For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हैवी झुमको से कानों में होने वाले दर्द को कम करने के लिए ट्राई करें ये टिप्स

|

दिवाली के दिन महिलाएं ट्रेडीशनल ड्रेस पहनती हैं। आउटफिट चाहे कितना भी सिंपल हो उसके साथ महिलाएं हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। हैवी झुमके देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। लेकिन ज्यादा देर तक झुमके पहनने से महिलाओं के कान में दर्द होने लगाता है। कुछ महिलाओं के कान पक जाते हैं।

heavy earrings

ऐसे में महिलाएं हैवी झुमके पहनने से कतराती हैं। हैवी झुमके पहनने से आपके कानों में भी होता है दर्द तो आप इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रख कानों से दर्द से बच सकते हैं।

क्रीम या ऑयल लगाएं

क्रीम या ऑयल लगाएं

हैवी झुमके पहनने से पहले कानों पर क्रीम या ऑयल लगाएं इससे कानों की स्किन मुलायम हो जाएगी, झुमके पहनने से कानों में जलन और दर्द महसूस नहीं होगा। इस तरह आप अपने कानों में हैवी झुमके पहन सकती हैं।

करवा चौथ पर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए इस्तेमाल करें ये टिप्सकरवा चौथ पर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए इस्तेमाल करें ये टिप्स

लगातार फंक्शन में झुमके पहनने से बचें

लगातार फंक्शन में झुमके पहनने से बचें

फेस्टिव सीजन में दिवाली के बाद भाईदूज समेत कई त्योहार होते हैं वहीं शादी घर में कई फंक्शन होते है ऐसे में अगर आप सभी फंक्शन में हैवी झुमके पहनने से कान में बहुत दर्द होता है। दर्द से बचने के लिए आप दो फंक्शन में हैवी झुमके ना पहनें। एक फंक्शन में हल्के इयररिंग पहने ताकि आपके कानों को आराम मिल सकें।

दुर्गा पूजा पर एथनिक आउटफिट के साथ कैरी करें ये ट्रेंडी ईयररिंग्स, नवरात्र में पाएं खूबसूरत लुकदुर्गा पूजा पर एथनिक आउटफिट के साथ कैरी करें ये ट्रेंडी ईयररिंग्स, नवरात्र में पाएं खूबसूरत लुक

ज्यादा देर हैवी इयररिंग ना पहने

ज्यादा देर हैवी इयररिंग ना पहने

जरुरी नहीं की आप पूरे फंक्शन के टाइम हैवी झुमके पहने। फोटो क्लिक करवाने के बाद आप लाइट वेट इयरिंग पहन सकती है या फिर हैवी इयररिंग्स को उतार सकती हैं। इससे आपके कानों में ज्यादा दर्द नहीं होगा।

नवरात्रि के नौ दिन पहने अलग अलग रंग के मास्क, दुर्गा पूजा में है रंगों का महत्वनवरात्रि के नौ दिन पहने अलग अलग रंग के मास्क, दुर्गा पूजा में है रंगों का महत्व

हैवी इयररिंग्स के साथ चेन पहना

हैवी इयररिंग्स के साथ चेन पहना

हैवी इयररिंग्स के साथ आप सहारा पहन सकती हैं, झुमकों के भार को कम करने के आप चेन का यूज कर सकती हैं। इससे आपके कानों में दर्द नहीं होगा।

वेडिंग फुटवियर शॉपिंग करते समय इन बातों का ध्यान रखेंवेडिंग फुटवियर शॉपिंग करते समय इन बातों का ध्यान रखें

English summary

How to reduce pain of heavy earrings

Here We Are Talking About earrings, Try these tips to get rid of pain from heavy earrings. Read On
Story first published: Monday, November 9, 2020, 20:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion