि इन फुटवियर कैरी करने से बॉडी को नुकसान हो सकता है। इन फुटवियरो को लंबे समय तक कैरी करने से कई तरह की परेशानी खड़ी हो सकती है। चलिए जानते हैं इन फुटवियर के बारे में जिसे लंबे समय तक कैरी करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

फ्लैट फुटवियर

फ्लैट फुटवियर

महिलाएं कंफर्टेबल लुक के लिए फ्लैट फुटवियर पहनना पसंद करती है। क्या आप जानते है कई बार फ्लैट फुटवियर पैरों को नुकसान पहुंचा सकते है। बिना आर्च और सपोर्ट वाले फुटवियरल पहनने से पीठ और घुटनों में दर्द हो सकता है।

Pregnancy Fashion: प्रेग्नेंसी में कंफर्टेबल आउटफिट में दिखना है स्टाइलिश, तो नेहा धूपिया से लें फैशन टिप्सPregnancy Fashion: प्रेग्नेंसी में कंफर्टेबल आउटफिट में दिखना है स्टाइलिश, तो नेहा धूपिया से लें फैशन टिप्स

लंबे समय तक हल्के रनिंग शूज को पहनना

लंबे समय तक हल्के रनिंग शूज को पहनना

रनिंग शूज को बेहद कंफर्टेबल माना जाता है लेकिन कई बार रनिंग शूज पैरों के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। सॉफ्ट और हल्के रनिंग शूज लंबे समय तक पहनने से पैरो में दर्द हो सकता है। रनिंग शूज को केवल रनिंग के दौरान ही पहनना चाहिए।

इंगेजमेंट में लाइट कलर की जगह पहनें एमराल्ड ग्रीन कलर का गाउन, दिखेंगी सबसे खूबसूरतइंगेजमेंट में लाइट कलर की जगह पहनें एमराल्ड ग्रीन कलर का गाउन, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

कोल्हापुरी चप्पल

कोल्हापुरी चप्पल

महिलाएं अक्सर ट्रेडिशनल लुक के लिए साथ कोल्हापुरी फुटवियर पहनती है। कोल्हापुरी फुटवियर देखने में बेहद स्टाइलिश लगती है लेकिन लंबे समय तक कोल्हापुरी चप्पल पहनने से पैरों में काफी दर्द होता है। कोल्हापुरी चप्पल को रोजाना इस्तेमाल में नहीं किया जा सकता है।

कॉटन की सिंपल साड़ी में दिखना है क्लासी तो रश्मिका मंदाना से लें फैशन टिप्सकॉटन की सिंपल साड़ी में दिखना है क्लासी तो रश्मिका मंदाना से लें फैशन टिप्स

प्लेटफॉर्म फुटवियर

प्लेटफॉर्म फुटवियर

प्लेटफॉर्म फुटवियर स्टाइल के लिए कैरी करना अच्छा है लेकिन सेहत के लिए इतना सही नही है। प्लेटफार्म फुटवियर पहनने से पैरों को काफी नुकसान हो सकता है। लंबे समय तक प्लेटफॉर्म फुटवियर पहनने से एड़ियों में दर्द होने लगता है।

ट्रेंडी लुक के लिए घर पर बनाएं रिप्ड जींस, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीकाट्रेंडी लुक के लिए घर पर बनाएं रिप्ड जींस, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

टाइट फिटिंग फुटवियर

टाइट फिटिंग फुटवियर

लंबे समय तक टाइट फिटिंग फुटवियर पहनने से भी पैरों को काफी नुकसान होता है। टाइट फुटवियर पहनने से पैरों की उंगलियों पर काफी दबाव होता है जिससे पैरों की नसों में दर्द हो सकता है।

स्टाइलिश और मॉर्डन लुक के लिए आप टॉप के साथ इस तरह कैरी कर साड़ी, मिलेगा फ्यूजन लुकस्टाइलिश और मॉर्डन लुक के लिए आप टॉप के साथ इस तरह कैरी कर साड़ी, मिलेगा फ्यूजन लुक

English summary

Flat Footwear Can Damage Your Feet How To Choose The Right Footwear In Hindi

Not only high heels but flat footwear can damage your feet In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion