For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍टाइल‍िश और ट्रेंडी तरीके से सेल‍िब्रेट करें अपना फ्रीडम, जानें घर पर कैसे मना सकते हैं आजादी का जश्न

|

कोरोना वायरस की वजह से स्वतंत्रता दिवस की चमक फीकी हो गई है। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस को बहुत यादगार तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्कूल, कॉलेज और कई ऑफिस बंद है, लोग ऑन लाइन पढ़ाई और जॉब कर रहे हैं। ऐसे में 15 अगस्त को वर्चुल ही सेलिब्रेट किया जाएगा। स्कूल और कॉलेज बच्चें ऑनलाइन ही इस दिन को सेलिब्रेट करेंगे।लेकिन आप स्वतंत्रता को बिना बाहर जाए घर पर ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस दिनों तिरंगा के रंग के कपड़े पहन आप इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। 15 अगस्त को सेलिब्रेट करने के लिए आप फैमली के साथ छत पर पतंग बाजी भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के तरीके।

पतंगबाजी

पतंगबाजी

स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली और आसपास के जगह पर पतंगबाजी की जाती है। आप भी 15 को सेलिब्रेट करने के लिए घर की छत पर जाकर पतंगबाजी कर सकते हैं। पतंगबाजी के लिए आप तिरंगा पंतग, स्लोगन वाली पतंग उड़ा सकते है। पतंगबाजी करना स्वतंत्रता, आनंद और देशभक्ति की भावना होती है। इसलिए 15 अगस्त को लोग पतंगबाजी कर इस दिन सेलब्रेट करते हैं।

नेट की साड़ी की इस तरह करें देखभाल, लंबे समय तक बनी रहेगी चमकनेट की साड़ी की इस तरह करें देखभाल, लंबे समय तक बनी रहेगी चमक

तिरंगा आउटफिट

तिरंगा आउटफिट

15 अगस्त को हर कोई अपने अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। 15 के दिन आप तिरंगा आउटफिट पहन इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। आप सफेद, ऑरेंज और हरा रंग का आउटफिट पहन फोटो क्लिक करवा सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। महिलाएं इस दिन व्हाइट कुर्ता के साथ ऑरेंज दुपट्टा और ग्रीन पलाजो कैरी कर सकती हैं।

मेहंदी लगानी नहीं आती है, तो इन ट्रिक से घर बैठे सीखें मेहंदी लगाना- रक्षा बंधन पर लगाएं ट्रेंडी डिजाइनमेहंदी लगानी नहीं आती है, तो इन ट्रिक से घर बैठे सीखें मेहंदी लगाना- रक्षा बंधन पर लगाएं ट्रेंडी डिजाइन

नेल आर्ट

नेल आर्ट

ट्राईकलर कपड़े खरीदने का समय नहीं मिल पाता है, ऐसे में 15 अगस्त के दिन तिरंगा नेल आर्ट करवा सकती हैं। आप घर पर भी खुद नेल आर्ट कर सकती हैं। ग्रीन, ऑरेंज और व्हाइट कलर की नेल पेंट से आप अपने हाथों की उंगलियों में तिरंगा बना सकती हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर कराएं तिरंगा नेल आर्ट, ये है बेस्ट ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइनस्वतंत्रता दिवस पर कराएं तिरंगा नेल आर्ट, ये है बेस्ट ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन

चूड़ियां

चूड़ियां

15 अगस्त के लिए आपके पास तिरंगा कलर का आउटफिट नहीं है तो आप तिरंगा चूड़ियां बहनकर भी इस दिन को सेलिब्रेट कर सकती हैं। आप ऑरेज, ग्रीन और ऑफ व्हाइट चूड़ियों लेकर पहन सकती हैं। आप चूड़ियों को सिंपल व्हाइट टीशर्ट के साथ भी पहन सकती हैं।

तिरंगा कुल्फी बनाकर सेलिब्रेट करें स्वतंत्रता दिवस

स्लोगन टी शर्ट

स्लोगन टी शर्ट

स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ लोग अपने घर पर झंड़ा फहराते हैं। वहीं कुछ लोग इस दिन तिरंगे रंग के डिश बनाकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। वहीं आप टीशर्ट पहनकर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। 15 अगस्त को सेलिब्रेट करने के लिए मार्केट में व्हाइट स्लोगन टी शर्ट मिलती हैं। टीशर्ट पर मेरा भारत महान, जय हिंद जैसे स्लोगन लिखे होते है। स्वतंत्रता दिवस के दिन आप स्लोगन टी शर्ट पहन इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

बिग बॉस 15: शमिता शेट्टी का क्यूट लुक या दिव्या अग्रवाल का स्टनिंग अंदाज, जानें किसका फैशन सेंस है बेहतरबिग बॉस 15: शमिता शेट्टी का क्यूट लुक या दिव्या अग्रवाल का स्टनिंग अंदाज, जानें किसका फैशन सेंस है बेहतर

English summary

How To Celebrate Independence Day At Home In Hindi

How To Celebrate Independence Day At Home In Hindi, Celebrate Your Freedom Day In A Stylish And Trendy Way. Have A Look.
Story first published: Saturday, August 14, 2021, 14:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion