For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लोहड़ी के दिन खूबसूरत ट्रेडिशनल पंजाबी लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स

|

लोहड़ी का त्योहार उत्तर भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। पंजाब में लोहड़ी के त्योहार की अलग ही धूम देखने को मिलती है। पंजाब के अलावा लोहड़ी का त्योहार हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मनाया जाता है।

Lohri 2021

लोहड़ी के दिन महिलाएं खासकर लड़कियां खूबसूरत लुक के लिए नए लुक को अजमाती हैं। लोहड़ी वाले दिन लड़कियां ट्रेडिशनल पंजाबी लुक कैरी कर सकती हैं। अगर आप भी लोहड़ी के दिन पंजाबी लुक को कैरी करना चाहती है तो इन टिप्स को करें फॉलो।

ब्राइट कलर्स

ब्राइट कलर्स

लोहड़ी के दिन लाइट कलर के कपड़े पहनने के बदले ब्राइट कलर जैसे मैरुन, रेड, ऑरेंज और ग्रीन जैसे कलर ट्राई कर सकते हैं। परफेक्ट पंजाबी लुक के लिए आप पटियाला सूट पहन सकती हैं। पटियाला सूट से आपको ट्रेडिशनल लुक मिलेगा। पटियाला सूट के साथ लंबा कुर्ता कैरी ना करें।

शादी के बाद ज्वैलरी पहनने से महिलाओं को मिलते हैं ये फायदेशादी के बाद ज्वैलरी पहनने से महिलाओं को मिलते हैं ये फायदे

फुलकारी दुपट्टा

फुलकारी दुपट्टा

लोहड़ी के दिन अगर आप हैवी पटियाला सूट पहनने का सोच रही तो आप इसके साथ फुलकारी दुपट्टा जरुर कैरी करें। आप किसी भी कलर की प्लेन पटियाला सूट के साथ इंब्रायड्री वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

कैसे चुनें फेस शेप के मुताबिक बेस्ट माथा पट्टी, देखें लेटेस्ट डिजाइनकैसे चुनें फेस शेप के मुताबिक बेस्ट माथा पट्टी, देखें लेटेस्ट डिजाइन

परिन्दी

परिन्दी

लोहड़ी के दिन पटियाला सूट के साथ परिन्दी जरुर लगाएं। परांदा लगाने से आपको ट्रेडिशनल पंजाबी लुक मिलेगा। पंजाबी महिलाएं हेयर एक्सेसरी के रुप में परांदा का इस्तेमाल करती है। इसका इस्तेमाल चोटी को लंबी करने के लिए किया जाता है।

मांग टीका लगाकर दिवाली पर कैरी करें सबसे डिफरेंट लुक, ये रही जबरदस्त फैशन टिप्समांग टीका लगाकर दिवाली पर कैरी करें सबसे डिफरेंट लुक, ये रही जबरदस्त फैशन टिप्स

जूतियां

जूतियां

लोहड़ी पर ट्रेडिशनल पंजाबी लुक के लिए पटियाला सूट के साथ जूतियां जरुर कैरी करें। जूतियां पटियाला सूट और परांदा कैरी कर आपको परफेक्ट पंजाबी लुक मिलेगा।

हैवी झुमको से कानों में होने वाले दर्द को कम करने के लिए ट्राई करें ये टिप्सहैवी झुमको से कानों में होने वाले दर्द को कम करने के लिए ट्राई करें ये टिप्स

ज्वेलरी

ज्वेलरी

परफेक्ट पंजाबी लुकके लिए आप सूट के साथ झुमका कैरी कर सकती हैं। झुमका के साथ वह मांग टिका भी कैरी कर सकती हैं। बड़े मांग टिका में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी

करवा चौथ पर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए इस्तेमाल करें ये टिप्सकरवा चौथ पर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए इस्तेमाल करें ये टिप्स

English summary

How To Dressup Traditional Punjabi Suit On Lohri

Beautiful Punjabi Lohri Look, How To Dressup Traditional Punjabi Suit On Lohri. Have A Look.
Desktop Bottom Promotion