For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नेट की साड़ी की इस तरह करें देखभाल, लंबे समय तक बनी रहेगी चमक

|

इंडियन आउटफिट में महिलाओं को साड़ी बहुत पसंद होती है। फेस्टिव सीजन हो, शादी हो, बर्थडे हो या फिर घर में पूजा हो महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए साड़ी पहनना पसंद करती हैं। समय के साथ साथ साड़ी में नए और ट्रेंडी डिजाइन देखने को मिलते है। हर महिला की वॉर्डरोब में नेट की साड़ी जरुर होती है।

Net Saree

महिलाएं स्टाइलिश लुक के लिए अक्सर नेट की साड़ी पहनती है। स्टाइलिश और ट्रेंडी नेट की साड़ी काफी महंगी आती है। अगर साड़ी की सही से देखभाल ना की जाए तो साड़ी जल्दी खराब हो सकती है। नेट की साड़ी को ध्यान से ना रखा जाए तो साड़ी फट सकती है। चलिए जानते है नेट की साड़ी को नया बनाने के लिए क्या किए जाए।

नेट की साड़ी को कैसे करें ड्रेप

नेट की साड़ी को कैसे करें ड्रेप

नेट की साड़ी की देखभाल के लिए सबसे पहले साड़ी को ड्रेप करना बहुत जरुरी होता है। नेट की साड़ी गलत तरीके से ड्रेप किया जाए तो साड़ी फट सकती है। नेट की साड़ी पहनते समय ज्यादा पिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि ज्यादा पिन का इस्तेमाल करने से साड़ी खराब हो सकती है। नेट की साड़ी का साथ सिंपल ज्वैलरी कैरी करें। नेट की साड़ी के साथ ऐसी ज्वैलरी, चूड़ी या हैंड एक्सेसरीज कैरी नहीं करना चाहिए जिससे आपकी साड़ी उसमें फस जाए और साड़ी फट जाए।

नेट की साड़ी को वॉश करने का सही तरीका

नेट की साड़ी को वॉश करने का सही तरीका

नेट की साड़ी की देखभाल के लिए साड़ी को सही से वॉश करना जरुरी होता है। नेट की साड़ी को कभी भी वॉशिंग मशीन में वॉश नहीं करना चाहिए। नेट की साड़ी को वॉश करते समय कभी भी हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से नेट हार्ड हो जाता है साथ ही साड़ी का कलर भी फेड हो जाता है। साड़ी को धोने के बाद कभी भी साड़ी को तेज धूप में नहीं सुखाना चाहिए। नेट की साड़ी को हवा में ही सुखाना चाहिए। तेज धूप में साड़ी सुखाने से कलर भी फेड हो जाता है। नेट की साड़ी को प्रेस की जरुरत नहीं होती है लेकिन अगर आप साड़ी को प्रेस करती है तो नेट की साड़ी पर कभी ज्यादा गर्म प्रेस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ज्यादा गर्म प्रेस करने से साड़ी जल सकती है। नेट की साड़ी पर सीधे प्रेस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नेट की साड़ी पर प्रेस करते समय कॉटन का इस्तेमाल करना चाहिए।

नेट की साड़ी को रखने का सही तरीका

नेट की साड़ी को रखने का सही तरीका

नेट की साड़ी में एक बार सिल्वट पड़ जाती है तो जल्दी से जाने का नाम नहीं लेती है। नेट की साड़ी को फोल्ड करके रखना चाहिए जिससे साड़ी में सिल्वट ना आ जाए। नेट की साड़ी को फोल्ड करते समय बटर पेपर या फिर न्यूजपेपर का इस्तेमाल करें। बटर पेपर और न्यूज पेपर का इस्तेमाल करने से साड़ी पर क्रीज या सिल्वर नहीं आती है। साड़ी को हैंगर में रखने के बदले साड़ी बैग में रखें।

English summary

How To Take Care Of Net Saree At Home In Hindi

Here We Are Talking About Fashion, How To Take Care Of Net Saree At Home In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion