For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादी के बाद पहली हरतालिका तीज पर दिखें स्टाइलिश, लाल चूड़ा और बनारसी साड़ी में करें शाइन

|

शादी के बाद पहली हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होती है। हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव और गौरी की पूजा की जाती है। हरतालिका तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है। नई नवेली दुल्हन के लिए यह तीज काफी खास होता है, इस दिन नई नवेली दुल्हन सोलह श्रृंगार करती है।

Hartalika Teej

नई नवेली दुल्हन पर हर किसी की नजर होती है। ऐसे में महिलाएं परेशान रहती है कि वह पहले हरतालिका तीज पर क्या पहने कैसा मेकअप करें ताकि वह सबसे हटकर नजर आएं। चलिए जानते है कि शादी के बाद पहली हरतालिका तीज पर स्टाइलिश और खूबसूरत कैसे दिख सकती है।

ब्राइट कलर के कपड़े

ब्राइट कलर के कपड़े

नई नवेली दुल्हन को खूबसूरत और डिफरेंट दिखने के लिए ब्राइट कलर के कपड़े पहनने चाहिए। शादी के बाद पहले हरतालिका तीज पर दुल्हन को रेड कलर, पिंक कलर जैसे रंगों का चयन करना चाहिए। इस दिन महिलाओं को ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करना चाहिए। नई दुल्हन पर ट्रेडिशनल आउटफिट बेहद अच्छे लगते है। ट्रेडिशनल ड्रेस में जैसे साड़ी, लहंगा, शरारा सूट, अनारकली सूट और सलवार सूट कैरी कर सकती है।

स्टाइलिश और स्टनिंग लुक के लिए वार्डरोब में शामिल करें ये ट्रेंडी जींस, देखें लेटेस्ट कलेक्शनस्टाइलिश और स्टनिंग लुक के लिए वार्डरोब में शामिल करें ये ट्रेंडी जींस, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी

शादी के बाद पहली हरतालिका तीज पर नई दुल्हन बनारसी साड़ी कैरी करना पसंद करती है। वहीं इन दिनों बनारसी साड़ी काफी ट्रेंड में भी है। हर दुल्हन के पास बनारसी साड़ी जरुर होती है। हरतालिका तीज पर खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए आप बनारसी साड़ी पहन सकती है। लाल रंग की बनारसी साड़ी आपके लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकती है। रेड के अलावा आप पिंक कलर की बनारसी साड़ी भी पहन सकती हैं।

सीक्वेंस साड़ी के साथ पहनें सीक्वेंस ब्लाउज, देखें ट्रेंड़ी और स्टाइलिश डिजाइनसीक्वेंस साड़ी के साथ पहनें सीक्वेंस ब्लाउज, देखें ट्रेंड़ी और स्टाइलिश डिजाइन

ब्लाउज

ब्लाउज

साड़ी के साथ महिलाएं डिजाइनर और ट्रेडी ब्लाउज कैरी करना पसंद करती है। इन दिनों बनारसी साड़ी के साथ पतली स्लीव का ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप बनारसी साड़ी के साथ पलती स्लीव का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

सिंपल शिफॉन साड़ी को इस तरह बनाएं डिजाइनर साड़ी, जानें स्टाइलिंग टिप्ससिंपल शिफॉन साड़ी को इस तरह बनाएं डिजाइनर साड़ी, जानें स्टाइलिंग टिप्स

मेकअप

मेकअप

बनारसी साड़ी के साथ आप कई तरह का मेकअप कर सकती है। रेड बनारसी साड़ी के साथ आप ब्लैक स्मोकि आई मेकअप या फिर सिंपल आई मेकअप कैरी कर सकती है। अगर आप रेड बनारसी साड़ी पहन रही है तो आप लाइट आई मेकअप करें। मेकअप करने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ करके मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके बाद अपनी स्किन टोन का फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन लगाने के बाद आंखो पर गोल्डन कलर का आईशैडो लगाएं। आईशैडो लगाने के बाद काजल लगाएं। मस्कारा लगाकर अपना आई मेकअप कंप्लीट करें। इसके बाद गालों पर पिंक कलर का ब्लशर लगाएं। ब्लशर लगाने के बाद चीकबोन्स पर हाइलाइट लगाएं। हाइलाइट लगाने के बाद रेड या फिर पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं। रेड बिंदी लगाकर अपना मेकअप कंप्लीट करें।

गणेश चतुर्थी पर 10 मिनट में करें ल्यूमिनियस मेकअप, दिखेंगी सबसे खूबसूरतगणेश चतुर्थी पर 10 मिनट में करें ल्यूमिनियस मेकअप, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

ज्वैलरी

ज्वैलरी

बनारसी साड़ी के साथ इनदिनों चौकर ज्वैलरी काफी ट्रेंड में बनी हुई है। आप अपनी साड़ी से मैचिंग का चौकर ज्वैलरी कैरी कर सकते है। शादी के बाद पहले हरतालिका तीज पर आप चौकर ईयररिंग्स के साथ मांग टीका भी कैरी कर सकते है। रेड बनारसी साड़ी के साथ आप व्हाइट या फिर ग्रीन मोती चौकर नेकलेस पहन सकती है।

खूबसूरत लुक के लिए फेसकट के अनुसार पहने ऑक्सिडाइज्ड झुमके, जानें आपके फेस कट के लिए कौन सा झुमका है बेस्टखूबसूरत लुक के लिए फेसकट के अनुसार पहने ऑक्सिडाइज्ड झुमके, जानें आपके फेस कट के लिए कौन सा झुमका है बेस्ट

हेयरस्टाइल

हेयरस्टाइल

बनारसी साड़ी में महिलाएं अक्सर सेंटर पाटीशन करके बन बनाती है। बालों का सिंपल बन यानी जूड़ा बनाकर इसमें गजरा लगाएं। गजरा लगाने से जूड़ा बेहद खूबसूरत लगता है। बनारसी साड़ी के साथ आप कुछ नया ट्राई करना चाहती है तो आप मैसी बन हेयर स्टाइल बना सकती है। बीच का पाटीशन कर मैसी बन बनाएं। बन बनाने के बाद आप साइड में दो गुलाब का फूल भी लगा सकती है।

बहन रिया कपूर की शादी में सोनम कपूर ने पहनी रॉयल पायल, ये रहें पायल के ट्रेंडी डिजाइनबहन रिया कपूर की शादी में सोनम कपूर ने पहनी रॉयल पायल, ये रहें पायल के ट्रेंडी डिजाइन

English summary

How To Look Stylish And Beautiful In Banarasi Saree On First Hartalika Teej After Marriage

How To Look Stylish And Beautiful In Banarasi Saree On First Hartalika Teej Teej After Marriage. Have A Look.
Story first published: Tuesday, September 7, 2021, 13:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion